-1763972449055.webp)
बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। बता दें कि धर्मेंद्र लंबे समय से काफी बीमार चल रहे थे। हालही में उन्हें सांस की समस्या होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण मुंबई के Breach Candy Hospital में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। इसके बाद उनकी हालत में सुधार होने पर उन्हें घर भेज दिया गया था। लेकिन, सोमवार को उनकी तबीयत फिर बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी निधन की सूचना सामने आई है। धर्मेंद्र आज के युवा पीढ़ी के लिए न सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर थे, बल्कि प्रेरणा का स्रोत भी रहे हैं। आज की युवा पीढ़ी में भी वे ही-मैन के रूप में और अपने कई किरदारों से सैकड़ों दिलों पर राज कर रहे हैं। 'ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर' डायलॉग सुनते ही बच्चे-बच्चे के सामने आज भी धर्मेंद्र का चेहरा आता है। ऐसे में धर्मेंद्र का निधन न सिर्फ बॉलीवुड वालों के लिए बल्कि हर भारतीय के लिए एक दर्दभरा है, जिन्होंने आज आज एक और दिग्गज कलाकार को खो दिया है।
इस पेज पर:-
करण जौहर ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
भारतीय फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके धर्मेंद्र के निधन की जानकारी दी। उन्होंने एक बहुत ही भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "यह एक युग का अंत है... एक बहुत बड़ा मेगा स्टार... मुख्यधारा के सिनेमा में एक हीरो का अवतार... हैंडसम और सबसे रहस्यमय स्क्रीन प्रेजेंस... वह हमेशा भारतीय सिनेमा के एक लीजेंड रहे हैं और रहेंगे... जो सिनेमा के इतिहास के पन्नों में मौजूद हैं... लेकिन सबसे बढ़कर वह सबसे अच्छे इंसान थे... हमारी इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें बहुत प्यार करता था... उनके पास सभी के लिए केवल प्यार और सकारात्मकता थी... उनका आशीर्वाद और उनकी अविश्वसनीय गर्मजोशी शब्दों से कहीं ज्यादा याद आएगी... आज हमारी इंडस्ट्री में एक बड़ा खालीपन है... एक ऐसी जगह जिसे कोई भी कभी नहीं भर सकता... हम आपसे प्यार करते हैं सर... हम आपको बहुत याद करेंगे... आज स्वर्ग धन्य है... आपके साथ काम करना हमेशा मेरी लिए सौभाग्य की बात रहेगी... और मेरा दिल सम्मान, श्रद्धा और प्यार के साथ कहता है... अभी ना जाओ छोड़के... के दिल अभी भरा नहीं... ओम शांति"
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: उम्र बढ़ने से आंखों पर क्या असर पड़ता है? डॉक्टर से जानें
उम्र बढ़ने के साथ सांस की दिक्कत होने के कारण
धर्मेंद्र लंबे समय से सांस की दिक्कत से परेशान थे, जो उम्र बढ़ने के साथ होने वाली एक आम समस्या है। ऐसे में आइए जानते हैं कि उम्र बढ़ने के साथ सांस की दिक्कत होने के क्या कारण हैं-
पारस हेल्थ, गुरुग्राम के इंटरनल मेडिसिन विभाग के एचओडी, डॉ आरआर दत्ता से जानते हैं उम्र बढ़ने के साथ सांस की समस्या होने के कारणों के बारे में-
- उम्र बढ़ने के साथ शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जो व्यक्ति के फेफड़ों की कार्यक्षमता को भी प्रभावित करते हैं, जो बुजुर्गों में सांस फूलने का कारण बनता है।
- कई बार उम्र बढ़ने के साथ सांस लेने में समस्या लाइफस्टाइल, प्रदूषण, स्मोकिंग और गलत खानपान जैसे कारणों से भी होती है।
- कई बुजुर्गों में हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मोटापा और दिल से जुड़ी बीमारियां फेफड़ों पर ज्यादा दबाव डालने के कारण हो सकती है, जिससे सांस लेने में समस्या हो सकती है।
- लंबे समय तक स्मोकिंग करने वाले लोगों में क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: उम्र बढ़ने के साथ क्यों बढ़ जाती है लैक्टोज इन्टॉलरेंस की समस्या? डॉक्टर से जानें
- मौसम में बदलाव के साथ बी बुजुर्गों में सांस फूलने की समस्या बढ़ सकती है.
- कई बुजुर्गों में मोटापा भी सांस फूलने का कारण बनता है, जिससे पेट की ज्यादा चर्बी फेफड़ों पर दबाव डालता है।
- कुछ बुजुर्गों में खून की कमी के कारण शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है, जो सांस फूलने का कारण बनती है।
निष्कर्ष
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने भले ही इस दुनिया से अलविदा कह दिया है, लेकिन अपने पीछे वे अपनी एक धरोहर छोड़कर जा रहे हैं, जो कहीं न कहीं आने वाली पीढ़ियों में एक्टिंग को लेकर वहीं जज्बा जगाने का काम करेगा, जिसके लिए धर्मेंद्र आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं।
यह विडियो भी देखें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Nov 24, 2025 14:04 IST
Modified By : Katyayani TiwariNov 24, 2025 14:04 IST
Modified By : Katyayani TiwariNov 24, 2025 14:04 IST
Published By : Katyayani Tiwari