दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, सिनेमा, मॉल, मेट्रो और धार्मिक स्थलों को घोषित किया कोरोना वायरस का 'सुपर स्प्रेडर'

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सिनेमा हॉल, मॉल, मेट्रो और धार्मिक स्थानों को 'सुपर स्प्रेडर' क्षेत्र घोषित किया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, सिनेमा, मॉल, मेट्रो और धार्मिक स्थलों को घोषित किया कोरोना वायरस का 'सुपर स्प्रेडर'


राजधानी में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। दिल्ली में कोरोना वायरस (Delhi Corona Update) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कोरोना के मामलों में स्पाइक को देखते हुए सिनेमा हॉल, मेट्रो, मॉल और धार्मिक स्थलों को 'सुपर स्प्रेडर' इलाकों की श्रेणी में डाल दिया है। दिल्ली सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि, "सभी डीएम को इन क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया गया है।' राजधानी में एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की चिंता बढ़ा दी है। 

इन इलाकों में बढ़ेगी सख्ती (Government Marked these Areas as Super Spreader Zones)

corona-super-spreader

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोनावायरस के नए 1101 मामले दर्ज किए गए हैं जोकि साल 2021 के पिछले 3 महीनों में आए मामलों में सबसे अधिक मामले हैं। दिल्ली सरकार द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में पिछले 24 घंटे 4 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से जान गयी है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पिछले साल 24 दिसंबर के बाद पिछले 24 घंटे में 1000 से अधिक मामले सामने आये हैं। कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर से सख्त रुख अपना रही है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार ने बाज़ार, सिनेमा हॉल, मॉल, मेट्रो और धार्मिक स्थलों पर सख्ती बरतने का आदेश सभी डीएम को जारी किया है। दिल्ली सरकार ने सिनेमा हॉल, मॉल, मेट्रो और धार्मिक स्थलों को 'सुपर स्प्रेडर यानी कि कोरोना फैलाने वाले इलाके' की लिस्ट में डाला है। इस आदेश के बाद अब इन इलाकों में सख्ती बरती जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगाया जायेगा। सरकार का मानना है कि लापरवाही बरतने की वजह से राजधानी में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : IRDAI का बड़ा फैसला, हेल्थ इंश्योरेंस में कवर होगा कोविड वैक्सीन के दुष्प्रभाव के कारण आने वाला हॉस्पिटल खर्च

त्योहारों को लेकर भी जारी की गई है गाइडलाइन (Government Bans Festival Celebrations in Public Places)

delhi-corona-update-latest

इन मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी को देखते हुए दिल्ली सरकार के अंतर्गत काम करने वाली संस्था दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आगामी त्योहारों को लेकर भी नयी गाइडलाइन जारी की है। सरकार द्वारा जारी नए आदेश में कहा गया है कि सभी जगहों को डीएम खुद मॉनिटर करेंगे और आने वाले त्योहारों में राजधानी दिल्ली में किसी भी प्रकार के सार्वजानिक उत्सव की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंगलवार को 93 दिनों के बाद दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। 

दिल्ली आने वाले लोगों को दिखानी होगी नेगेटिव रिपोर्ट (COVID-19 Negative Test Report Mandatory)

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 1101 मामले सामने आये थे, सरकार द्वारा जारी किये गए आंकड़े के मुताबिक कुल 620 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए हैं और 4 लोगों की इस वायरस से जान गयी है। सरकार ने स्थिति को मद्देनजर रखते हुए मंगलवार को रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस अड्डों पर कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए थे। दिल्ली सरकार ने विदेश से आने वाले लोगों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट होनी अनिवार्य कर दी है। सरकार ने देश के अंदर कोरोना से अधिक ग्रसित राज्यों से आने वाले लोगों की भी रैंडम टेस्टिंग करने के आदेश जारी किये हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 6,49,973 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कुल संक्रमित हुए लोगों में 6,34,595 लोगों की रिकवरी इस संक्रमण से हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अब तक कुल 10967 लोगों की जान गयी है।

इसे भी पढ़ें : क्या भारत में शुरू हो गई कोरोना की दूसरी लहर? इन पांच राज्यों में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

गौरतलब हो देश में देश में कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे बड़ा केंद्र महाराष्ट्र बना हुआ है। मुंबई से लेकर सूरत तक और पुणे से पंजाब तक कई शहर एक बार फिर से कोरोना वायरस के चपेट में आते दिख रहे हैं। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) शुरू हो गयी है। देश में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए कई राज्यों ने अपने स्तर पर सख्ती बढ़ा रहे हैं।

Read more on Health News in Hindi

Read Next

Corona Vaccine: अब 28 दिन के बजाय 2 महीने के गैप में लगेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज, केंद्र ने बढ़ाया अंतराल

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version