Doctor Verified

यूटीआई, ब्लैडर और यीस्ट इंफेक्शन में क्या अंतर होता है? जानें डॉक्टर से

UTI Bladder And Yeast Infection Differences: यूटीआई, ब्लैडर इन्फेक्शन और यीस्ट इन्फेक्शन के लक्षण लगभग एक जैसे ही होते हैं, जानें इनमें अंतर।
  • SHARE
  • FOLLOW
यूटीआई, ब्लैडर और यीस्ट इंफेक्शन में क्या अंतर होता है? जानें डॉक्टर से


UTI Bladder And Yeast Infection Differences: साफ-सफाई या हाइजीन की कमी, खराब जीवनशैली और स्वास्थ्य से जुड़े कारणों से महिलाओं में कई तरह के इन्फेक्शन का खतरा रहता है। आमतौर महिलाओं में वजाइनल इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है। इस तरह की समस्याओं के प्रति जागरूकता और जानकारी की कमी से महिलाएं इन्हें समझ नहीं पाती हैं। जिसकी वजह से आगे चलकर गंभीर समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। महिलाओं में यूटीआई (Urinary Tract Infection), ब्लैडर इन्फेक्शन और यीस्ट इन्फेक्शन जैसी परेशानियां आम हैं। इन परेशानियों के लक्षण भी लगभग एक जैसे दिखते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से समझते हैं, यूटीआई, ब्लैडर इन्फेक्शन और यीस्ट इन्फेक्शन में अंतर और इनसे बचाव के टिप्स।

यूटीआई, ब्लैडर और यीस्ट इंफेक्शन में अंतर- UTI Bladder And Yeast Infection Differences in Hindi

यूटीआई, ब्लैडर इन्फेक्शन और यीस्ट इन्फेक्शन महिलाओं में होने वाले कॉमन वजाइनल इन्फेक्शन होते हैं। समय रहते इनकी पहचान करने और सही कदम उठाने से आप गंभीर रूप से इनके चपेट में आने से बच सकते हैं। स्टार मैटरनिटी हॉस्पिटल की सीनियर स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ विजय लक्ष्मी कहती हैं, "एक जैसे लक्षण दिखने की वजह से यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI), ब्लैडर इन्फेक्शन और यीस्ट इंफेक्शन में अंतर पहचान में नहीं आते हैं। इसकी वजह से अक्सर महिलाएं इन समस्याओं को नजरअंदाज करने लग जाती हैं। प्राइवेट पार्ट्स में होने वाले ये इन्फेक्शन बहुत गंभीर होते हैं।"

UTI Bladder And Yeast Infection Differences

इसे भी पढ़ें: Vulvodynia: वजाइना में दर्द और खुजली की समस्या, जिसे महिलाएं अक्सर समझ लेती हैं कैंसर, जानें इसके बारे में

यूटीआई, ब्लैडर इन्फेक्शन और यीस्ट इन्फेक्शन में ये अंतर होते हैं-

यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (Urinary Tract Infection)

यूटीआई एक तरह का इन्फेक्शन है, जो यूरिनरी ट्रैक्ट के किसी भी हिस्से में हो सकता है। ये इन्फेक्शन आपकी किडनी, ब्लैडर और यूरेथ्रा में होते हैं। यूटीआई आमतौर पर बैक्टीरिया या वायरस के संपर्क में आने से होता है। यूटीआई में दिखने वाले लक्षण इस तरह से हैं-

  • पेशाब में जलन या दर्द
  • पेशाब के साथ खून का आना
  • बार-बार पेशाब लगना
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द
  • पेशाब में बदबू
  • कमर या पेट में दर्द
  • बुखार और ठंड लगना

यीस्ट इंफेक्शन (Yeast Infection)

कैंडीडा नामक कवक की वजह से होने वाले संक्रमण को यीस्ट इन्फेक्शन के नाम से जाना जाता है। यीस्ट इन्फेक्शन आमतौर पर प्राइवेट पार्ट्स में होता है। इसकी वजह से वजाइन और इसके आसपास के अंग प्रभावित होते हैं। यीस्ट इन्फेक्शन के लक्षण कुछ इस तरह से होते हैं-

  • योनि में जलन या खुजली
  • सफेद रंग का डिस्चार्ज
  • योनि के आसपास सूजन या लालिमा
  • पेशाब के साथ दर्द या जलन

ब्लैडर इन्फेक्शन (Bladder Infection)

ब्लैडर शरीर के यूरिनरी ट्रैक्ट का हिस्सा होता है। ब्लैडर में होने वाले इन्फेक्शन को अक्सर लोग यूटीआई समझ लेते हैं, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यूटीआई यूरिनरी ट्रैक्ट में होने वाला इन्फेक्शन है, जबकि ब्लैडर इन्फेक्शन सिर्फ ब्लैडर को ही प्रभवाइट करता है। ब्लैडर इन्फेक्शन होने पर ये लक्षण दिखाई देते हैं-

  • पेशाब में जलन और दर्द
  • बार-बार पेशाब आना
  • पेट और कमर में दर्द
  • रात के समय में ज्यादा पेशाब आना

ब्लैडर इन्फेक्शन, यूटीआई और यीस्ट इन्फेक्शन का खतरा आमतौर पर महिलाओं में ज्यादा रहता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ये समस्याएं पुरुषों में नहीं हो सकती हैं। यीस्ट इन्फेक्शन, यूटीआई और ब्लैडर इन्फेक्शन पुरुषों को भी प्रभावित कर सकती हैं। इन समस्याओं के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेकर उचित इलाज लेना चाहिए। इन परेशानियों को नजरअंदाज करने से कई गंभीर समस्याओं का खतरा रहता है।

(Image Courtesy: freepik.com)

Read Next

बिना पीरियड्स के ब्लड क्लॉट क्यों आते हैं? डॉक्टर से जानें 5 कारण

Disclaimer