Datura Oil Benefits: आयुर्वेद में कई ऐसी जड़ी-बूटियां हैं, जिनका उपयोग तरह-तरह की समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है। इन्हीं में से एक धतूरा भी है। भगवान शंकर को धतूरा बहुत पसंद है, इसलिए इसे पूजा के दौरान चढ़ाया जाता है। धतूरा का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है। आज हम आपको धतूरा तेल के फायदों (Datura Oil in Hindi) के बारे में बताने जा रहे हैं। धतूरे का तेल जोड़ों के दर्द से राहत दिलाता है, साथ ही कान के संक्रमण को भी ठीक करने में फायदेमंद होता है। चलिए विस्तार से जानते हैं धतूरा के तेल के फायदे (Datura Tel ke Fayde)-
1. घाव जल्दी भरे धतूरा
धतूरे का तेल जख्म या घाव को जल्दी भरने में मदद करता है। अगर आपको कोई चोट लग जाती है, तो आप तुरंत उस पर धतूरे का तेल (Datura Oil Benefits in Hindi) लगा दें इससे घाव जल्दी भरने में मदद मिलेगी। लेकिन अगर आपको कोई गहरी या अंदरूनी चोट लगी है, तो इसका इस्तेमाल करने से बचें। इस स्थिति में डॉक्टर से कंसल्ट करें और फर्स्ट एड करवाएं। धतूरे के तेल का इस्तेमाल त्वचा के ऊपरी हिस्से पर ही किया जाना चाहिए।
2. जोड़ों के दर्द में आराम दिलाए धतूरा
अगर आपको अक्सर ही जोड़ों में दर्द की समस्या रहती है, तो इस स्थिति में भी धतूरे का तेल फायदेमंद हो सकता है। धतूरे के तेल (Datura Oil in Hindi) से शरीर की मालिश करने से हड्डियां, मांसपेशियां मजबूत बनती हैं। साथ ही इसकी तासीर गर्म होती है, जिससे मांसपेशियों की अच्छी सिकाई भी हो जाती है। दर्द होने पर इसे लगाने से आराम मिलता है।
3. बालों के लिए लाभकारी धतूरा
धतूरे का तेल (Datura Tel ke Fayde) बालों के लिए काफी लाभकारी होता है। अगर आप गंजेपन की समस्या से परेशान हैं, तो धतूरे के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। धतूरे का तेल गंजेपन की समस्या को रोकता है। आप चाहें तो धतूरे के तेल और तिल के तेल को एक साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं। इससे बाल मजबूत बनेंगे, बाल झड़ने से बचेंगे और गंजापन नहीं होगा। गंजापन दूर करने के लिए इस सबसे प्रभावी तेलों में से एक माना जाता है। लेकिन बालों पर धतूरे का तेल लगाने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें - हल्दी, मेथी और सोंठ के मिश्रण से दूर होती हैं ये 5 समस्याएं, जानें कैसे करें सेवन
4. कान दर्द में फायदेमंद धतूरा
धतूरा में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी सेप्टिक गुण होते हैं, यह संक्रमण या इंफेक्शन से बचाते हैं। धतूरा कान के दर्द और संक्रमण को भी ठीक करने में कारगर होता है। अगर आप कान में दर्द, सूजन से परेशान हैं, तो इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह पर कर सकते हैं। इसमें मौजूद तत्व संक्रमण से बचाते हैं।
5. साइटिका के दर्द से आराम दिलाए धतूरा
धतूरा के तेल से शरीर की मालिश करने से साइटिका के दर्द में भी आराम मिलता है। इसके लिए आप धतूरा के तेल (Datura Tel ke Fayde) को गर्म कर लें, इसे अपने प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। इससे आपको साइटिका के दर्द से छुटाकारा मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें - पैर के तलवों की मालिश करने से मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें आयुर्वेद के अनुसार कौन से तेल से करें मालिश
6. गठिया में भी फायदेमंद है धतूरा
गठिया की समस्या को दूर करने के लिए धतूरा के तेल (Datura Oil Benefits) का इस्तेमाल किया जा सकता है। धतूरा के तेल की तासीर काफी गर्म होती है, इससे गठिया में आराम मिलता है। आप धतूरा के तेल और अरंडी के तेल को मिक्स कर लें। अब इससे अपने प्रभावित स्थान पर लगाएं। इससे दर्द में काफी आराम मिलेगा।
आप भी इस आयुर्वेदिक तेल (Ayurvedic Oil) का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसे अपनी जीवनशैली में शामिल करने से पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर की राय जरूर लें। बिना डॉक्टर के परामर्श के इसका उपयोग करने से बचें।