Doctor Verified

सावन में शिवजी पर चढ़ने वाला धतूरा है त्वचा के लिए फायदेमंद, इन 4 कारणों से लोग इस्तेमाल करते हैं इसका तेल

धतूरे के तेल में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल करने से स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है। ऐसे में आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
सावन में शिवजी पर चढ़ने वाला धतूरा है त्वचा के लिए फायदेमंद, इन 4 कारणों से लोग इस्तेमाल करते हैं इसका तेल


Dhature Ke Tel Ke Fayde In Hindi: सावन के पवित्र महीने में लोग भगवान शिव की आराधना करते हैं और धतूरा चढ़ाते हैं, जो भगवान शिव को प्रिय है। बता दें, सावन में भगवान शिव को चढ़ने वाला धतूरा त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। धतूरे के तेल में बहुत से पोषक तत्व होते हैं, साथ ही, इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल करने से स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है। ऐसे में आइए मेवाड़ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एवं प्राकृतिक चिकित्सालय बापू नगर, जयपुर की वरिष्ठ चिकित्सक योग, प्राकृतिक चिकित्सा पोषण और आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. किरण गुप्ता (Dr. Kiran Gupta, Yoga, Naturopathy, Nutrition and Ayurveda Specialist, Professor at Mewar University and Senior Physician at Naturopathy Hospital, Bapunagar, Jaipur) से जानें धतूरे के तेल का इस्तेमाल करने से त्वचा को क्या लाभ मिलते हैं? और (How to use Dhatura oil) इसका इस्तेमाल कैसे करें?

धतूरे के तेल से त्वचा को मिलने वाले फायदे - Benefits Of Datura Oil For Skin In Hindi

डॉ. किरण गुप्ता के अनुसार, धतूरे के तेल की तासीर गर्म होती है, साथ ही, इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-सेप्टिक के गुण होते हैं। ऐसे में इसका इस्तेमाल करने से स्किन को हेल्दी रखने (Datura Oil Benefits in Hindi) और त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है।

सूजन से दे राहत

धतूरे के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल करने से स्किन को कई लाभ मिलते हैं। इसको त्वचा पर लगाने से त्वचा की सूजन और रेडनेस को कम करने और दर्द से राहत देने में मदद मिलती है, साथ ही, इससे एक्जिमा और सोरायसिस जैसी स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: धतूरे के तेल से दूर करें घुटनों का दर्द, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका 

datura oil for skin benefits in hindi 01 (3)

तेजी से भरे घाव

धतूरे के तेल में एंटी-सेप्टिक के गुण होते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद है। इसका इस्तेमाल करने से त्वचा का संक्रमण से बचाव करने, घाव को तेजी से भरने और मुंहासों से राहत देने में मदद मिलती है। ध्यान रहे, त्वचा का घाव गहरा होने पर इसका इस्तेमाल करने से बचें और डॉक्टर से सलाह जरूर लें। धतूरे के तेल का इस्तेमाल सिर्फ त्वचा के ऊपरी हिस्से पर किया जाता है।

दर्द से दे राहत

धतूरे के तेल में कई गुण होते हैं। इसका इस्तेमाल करने से मांसपेशियों को मजबूती देने, त्वचा की सूजन को कम करने और दर्द से राहत देने में मदद मिलती है, साथ ही, इससे त्वचा में गर्मी पैदा करने और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में भी मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: जोड़ों के दर्द को ठीक करने में कारगर है धतूरे का तेल, जानें इसके 5 अन्य फायदे

ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करे

धतूरे के तेल में मौजूद कई गुण स्किन के लिए फायदेमंद है। इसका इस्तेमाल करने से स्किन को रिपेयर करने, स्किन को हेल्दी रखने और त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में मदद मिलती है। इससे त्वचा में निखार लाने और इसके स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद मिलती है।

कैसे करें धतूरे के तेल का इस्तेमाल? - Datura Ke Tel Ka Istemal Kaise Karen?

मालिश करने के लिए धतूरे के तेल को हल्का गर्म करके सीमित मात्रा में प्रभावित जगह पर लगाएं। इसके अलावा, जोड़ों के दर्द की समस्या से राहत के लिए धतूरे के तेल में अरंडी के तेल में अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसको प्रभावित जगह पर लगाएं। इससे स्किन की समस्याओं से बचाव करने में मदद मिल सकती है। इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

सावधानियां

धतूरे के तेल से फायदे तो होते हैं, लेकिन इसके नुकसान भी होते हैं। इसका त्वचा पर गलत तरीके से इस्तेमाल करने से त्वचा को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा, इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इससे किसी भी तरह की जलन और खुजली होने जैसी समस्याएं होने पर इसके इस्तेमाल से बचें।

निष्कर्ष

धतूरे के तेल का इस्तेमाल करने से स्किन को हेल्दी बनाए रखने, घाव भरने, सूजन को कम करने, दर्द से राहत देने और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में मदद मिलती है। ध्यान रहे, इसका गतल तरीके से इस्तेमाल करने से त्वचा को नुकसान हो सकता है, खासकर गहरे घाव पर इसका इस्तेमाल करने से बचें। इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • धतूरा तेल के क्या उपयोग हैं?

    धतूरे के तेल का इस्तेमाल कान के इंफेक्शन होने पर, बालों के झड़ने की समस्या होने पर, जोड़ों की सूजन और दर्द की समस्या में, घाव को भरने और गठिया की समस्या होने पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • धतूरा तेल के फायदे?

    धतूरे के तेल में बहुत से गुण पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल करने से सूजन को कम करने, बालों को हेल्दी बनाए रखने, बालों को झड़ने से रोकने, साइटिका से राहत देने, दर्द, सूजन को कम करने और घाव को जल्दी भरने में मदद मिलती है।
  • रोज स्किन की केयर कैसे करें?

    स्किन को हेल्दी रखने के लिए नियमित रूप से फेस वॉश करें, स्किन को एक्सफोलिएट करें, मॉइस्चराइज करें और बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। इससे त्वचा में नेचुरल रूप से निखार लाने और त्वचा से जुड़ी समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है। 

 

 

 

Read Next

क्या सनस्क्रीन लगाने से स्किन की एजिंग स्लो होती है, जानें डॉक्टर से

Disclaimer

TAGS