Corona Vaccine: अब 28 दिन के बजाय 2 महीने के गैप में लगेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज, केंद्र ने बढ़ाया अंतराल

कोव‍िशील्‍ड वैक्‍सीन की दूसरी डोज अब 28 द‍िन के गैप के बजाय पहली डोज के लगभग 2 महीने बाद लगाई जाएगी

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Mar 23, 2021 10:18 IST
Corona Vaccine: अब 28 दिन के बजाय 2 महीने के गैप में लगेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज, केंद्र ने बढ़ाया अंतराल

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

सरकार ने कोव‍िशील्‍ड वैक्‍सीन की पहली और दूसरी डोज के बीच के अंतराल को बढ़ाने का फैसला क‍िया है। इस समय पहली और दूसरी डोज के बीच 28 द‍िनों का गैप क‍िया जाता है पर अब इसे बढ़ाकर 6 से 8 हफ्ते यानी लगभग 2 महीने कर द‍िया गया है। इसके पीछे सरकार का तर्क है क‍ि अगर वैक्‍सीन के डोज में 6 से 8 हफ्ते का अंतर होगा तो वो ज्‍यादा फायेदा पहुंचाएगी। आपको बता दें क‍ि ये फैसला वैक्‍सीनेशन एक्‍सपर्ट ग्रुप और NTAGI की र‍िपोर्ट के आधार पर ल‍िया गया है। केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्‍य और केंद्र शास‍ित सरकारों को इस नए न‍ियम को लागू करने के न‍िर्देश द‍िए गए हैं। ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए हमने एसीएमओ लखनऊ डॉ एमके स‍िंह से बात की। 

covishield vaccine

कोव‍िशील्‍ड की पहली और दूसरी डोज में लगभग 2 महीने का अंतर होगा (Gap between two doses of Covishield increased)

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने  NTAGI और वैक्सीनेशन एक्सपर्ट ग्रुप से म‍िली र‍िसर्च के बाद ये फैसला क‍िया है क‍ि कोव‍िशील्‍ड वैक्‍सीन की दूसरी डोज पहली डोज के 6 से 8 हफ्ते बाद लगाई जाएगी। सरकार का कहना है क‍ि इतना गैप रखने से वैक्‍सीन और लाभ पहुंचाएगी। अब तक वैक्‍सीन की दूसरी डोज 28 द‍िनों के गैप में दी गई है। इस आदेश को केंद्र ने सभी राज्‍य और केंद्र शास‍ित सरकारों से तुरंत लागू करने के ल‍िए कहा है। डोज के बीच बढ़ाए गैप की जानकारी स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट के जरिए भी दी है।

इसे भी पढ़े- बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन हुए कोरोना पॉजिटिव, फैंस से की 'दुआ' की दरख्वास्त 

केवल कोव‍िडशील्‍ड पर लागू होगा न‍ियम (New rule only applied on Covishield vaccine)

tweet of vaccine

बीते कई महीनों से नेशनल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्‍यूनाइजेशन और वैक्‍सीन पर नेशनल एक्‍सपर्ट ग्रुप का शोध चल रहा था, इन्‍हीं की सलाह पर डोज के अंतराल में सरकार ने बदलाव क‍िया है। लेक‍िन ये न‍ियम केवल कोव‍िडशील्‍ड पर लागू होगा, कोवाक्‍सीन पर नहीं। कोव‍िशील्‍ड की वैक्‍सीन की 2 डोज दी जाती है। एक डोज की क्‍वांट‍िटी 0.5 ml होती है। 

वैक्‍सीन के बाद सामान्‍य लक्षणों को न समझें दुष्‍प्रभाव (Covishield is safe)

कोव‍िशील्‍ड का कोई बड़ा दुष्‍प्रभाव अब तक देखा नहीं गया है। 10 में से 1 व्‍यक्‍त‍ि में वैक्‍सीन लगने के बाद कोई असर नजर आ सकता है जैसे वैक्‍सीन वाले स्‍पॉट पर सूजन, खुजल, लालपन, कुछ लोगों को थकान, स‍िर पर दर्द, बुखार, ज्‍वाइंट पेन भी महसूस होता है पर ये वैक्‍सीन के साइड इफेक्‍ट नहीं है। क‍िसी भी वैक्‍सीन को लगाने के बाद इस तरह के लक्षण होना आम बात है पर आपको कोई गंभीर समस्‍या होती है तो डॉक्‍टर को बताना न भूलें। 

इसे भी पढ़े- IRDAI का बड़ा फैसला, हेल्थ इंश्योरेंस में कवर होगा कोविड वैक्सीन के दुष्प्रभाव के कारण आने वाला हॉस्पिटल खर्च

कोव‍िड वैक्‍सीन लगवाने से पहले ये जानकारी देना न भूलें (Keep these point in mind before vaccination)

vaccination information

अगर आप कोव‍िड की वैक्‍सीन लगवाने जा रहे हैं तो टेक्‍निश‍ियन या डॉक्‍टर को कुछ जरूरी जानकारी देना न भूलें जैसे-

  • अगर आपको क‍िसी ड्रग या वैक्‍सीन से गंभीर एलर्जी है 
  • अगर आपको बुखार है तो भी वैक्‍सीन से पहले सूच‍ित करें 
  • अगर आपको ब्‍लीड‍िंग ड‍िसऑर्डर जैसे खून पतला होने की समस्‍या है 
  • अगर आप प्रेगनेंट है या प्रेगनेंसी प्‍लान कर रही हैं 
  • अगर आप स्‍तनपान करवाती हैं 
  • अगर पहले से ही आपको कोव‍िड वैक्‍सीन लग चुकी है भले ही वो कोवाक्‍सीन हो या कोव‍िशील्‍ड 
  • अगर आप अपनी दूसरी डोज म‍िस कर देते हैं तो डॉक्‍टर से सलाह लेकर ही डोज लगवाएं

वैक्‍सीन से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप सरकार के हेल्‍थ पोर्टल या अपने नजदीकी सरकारी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र से कोव‍िड या कोरोना वैक्‍सीन से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं। 

Read more on Health News in Hindi 

Disclaimer