आमतौर पर मलद्वार में खुजली होने का कोई गंभीर समस्या नहीं माना जाता है। लेकिन, क्या गुदा में खुजली, जिसे प्रुरिटस एनी भी कहा जाता है। यह समस्या कई कारणों से हो सकती है, जैसे हाइजीन का ध्यान न रखना, अनहेल्दी चीजें खाना और मल त्याग की खराब आदतें भी इसमें शामिल हैं। हम जानते हैं कि अपनी बुरी आदतों में सुधार करके मलद्वार की खुजली से राहत पाई जा सकती है। लेकिन, आपको बता दें कि हर बार मलद्वार की खुजली को हल्के में लिया जाना सही नहीं है। क्योंकि कभी-कभी यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। इस लेख में हम नोएडा सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल में Sr. Consultant - Internal Medicine डॉ. प्रभात कुमार से जानेंगे कि किन-किन बीमारियों में मलद्वार में खुजली हो सकती है।
किन बीमारियों में होती है मलद्वार में खुजली?
स्किन से जुड़ी बीमारी
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ में प्रकाशित एक रिपोर्ट की मानें, "एक्जिमा, सोरायसिस, डर्माटाइटिस, ये कुछ ऐसी स्किन कंडीशंस हैं, जिनकी वजह से मलद्वार में खुजली की समस्या हो सकती है। असल में, ज्यादातर स्किन कंडीशन की वजह से स्किन में सूजन आ जाती है। इसका प्रभाव मलद्वार पर भी पड़ता है। प्रभावित हिस्से में सूजन और इचिंग बढ़ जाती है। वहीं, अगर किसी स्किन में फंगल इंफेक्शन हो जाए, तो भी मलद्वार में खुजली की समस्या हो सकती है।"
इसे भी पढ़ें: मलद्वार (गुदा) की खुजली से राहत कैसे पाएं? डॉक्टर से जानें
इंफेक्शन होने पर
अगर किसी को एसटीआई यानी सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन है या पिनवॉर्म है, तो इस स्थिति में भी व्यक्ति को मलद्वार में खुजली हो सकती है। खासकर, एसटीआई की बात करें, तो इसमें गोनोरिया, क्लैमाइडिया, हर्पीस होने पर मरीज की स्किन प्रभावित होती है, जिससे त्वचा में जलन, दर्द और खुजली की समस्या हो सकती है। इसलिए, अगर किसी को मलद्वार में खुजली के साथ-साथ एसटीआई के अन्य लक्षण भी दिखे, तो उसकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए। ध्यान रखें कि इस स्थिति में यौन संबंध बनाना भी सही नहीं होता है।
बवासीर के कारण
बवासीर भी मलद्वार में खुजली का एक कारण होता है। बवासीर होने की वजह से मलद्वार में सूजन हो जाती है और म्यूकस भी लीक होने लगता है। ऐसा फ्रिक्शन के कारण होता है। विशेषज्ञों की मानें, तो बवासीर की वजह से मलद्वार से म्यूकस लीकेज होने के कारण प्रभावित हिस्से में नमी बनी रहती है। फ्रिक्शन की वजह त्वचा छिल जाती है, जिसमें जलन और खुजली होने लगती है।
इसे भी पढ़ें: मलद्वार में जलन के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और इलाज
डायबिटीज भी है वजह
डायबिटीज का मतलब है कि बॉडी में ब्लड शुगर का स्तर संतुलित न होना। डायबिटीज में ब्लड शुगर का स्तर कम या ज्यादा हो सकता है। दोनों ही स्थितियां सही नहीं होती है। वैसे भी यह जगजाहिर है कि डायबिटीज की वजह से स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम होने का जोखिम काफी ज्याद होता है। इसका नेगेटिव असर मलद्वार में भी दिखता है। असल में, असंतुलित ब्लड शुगर की वजह से बैक्टीरिया और यीस्ट आसानी से पनपने लगते हैं। ये इंफेक्शन का कारण बनते हैं।
इसे भी पढ़ें: बवासीर ही नहीं बल्कि इन 5 गंभीर बीमारियों में भी शौच करने पर आता है खून, जरूर जानिए
निष्कर्ष
एक नजर में भले ही मलद्वार में खुजली होना कोई गंभीर बीमारी न लगे। इसके बावजूद, अगर आपको लंबे समय से यह समस्या है, तो इसकी अनदेखी करना सही नहीं है। आपको मलद्वार में खुजल क्यों हो रही है, इसका कारण जानें और इसके बाद जरूरी ट्रीटमेंट करवाएं। इसके अलावा, अपनी लाइफस्टाइल में हेल्दी आदतों को अपनाकर आप मलद्वार में खुजली की समस्या से राहत पा सकते हैं।
All Image Credit: Freepik