Doctor Verified

फिर बढ़ा डेंगू का कहर, इलाज के दौरान इन 5 आम गलतियों से रहें सावधान

डेंगू के इलाज (Dengue Treatment) के दौरान लोग अक्‍सर ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो रिकवरी को धीमा कर देती हैं। जानें डेंगू के इलाज में की जाने वाली 5 आम गलतियां जैसे पानी कम पीना, घरेलू उपायों पर न‍िर्भरता आद‍ि।
  • SHARE
  • FOLLOW
फिर बढ़ा डेंगू का कहर, इलाज के दौरान इन 5 आम गलतियों से रहें सावधान

डेंगू का कहर बढ़ता द‍िख रहा है। एमसीडी की ओर से जारी की गई साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2025 में देश की राजधानी में अब तक डेंगू के 1136 मामले दर्ज हुए हैं तो वहीं दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। हर‍ियाणा कैथल ज‍िले में 62 डेंगू के मामले म‍िले हैं। पटना में भी डेंगू के 20 नए मामले म‍िले हैं।
मच्‍छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू (Dengue In Hindi) जानलेवा है। डेंगू होने पर हल्‍के बुखार के साथ प्‍लेटलेट्स की कमी देखने को म‍िलती है। अगर डेंगू के इलाज (Dengue Treatment) में लापरवाही बरती जाए, तो मरीज की स्‍थ‍िति‍ ज्‍यादा ब‍िगड़ सकती है। कई बार लोग डेंगू का इलाज सुनी-सुनाई बातों के आधार पर करने लगते हैं। इससे तबीय‍त ज्‍यादा गंभीर रूप से खराब हो जाती है और मरीज की जान भी खतरे में पड़ सकती है। इसल‍िए डेंगू के प्रत‍ि सतर्क रहने की जरूरत है। इस लेख में जानेंगे ऐसी 5 गलत‍ियां, जो अक्‍सर लोग डेंगू के इलाज के दौरान करते हैं और इनसे बचना चाह‍िए। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने Dr. Dilip Gude, Senior Consultant Physician At Yashoda Hospitals, Hyderabad से बात की।

1. शरीर में पानी की कमी होना- No Proper Hydration

hydration-in-dengue

  • डेंगू के दौरान लोग अक्‍सर हाइड्रेशन पर ध्‍यान नहीं देते।
  • ड‍िहाइड्रेशन के कारण प्‍लेटलेट्स कम हो सकते हैं और र‍िकवरी स्‍लो हो सकती है।
  • द‍िनभर में पर्याप्‍त मात्रा में पानी प‍िएं।
  • पर्याप्‍त मात्रा में नार‍ियल पानी, सूप, इलेक्‍ट्रोलाइट्स का सेवन करें।

इसे भी पढ़ें- बढ़ते डेंगू के बीच प्लेटलेट्स-इम्यूनिटी रखें मजबूत, अपनाएं ये एक्‍सपर्ट डाइट ट‍िप्‍स

2. डॉक्टर की सलाह को नजरअंदाज करना- Skipping Doctor's Advice

  • डेंगू का इलाज घर पर नहीं हो सकता है और न ही ये डॉक्‍टर की सलाह के बगैर संभव है।
  • सामान्‍य बुखार में स‍िर्फ तापमान ज्‍यादा होता है जबक‍ि डेंगू के बुखार में प्‍लेटलेट्स लेवल तेजी से घटते हैं।
  • इसल‍िए डॉक्‍टर की सलाह के बगैर पेनक‍िलर या एंटीबायोट‍िक लेना हान‍िकारक हो सकता है।
  • नियमित रूप से प्लेटलेट्स की जांच और डॉक्‍टर की न‍िगरानी में डेंगू का इलाज (Dengue Ka Ilaj) होना जरूरी है।

3. घरेलू नुस्खों पर न‍िर्भर होना- Relying On Home Remedies

  • डेंगू में लोग डॉक्‍टर से इलाज करवाने के बजाय घर पर ही डेंगू का इलाज शुरू कर देते हैं।
  • पपीते के पत्ते, गिलोय या तुलसी का सेवन जैसे उपायों से इम्‍यून‍िटी को मजबूत बनाने में मदद म‍िलती है, लेक‍िन यह डेंगू का पूर्ण इलाज नहीं है।
  • इसल‍िए डॉक्‍टर की सलाह लेकर ही क‍िसी घरेलू उपाय का इस्‍तेमाल शुरू करें।

4. पेनकिलर का गलत इस्‍तेमाल- Taking Painkillers Without Advice

  • डेंगू में बॉडी पेन या बुखार के ल‍िए लोग अपनी मर्जी से पेनक‍िलर्स का सेवन शुरू कर देते हैं।
  • Dr. Dilip Gude ने बताया क‍ि ये दवाएं ब्‍लड थ‍िन‍िंग प्रक्र‍िया को बढ़ा सकती हैं इसल‍िए डॉक्‍टर की सलाह के बगैर डेंगू होने पर दवा न लें।

5. आराम की कमी- Not Taking Enough Rest

  • डेंगू (Dengue) के दौरान शरीर को आराम की जरूरत होती है।
  • कई लोग बुखार कम होते ही काम करने लगते हैं, ऐसा करने से शरीर को र‍िकवरी नहीं म‍िल पाती है।
  • Dr. Dilip Gude ने बताया क‍ि पर्याप्‍त नींद से इम्‍यून स‍िस्‍टम मजबूत होता है और प्‍लेटलेट्स का लेवल जल्‍दी संतुल‍ित होता है।

निष्कर्ष:

डेंगू के इलाज के दौरान, हाइड्रेट रहें, डॉक्‍टर की सलाह के बगैर घरेलू उपायों का प्रयोग न करें, डॉक्‍टर की सलाह को नजरअंदाज न करें, आराम की कमी और पेनक‍िलर के गलत इस्‍तेमाल से बचें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • डेंगू के लक्षण क्‍या हैं?

    डेंगू में तेज बुखार, सिरदर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, थकान, और लाल चकत्ते जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
  • डेंगू क‍िस मच्‍छर से फैलता है?

    डेंगू एडीज एजिप्टी नाम के मच्छर के काटने से फैलता है, जो दिन के समय ज्‍यादा एक्‍ट‍िव रहता है और साफ पानी में पनपता है।
  • डेंगू में प्लेटलेट्स कैसे बढ़ाएं?

    डेंगू में प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए पर्याप्त पानी पिएं, आराम करें, डॉक्टर की निगरानी में रहें और पौष्टिक आहार लें।

 

 

 

Read Next

ऑफिस वर्कर्स जल्दबाजी में हो सकते हैं ‘हरी सिकनेस’ के शिकार, जानें क्या है ये और कैसे न‍िपटें?

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Nov 06, 2025 16:23 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS