दिल्ली के साथ-साथ मुंबई में भी प्रदूषण बढ़ गया है। मुंबई में भी पिछले कुछ दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब चल रहा है। ऐसे में प्रदूषण को कम करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई में पटाखे जलाने का एक समय निर्धारित किया है। दरअसल, कोर्ट ने बॉम्बे में दिवाली पर पटाखे फोड़ने के लिए शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक का समय तय किया है।
3 घंटे तक जला सकेंगे पटाखे
मुंबई में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को काबु करने के लिए हाईकोर्ट ने पटाखों को पूरी तरह से बैन नहीं करते हुए लोगों को 3 घंटे का समय दिया है। इस दौरान लोग पटाखे जला सकेंगे। बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को नगर निगम अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को इसे सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने नगरपालिका प्राधिकरण को भी तय समय सीमा पर पटाखे जलाने के लिए सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
टॉप स्टोरीज़
पटाखे पूरी तरह बैन करना आसान नहीं
बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय और जस्टिस जीएस कुलकर्णी ने इस संदर्भ में कहा कि पटाखों पर पूरी तरह से बैन लगाना इतना आसान नहीं होगा क्योंकि जनता का इसमें अलग योगदान और विचार है। मुंबई में हवा की क्वालिटी खराब होने की याचिका पर हो रही एक सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि कोर्ट द्वारा पटाखे जलाने पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है। इसके लिए केवल एक तय समय सीमा निर्धारित की जा रही है।
इसे भी पढ़ें - Diwali 2022: दिवाली में अस्थमा के मरीज अपनाएं ये टिप्स, पटाखों के धुएं से नहीं होगा इंफेक्शन
मुंबई में बढ़ा प्रदूषण
पिछले कुछ दिनों से मुंबई का एक्यूआई खराब चल रहा है। ऐसे में लोगों को सांस लेने से जुड़ी समस्या भी महसूस हो रही है। प्रदेश में कुल 78 प्रतिशत परिवारों में से एक सांस या फिर प्रदूषण के कारण होने वाली बीमारियों से पीड़ित है। पिछले 2, 3 दिनों में पुणे, नागपुर और नासिक में एक्यूआई खराब हुआ है। पुणे में 165, नागपुर में 200, और नासिक में एक्यूआई 162 के आस-पास चल रहा है।