Doctor Verified

किडनी सिस्ट और किडनी ट्यूमर में क्या अंतर होता है? जानें इनके लक्षण और कारण

किडनी सिस्ट और किडनी ट्यूमर अलग-अलग होते हैं। आइए, जानते हैं इनके लक्षण और कारण के बारे में-
  • SHARE
  • FOLLOW
किडनी सिस्ट और किडनी ट्यूमर में क्या अंतर होता है? जानें इनके लक्षण और कारण


Kidney Cyst and Kidney Tumor in Hindi: किडनी हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। इसका मुख्य कार्य रक्त को फिल्टर करना होता है। किडनी छोटे आकार के पदार्थों को आसानी से फिल्टर करके पेशाब के माध्यम से बाहर निकाल देता है। खराब खान-पान और लाइफस्टाइल की वजह से अक्सर लोगों को किडनी से जुड़े रोगों का सामना करना पड़ रहा है। किडनी में पथरी होना बेहद आम है। लेकिन कुछ लोगों को किडनी सिस्ट और किडनी ट्यूमर जैसे गंभीर रोगों से भी जूझना पड़ता है। आइए, फैमिली फिजिशियन ऑफ इंडिया, नोएडा के जनरल फिजिशियन डॉ. रमन कुमार  जानते हैं किडनी सिस्ट और किडनी ट्यूमर में अंतर-

किडनी सिस्ट और ट्यूमर में अंतर- Difference Between Kidney Cyst and Kidney Tumor in Hindi

किडनी सिस्ट क्या है?- What is Kidney Cyst in Hindi

किडनी में सिस्ट यानी गांठ, पानी या तरल पदार्थ से भरी एक थैली होती है, जो किडनी में उभर जाती है। सिस्ट का आकार अलग-अलग साइज का हो सकता है। किडनी सिस्ट का पता सीटी स्कैन या अल्ट्रासाउंड के माध्यम से लगाया जाता है। अगर किडनी में एक या दो सिस्ट होते हैं, तो इसका इलाज आसान हो सकता है। हालांकि, ज्यादा सिस्ट होने पर आपको सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। 

किडनी में सिस्ट होने के लक्षण-  Kidney Cyst Symptoms in Hindi

किडनी सिस्ट होने पर शुरुआत में कोई लक्षण नजर नहीं आता है, लेकिन जब सिस्ट का आकार बड़ा हो जाता है तो इस स्थिति में  लक्षणों का अनुभव हो सकता है।

  • किडनी में सिस्ट होने पर पेट में सूजन हो सकता है।
  • ऐसा होने पर बार-बार पेशाब आ सकता है।
  • इस स्थिति में पेशाब के रंग में भी बदलाव हो सकता है। 
  • किडनी में सिस्ट होने पर बुखार आ सकता है। 
  • पीठ के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है।
  • इस स्थिति में पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द हो सकता है।
kidney

किडनी सिस्ट के कारण- Kidney Cyst Causes in Hindi

किडनी सिस्ट होने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। इनमें शामिल हैं-

आपको बता दें कि किडनी में अनगिनत नलिकाएं होती हैं, जो पेशाब या मूत्र को इकट्ठा करती हैं। अगर इन नलिकाओं में रुकावट आती है, तो इससे उसमें सूजन आ सकती है और तरल पदार्थ भर सकता है। ये तरल पदार्थ सिस्ट बन जाते हैं। इसके अलावा, पॉलीसिस्टक किडनी रोग और उम्र बढ़ने के साथ भी किडनी में सिस्ट बन सकते हैं। 

किडनी ट्यूमर क्या है?- What is Kidney Tumor in Hindi

जब किडनी में ट्यूमर बनते हैं, तो इसे किडनी ट्यूमर कहा जाता है। ये ट्यूमर कैंसर बन सकते हैं। किडनी में ट्यूमर होने के कई कारण हो सकते हैं। किडनी ट्यूमर के लक्षण नजर आने पर इलाज बहुत जरूरी होता है। नजरअंदाज करने पर किडनी पूरी तरह से खराब हो सकती है।

किडनी ट्यूमर के लक्षण- Kidney Tumor Symptoms in Hindi

कई लोगों को किडनी ट्यूमर का कोई लक्षण अनुभव नहीं होता है। हालांकि, किडनी ट्यूमर के लक्षणों में शामिल हैं-

  • पेशाब में खून निकलना
  • पीठ के निचले हिस्से में दर्द होना
  • भूख न लगना
  • वजन कम होना
  • बुखार या कमजोरी महसूस होना
  • कूल्हों के बीच में दर्द होना
  • पसलियों में दर्द होना
  • एनीमिया या खून की कमी

किडनी ट्यूमर के कारण- Kidney Tumor Causes in Hindi

किडनी ट्यूमर या किडनी का कैंसर कई कारणों से हो सकता है। इसमें शामिल हैं-

  • तंबाकू उत्पादों का सेवन करना
  • अगर कोई व्यक्ति ज्यादा शराब का सेवन करता है, तो किडनी प्रभावित हो सकती है।
  • मोटापा या पारिवारिक इतिहास के कारण भी किडनी ट्यूमर हो सकता है।

अगर आपको भी किडनी सिस्ट या किडनी ट्यूमर के लक्षण दिखे तो इन्हें नजरअंदाज न करें। इस स्थिति में आपको डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करना चाहिए।

Read Next

Serum Sickness: सीरम सिकनेस होने पर नजर आते हैं रैशेज और बुखार जैसे लक्षण, जानें इसका कारण और इलाज

Disclaimer