Delhi NCR Air Pollution: दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा, AQI 400 के पार, नोएडा और गुरुग्राम में भी स्थिति हुई खराब

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के साथ ही साथ नोएडा और गुरुग्राम की हवा भी जहरीली हो रही है। आइये जानते हैं इसके बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
Delhi NCR Air Pollution: दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा, AQI 400 के पार, नोएडा और गुरुग्राम में भी स्थिति हुई खराब

दिल्ली में पिछले कई दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब चल रहा है। दिल्ली में कुछ जगहों पर एक्यूआई लेवल 400 के भी पार जा चुका है। इसके चलते लोगों को सांस से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अब दिल्ली के साथ ही साथ नोएडा और गुरुग्राम की हवा भी जहरीली हो रही है। दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 999 तक भी जा चुका है। आइये जानते हैं दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई की स्थिति। 

नोएडा और गुरुग्राम में भी दूषित हुई हवा 

दिल्ली के साथ ही साथ नोएडा और गुरुग्राम में भी हवा काफी दूषित हो चुकी है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर- 51 इलाके में एक्यूआई लेवल 399 तक पहुंच चुका है। मंगलवार को गुरुग्राम की हवा में पहले के मुकाबले थोड़ा सुधार था। इसके चलते गुरुग्राम में स्कूलों को भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन क्लासिस चलेंगी। 

इसे भी पढ़ें - Mumbai Air Pollution: वायु प्रदूषण की वजह से दिवाली पर सिर्फ 3 घंटे जलेंगे पटाखे, हाईकोर्ट का आदेश

नोएडा में 384 के पार गया एक्यूआई 

सीपीसीबी के मुताबिक नोएडा की हवा भी काफी दूषित हो गई है। इसके चलते गौतम बुद्ध नगर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट द्वारा जिले में रविवार से स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए थे। आज यानि मंगलवार तक नोएडा के सेक्टर 62 में सुबह 6 बजे तक एक्यूआई लेवल 384 था। वहीं, अगर आज की बात करें तो दिल्ली के अमूमन इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 के पार है। कुछ इलाकों में एक्यूआई 600 से भी ज्यादा जा चुके हैं। रविवार शाम 4 बजे तक दिल्ली का एक्यूआई लेवल 454 था। 

 

 

Read Next

वायु प्रदूषण मे जन्म लेने वाले शिशु के वजन पर पड़ता है बुरा प्रभाव, प्रेग्नेंसी में महिलाएं जरूर बरतें सावधानी

Disclaimer