
How To Soften Hair At Home in Hindi: गर्मियों में त्वचा के साथ-साथ बालों पर भी मौसम का बुरा असर पड़ता है। बाल ज्यादा रूखे हो जाते हैं। गरम मौसम के अलावा और भी कई कारण हैं, जो बालों को रूखा बनाते हैं। पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन न करने के कारण बाल रूखे हो सकते हैं। जो लोग हेल्दी डाइट का सेवन नहीं करते उनके बाल भी रूखे हो जाते हैं। प्रदूषण और धूल-मिट्टी के संपर्क में आने से बाल रूखे हो सकते हैं। केमिकल्स युक्त शैंपू या कंडीशनर के ज्यादा इस्तेमाल से भी बालों में रूखापन बढ़ जाता है। हेयर ड्रायर जैसी तमाम तरह की हेयर स्टाइलिंग मशीनों के लगातार प्रयोग से भी बाल रूखे नजर आते हैं। बालों का रूखापन दूर करने के लिए लोग पार्लर जाकर महंगे ट्रीटमेंट कराते हैं। ट्रीटमेंट का असर जब तक रहता है तब तक बाल मुलायम रहते हैं। लेकिन उसके बाद बाल फिर से रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं। पार्लर में समय, पैसा और ऊर्जा देने से अच्छा है आप घर पर ही आसान उपायों की मदद लें। इन उपायों को तैयार करना बेहद आसान है। घरेलू उपायों को अपनाने के लिए आपको जेब भी हल्की नहीं करनी पड़ेगी। आगे आपको बताएंगे बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के 5 आसान घरेलू उपाय।
1. सेब के सिरके से धोएं बाल- Use Apple Cider Vinegar For Hair
बालों को मुलायम बनाने के लिए शैंपू में सेब का सिरका मिलाकर लगाएं। फिर बालों को धो लें। सेब के सिरके के इस्तेमाल से पीएच लेवल संतुलित रहता है। शैंपू के साथ सेब का सिरका मिलाकर लगाएंगे, तो स्कैल्प की त्वचा ऑयली नहीं बनेगी। बालों को नमी मिलेगी और बाल मुलायम नजर आएंगे। एक और तरीके से सेब के सिरके का प्रयोग कर सकते हैं। शैंपू के बाद, आधा मग पानी में 2 ढक्कन के करीब सेब का सिरका मिलाएं। इस मिश्रण से बालों को धो लें। हफ्ते में 2 बार बालों पर सेब के सिरके का मिश्रण इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. बालों पर लगाएं प्याज का रस- Use Onion Juice For Hair
प्याज का रस बनाने के लिए 1 प्याज को मिक्सी में पीस लें। फिर मुलायम कपड़े पर पिसा हुआ प्याज अलग कर दें। प्याज के रस को दूसरी कटोरी में निचोड़कर इकट्ठा कर लें। प्याज के रस को स्कैल्प पर लगाकर मालिश करें। 15 मिनट बाद पानी और माइल्ड शैंपू से सिर धो लें। प्याज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स से बाल चमकदार और मुलायम बनते हैं। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल भी मौजूद होते हैं। इन गुणों की मदद से बालों में रूसी और फंगल इन्फेक्शन की समस्या भी दूर होती है।
इसे भी पढ़ें- स्कैल्प में होने वाली खुजली दूर कर सकता है पिपरमिंट, जानें इस्तेमाल के 5 तरीके
3. शैंपू से पहले बालों में लगाएं दही- Use Curd For Hair
पार्टी या बाहर जाने के लिए बालों को जल्दी संवारना है, तो दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। दही की मदद से भी बाल मुलायम बनते हैं। दही की मदद से बालों में चमक भी बढ़ती है। दही को हाथ में लेकर जड़ और बालों के टिप्स में लगा लें। बालों को दही लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर शैंपू करके बालों को धो लें। शैंपू के बाद बाल पहले से मुलायम नजर आएंगे। दही बालों के लिए प्राकृतिक कंडीशनर की तरह काम करता है।
4. बालों में ऑलिव ऑयल की चंपी करें- Use Olive Oil For Hair
बालों को चमकदार और मुलायम बनाने के लिए ऑलिव ऑयल की चंपी करें। ऑलिव ऑयल को जैतून तेल के नाम से भी जाना जाता है। बालों की लेंथ के मुताबिक तेल की मात्रा तय करें। थोड़ा सा तेल हाथ में लेकर, बालों की जड़ और टिप्स पर लगाएं। हाथों से मालिश करते हुए पूरे बालों पर तेल लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर बालों को शैंपू लगाकर धो लें। ऑलिव ऑयल में विटामिन ई होता है जिससे बालों को मुलायम बनाने में मदद मिलती है। कई लोग ऐसा मानते हैं कि बालों में तेल लगाकर कई घंटों के लिए छोड़ना जरूरी होता है पर ऐसा नहीं है। नहाने से 20 मिनट पहले भी आप बालों की चंपी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- चमकदार और मुलायम बाल चाहिए तो फॉलो करें ये 5 हेल्दी आदतें
5. अंडे के सफेद भाग से बनाएं हेयर मास्क- Egg White Hair Mask
कटोरी में एक अंडा फोड़कर सफेदी निकाल लें। अंडे के सफेद भाग में एलोवेरा जेल मिला लें। इस मिश्रण को बाल और स्कैल्प पर लगाकर छोड़ दें। मिश्रण जब सूख जाए, तो बालों को धो लें। अंडे का सफेद भाग, बालों के लिए हेयर मास्क की तरह काम करता है। अंडे का सफेद भाग, बालों में प्रोटीन की कमी दूर करता है। इस हेयर मास्क के इस्तेमाल के बाद बाल चमकदार, मुलायम और घने नजर आएंगे।
How To Make Hair Soft in Hindi: बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए अंडे का सफेद भाग, ऑलिव ऑयल, दही, प्याज का रस और सेब के सिरके का इस्तेमाल करें।