Why Are My Fingertips Blackening: इंसान के शरीर में किसी भी तरह की समस्या पनप रही होती है, तो उसकी बॉडी कई तरह के संकेत देने लगती है। यही कारण है कि डॉक्टर सभी को अपनी बॉडी का अच्छी तरह से ख्याल रखने और हर छोटी-बड़ी एक्टिविटी पर ध्यान देने की सलाह देते हैं। इस तरह व्यक्ति खुद को किसी तरह की गंभीर समस्या से बचाने की कोशिश कर सकता है। बता दें कि बॉडी का लगभग हर अंग किसी न किसी तरह शरीर में पनपने वाली बीमारी को लेकर संकेत देते ही हैं। यही कारण है कि आज के इस आर्टिकल में हम उंगलियों में दिखने वाले एक बहुत ही आम संकेत के बारे में विस्तार से जानेंगे। कई लोगों की उंगलियों के सिरे काले, नीले या गहरे नीले दिखने लगते हैं। अक्सर लोग इस स्थिति को आम समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह शरीर में पनप रही किसी समस्या के कारण भी हो सकता है? अगर नहीं, तो आइए इस सवाल का जवाब डॉ. यश गुलाटी, सीनियर कंसल्टेंट, जॉइंट रिप्लेसमेंट, स्पोर्ट्स एंड ऑर्थोपेडिक सर्जरी, इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स (Dr. Yash Gulati, Sr Consultant, Joint Replacement, Sports and Orthopedic Surgery, Indraprastha Apollo Hospitals) से जान लेते हैं।
किस कारण से उंगलियों के सिरे काले दिखते हैं?- For What Reasons Can Fingers Become Black
उंगलियों के सिरे काले पड़ने की स्थिति को मेडिकल भाषा में सायनोसिस के नाम से जाना जाता है। यह हाथ-पैरों में ब्लड फ्लो और ऑक्सीजन की कमी का संकेत हो सकता है। इसके अलावा, यह थिति ठंड के संपर्क, तनाव या विभिन्न अंदरूनी चिकित्सा स्थितियों के कारण भी हो सकती है। आइए जानते हैं कि किन समस्याओं के कारण लोगों के हाथों की उंगलियों के सिरे काले होते जा रहे हैं:
टॉप स्टोरीज़
रेनॉड का घटना- Raynaud's Phenomenon
रेनॉड की बीमारी एक दुर्लभ ब्लड वेसल्स डिसऑर्डर है, जो ठंड लगने या तनावग्रस्त होने पर बढ़ता है। ऐसे में स्किन को खून की आपूर्ति करने वाली छोटी वेसल्स संकीर्ण हो जाती हैं। इससे प्रभावित क्षेत्र नीला या सफेद दिखने लगता है। बता दें कि ब्लड फ्लो वापस लौटने पर आपकी स्किन लाल दिखाई दे सकती है। इस स्थिति में उंगलियों के सिरों का रंग बदल सकता है।
बर्जर की बीमारी- Buerger's Disease
बर्जर रोग को थ्रोम्बो अंगोइटिस ऑब्लिट्रेंस भी कह सकते हैं। यह स्थिति तब उत्पन्न होती है, जब कोई चीज आपके हाथों और पैरों में ब्लड वेसल्स को ब्लॉक कर देती है। ऐसे में ब्लड वेसल्स में सूजन आ जाती है। दरअसल, बर्जर रोग से पीड़ित लोगों की उंगलियां या पैर की उंगलियां अक्सर नीली, लाल या काली दिखाई देती हैं। इसके अलावा, ये छूने पर पीली और ठंडी भी महसूस होती हैं।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए सुबह उठते ही करें ये 5 काम
वास्कुलिटिस- Vasculitis
वास्कुलिटिस की स्थिति में आपका इम्यून सिस्टम आपकी ब्लड वेसल्स पर हमला करने का कारण बनता है। इस वजह से सूजन धीरे-धीरे बढ़ जाती है और आपकी ब्लड वेसल्स की दीवारों को कमजोर कर देती है। यह स्थिति आपके पैरों और हाथों में ब्लड के फ्लो बाधित कर सकती है। इससे उंगलियां और पैर की उंगलियां काली पड़ सकती हैं।
स्क्लेरोडर्मा- Scleroderma
बता दें कि स्क्लेरोडर्मा भी एक ऑटोइम्यून बीमारी है। इसकी वजह से स्किन में रेशेदार टिशूज बनने लगते हैं। यह आपकी छोटी आर्टरीज को नुकसान पहुंचाता है, जिससे ब्लड की आपूर्ति खराब हो जाती है। स्क्लेरोडर्मा शरीर के कई अंगों को प्रभावित करता है, जिससे कई प्रकार के लक्षण उत्पन्न होते हैं। उदाहरण के लिए, स्क्लेरोडर्मा से पीड़ित लोग ठंडे वातावरण में अपनी उंगलियों को नीला या सफेद होते हुए देख सकते हैं। इस स्थिति में उंगलियां काली भी दिख सकती हैं।
अन्य स्वास्थ्य स्थितियां- Other Health Conditions
कई अन्य चिकित्सीय स्थितियों में भी उंगलियों के सिरे काले हो सकते हैं। ऐसे में आप ठंडे मौसम, ब्लड प्रेशर, हाइपोथर्मिया, हृदय गति रुकना या डीप वेन थ्रोम्बोसिस जैसी स्थितियों को भी कारण मान सकते हैं। यह ब्लड फ्लो में कमी और सायनोसिस का कारण बन सकती है। ऐसे में उंगलियां काली हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या सेंसिटिव स्किन पर फिटकरी लगाना सही होता है? जान लें एक्सपर्ट से
कुल मिलाकर, इन स्थितियों के चलते व्यक्ति की उंगलियों के सिरे काले नजर आ सकते हैं। अगर आपको इस तरह का कालापन नजर आ रहा है, तो हो सकता है कि आपके शरीर में ऊपर बताई कोई परेशानी पनप रही हो। इनसे बचाव के लिए आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। आप खुद की कोई भी दवाई खाने से बचें। ऐसे में किसी अनुभवी डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
FAQ
कौन-सी बीमारी उंगलियों को काला कर देती है?
बता दें कि स्किन का काला पड़ना डायबिटीज की शुरुआत का संकेत हो सकता है। आसान शब्दों में समझें, तो स्किन का काला पड़ना डायबिटीज या प्रीडायबिटीज का लक्षण हो सकता है। आपको अपनी उंगली में दिखने वाले संकेतों पर ध्यान देना चाहिए।किस विटामिन की कमी से उंगलियां काली पड़ती हैं?
विटामिन-बी12 और डी की कमी से उंगलियों का रंग काला पड़ सकता है। इसके बाद भी आपको बिना डॉक्टर की सलाह के सप्लीमेंट्स का सेवन नहीं करना चाहिए। आपको अपनी डाइट में कोई भी बदलाव करने से पहले डॉक्टर या न्यूट्रिशनिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।आप काली उंगली का इलाज कैसे कर सकते हैं?
काली उंगलियों का इलाज करने के लिए आप एक बार में 10 से 20 मिनट के लिए उंगली पर बर्फ या ठंडा पैक रखें। ध्यान रखें कि बर्फ और अपनी स्किन के बीच एक पतला कपड़ा जरूर रखें। आपको अपने हाथ को अपने दिल के लेवल से ऊपर रखने की कोशिश करनी चाहिए।