मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। इन दिनों दिलजीत दोसांझ कश्मीर की वादियों में घूम रहे हैं और वहां की खूबसूरती का लुत्फ उठा रहे हैं। अपने बिजी शेड्यूल के बीच दिलजीत दोसांझ कश्मीर (Diljit Dosanjh Kashmir) में छुट्टी माना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारे वीडियो और फोटो शेयर की है। कश्मीर घूमने गए और वहां का मशहूर कश्मीरी कहवा (Kashmiri Kahwa) न पिएं, तो कश्मीर जाना अधूरा होता है। ऐसे में दिलजीत ने भी कश्मीर के डल लेक में घूमते हुए कश्मीरी कहवा का लुत्फ उठाते हुए दिखें।
कश्मीरी कहवा पीते हुए शेयर किया दिलजीत दोसांझ
गायक दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में दिलजीत जल जील में नाव पर सवारी का आनंद लेते हुए कश्मीरी कहवा पीते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में दिलजीत ने लिखा, "डल झील स्टार मुस्ताक भाई का कहवा और अदनान भाई का रबाब।" इस वीडियो में दिलजीत नाव में बैठकर लोगों से बातचीत करते हुए और वादियों का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि कश्मीर कहवा सेहत के लिए काफी फायदेमंद (Kashmiri Kahwa Benefits) माना जाता है और यह पीने में भी काफी टेस्टी होता है।
इसे भी पढ़ें: Kahwa Tea Benefits: सर्दियों में जरूर पिएं कश्मीर की फेमस कहवा टी, शरीर को मिलेंगे कई फायदे
टॉप स्टोरीज़
View this post on Instagram
कश्मीरी कहवा पीने के फायदे
डाइटिशियन गीतांजलि सिंह (M.sc Food and Nutrition) के अनुसार, कश्मीरी कहवा गुलाब की पंखुड़ियों, इलायची, लौंग, केसर, शहद, बादाम, पिस्ता, दालतृचीनी और हरी चाय की पत्तियों को मिलाकर तैयार किया जाता है। ये चाय काफी स्वादिष्ट तो होती ही है, साथ में सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। इस चाय को पीने के फायदे ये हैं-
- कश्मीरी कहवा आपके शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद कर सकता है।
- हरी चाय की पत्तियों और मसालों से तैयार ये कहवा आपके पाचन तंत्र को बेहतर रखने और ब्लोटिंग की समस्या से राहत दिलाने में मदद कर सकता है।
- कश्मीरी कहवा तनाव को कम करने और चिंता से राहत दिलाने में आपकी मदद कर सकता है।
- इस कहवा में मौजूद तत्व आपके शरीर में एनर्जी लेवल बढ़ाने में मदद करते हैं।
- कश्मीरी कहवा में मौजूद सामग्रियां आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं।
- कश्मीरी कहवा सिरदर्द की समस्या को भी कम करने में फायदेमंद माना जाता है।