Serum Sickness Meaning in Hindi: सीरम सिकनेस एक रेयर रिएक्शन है जो कुछ दवाएं या ड्रग्स के सेवन के कारण होता है। यह रिएक्शन, उन दवाओं के कारण होता है जिसमें नॉन-ह्रयूमन प्रोटीन्स पाए जाते हैं। यानी ऐसे प्रोटीन्स जो जानवरों से मिले हैं। कई बार बीमारियों का इलाज नॉन-ह्रयूमन प्रोटीन से किया जाता है। लेकिन हमारा शरीर उसे स्वीकार नहीं करता और रिएक्ट करता है। हमारा इम्यून सिस्टम एकदम वैसे ही रिएक्ट करता है जैसे वह एलर्जी हो जाने पर रिएक्ट करता है। सीरम सिकनेस की समस्या 1 से 2 हफ्ते तक रह सकती है। इस लेख में हम जानेंगे सीरम सिकनेस के लक्षण, कारण और इलाज। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
सीरम सिकनेस के लक्षण- Serum Sickness Symptoms
सीरम सिकनेस के लक्षण इस प्रकार हैं-
- लिम्फ नोड्स में सूजन आना
- अर्थराइटिस की समस्या
- बुखार आना
- रैशेज होना
- खुजली महसूस होना
- ठंडक लगना
सीरम सिकनेस के कारण- Causes of Serum Sickness
- कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के लिए इम्यून-मॉड्यूलेटिंग एजेंट्स का प्रयोग किया जाता है। इन दवाओं के रिएक्शन से सीरम सिकनेस की समस्या हो सकती है।
- रेबीज जैसी बीमारियों की वैक्सीन में नॉन-ह्रयूमन प्रोटीन होते हैं जिससे रिएक्शन हो सकता है और सीरम सिकनेस की समस्या हो सकती है।
- रूमेटाइड अर्थराइटिस जैसी बीमारियों के लिए मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थेरेपी दी जाती है जिसके रिएक्शन से सीरम सिकनेस हो सकती है।
- सांस काटने के कारण एंटीवेनम इंजेक्शन लगाने की जरूरत पड़ती है जिसके कारण सीरम सिकनेस की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- सर्दी में ऊनी कपड़े से हो रही है एलर्जी और खुजली? जानें बचाव के आसान टिप्स
सीरम सिकनेस का इलाज- Treatment For Serum Sickness
सीरम सिकनेस की जांच करने के लिए डॉक्टर मेडिकल हिस्ट्री की जांच करते हैं। स्किन पर रैशेज होने पर बायोप्सी की जाती है। जांच के लिए डॉक्टर यूरिन और ब्लड सैंपल कलेक्ट करते हैं। सीरम सिकनेस का इलाज करने के लिए सबसे पहले डॉक्टर वह दवा बंद करने की सलाह देते हैं जिसे खाकर एलर्जी हुई है। जिस दवा से हुई है, उसे बंद कर देने के बाद, कुछ हफ्तों में एलर्जी ठीक हो जाती है। अगर सीरम सिकनेस ठीक नहीं होती है, तो डॉक्टर दवा खाने की सलाह देते हैं। दवा खाने से रैशेज और बुखार जैसे लक्षण दूर होते हैं। ज्यादातर मामलों में, सीरम सिकनेस के लक्षण 7 से 10 दिनों में ये लक्षण ठीक हो जाते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।