Doctor Verified

हाथों से जुड़ी ये 5 समस्याएं हो सकती हैं गंभीर बीमारियों का संकेत, जानें डॉक्टर से

हाथों से जुड़ी कुछ समस्याएं बीमारियों से जुड़ी भी होती हैं। जानें ये कौन-सी समस्याएं हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
हाथों से जुड़ी ये 5 समस्याएं हो सकती हैं गंभीर बीमारियों का संकेत, जानें डॉक्टर से


Hand Conditions: शरीर में कोई भी समस्या होने पर लक्षण बाहरी रूप से नजर आने लगते हैं। लेकिन कई समस्याओं के लक्षणों को पहचानना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में शरीर के हिस्सों में समस्याएं होना शुरू हो जाती हैं। इसी तरह हाथों से जुड़ी कुछ समस्याएं भी बीमारियों का संकेत का संकेत होती हैं। अगर आपको काफी समय से हाथों से जुड़ी समस्याएं होने लगी हैं, तो आपको इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए हमने बात कि फरीदाबाद में स्थित अमृता हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉ धर्मेन्द्र कुमार से। आइये लेख में एक्सपर्ट से जानें इन समस्याओं के बारे में।

01 - 2025-01-18T101355.870

हाथों से जुड़ी ये समस्याएं हो सकती हैं बीमारियों का संकेत- Hand Conditions Related To Health Problems

ड्राई स्किन- Dry skin

अगर आपके हाथों की स्किन भी ओवरड्राई हो जाती है। साथ ही, इसके कारण त्वचा पपड़ीदार हो जाती है, तो इसे नजरअंदाज न करें। यह समस्या हाइपरथायराइडिज्म या पोषक तत्वों की कमी के कारण हो सकती है। ऐसे में शरीर में विटामिन ए और कई जरूरी फैटी एसिड की कमी हो जाती है।

हाथों के नाखून पीले होना- Pale Nails

अगर आपको हाथों के नाखूनों का रंग पीला होने लगा है, तो यह एनीमिया का संकेत हो सकता है। ऐसे में शरीर में आयरन और विटामिन बी12 की कमी हो सकती है। अगर नाखून पीले और मोटे हैं, तो यह फंगल इंफेक्शन का संकेत भी है।

इसे भी पढ़ें- हाथ की हड्डी बढ़ने (बोन स्पर्स) के क्या कारण हो सकते हैं? जानें डॉक्टर से

उंगलियां सूजना- Swollen Fingers

अगर आपकी उंगलियों में भी अकड़न के साथ सूजन हो रही है, तो ये रुमेटीइड आर्थराइटिस जैसी इंफ्लेमेटरी कंडीशन के कारण हो सकता है। ये समस्या कई बार सर्दियों में ज्यादा परेशान करती हैं। हाथों में सूजन किडनी और दिल से जुड़ी बीमारियों का संकेत भी हो सकती है।

उंगलियां मुलायम पड़ना- Clubbing of Fingertips

अगर आपकी फिंगर टिप मुलायम पड़ जाती है और नाखून उन पर आराम से मुड़ जाते हैं, तो ये क्रोनिक डिजीज का संकेत हो सकता है। यह पल्मोनरी फ़ाइब्रोसिस, फेफड़े के कैंसर, या हार्ट कंडीशन का संकेत हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- हाथों और पैरों की उंगलियों का बदलता रंग हो सकता है Raynaud's Syndrome का संकेत, जानें क्या है यह स्थिति

हाथ कांपना- Shaking Hands

अगर आपके हाथ भी अपने आप कांपने लगते हैं, तो इस संकेत को नजरअंदाज न करें। हाथों का कांपना स्ट्रेस और थकावट के अलावा न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का संकेत हा सकता है। ये पार्किंसंस रोग या हाइपरथायरायडिज्म के कारण भी हो सकता है।

अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण नजर आ रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें।

Read Next

क्या फूड डिलीवरी में इस्तेमाल होने वाले काले प्‍लास्‍ट‍िक कंटेनर कैंसर का कारण बन सकते हैं? डॉक्‍टर से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version