गाजा में बच्चों पर मुसीबत बन रही है त्वचा से जुड़ी बीमारियां, 1.5 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं शिकार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजा में त्वचा से जुड़े रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक कुल 1.5 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
गाजा में बच्चों पर मुसीबत बन रही है त्वचा से जुड़ी बीमारियां, 1.5 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं शिकार

दुनियाभर में अभी तक कोरोना महामारी का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है कि ऐसे में तरह-तरह की नई बीमारियां उभरकर सामने आ रही हैं। हाल ही में गाजा में त्वचा से जुड़ी नई बीमारियां सामने आ रही हैं। पिछले साल इजराइल और हमास में हुए युद्ध का असर लोगों पर पड़ रहा है। गाजा में बच्चों को त्वचा से जुड़े रोग हो रहे हैं। गाजा में फैलने वाला यह संक्रमण खतरनाक साबित हो रहा है। अबतक इससे लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं। इससे वहां रह रहे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

फैल रही हैं कई तरह की त्वचा से जुड़ी बीमारियां 

गाजा में त्वचा से जुड़ी बीमारियों का एक समूह बनता जा रहा है। ऐसे में गाजा में लोग खुजली से लेकर चिकन पॉक्स तक के शिकार हो रहे हैं। यही नहीं, त्वचा पर रैशेज, त्वचा पर होने वाले इंफेक्शन, चकत्ते पड़ने और त्वचा पर छोटे-छोटे दाने होने जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। त्वचा से जुड़ी यह बीमारियां बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर रही है।

1.5 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं प्रभावित 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजा में अबतक कुल 1.5 लाख लोग त्वचा से जुड़ी बीमारियों की चपेट में आ चुके हैं। त्वचा संबंधी यह इंफेक्शन लोगों में अलग-अलग तरीकों से फैल रहा है। कुछ लोगों में यह चकत्ते का रूप ले रहा तो कुछ में सफेद निशान के रूप में उभर रहा है। यही नहीं, यह इंफेक्शन एक व्यक्ति से दूसरे में फैल रहा है, जिससे इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कुछ लोगों में यह बीमारी शरीर पर छोटे-छोटे चकत्ते के रूप में भी फैल रही है। कई मामले ऐसे भी सामने आ रहे हैं, जिसमें त्वचा को खुजलाने पर सफेद स्कैचेज गिर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें - सोरायसिस से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय, जल्द मिलेगा आराम

त्वचा से जुड़ी बीमारियां फैलने के कारण

  • प्रदूषण
  • स्किन केयर प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल
  • सूरज की किरणों के संपर्क में ज्यादा रहना 
  • कैमिकल के संपर्क में रहना 
  • लिवर से जुड़ी समस्या 
  • ज्यादा तनाव 

 

 

 

 

 

 

 

 

Read Next

81 साल में भी बेहद फिट दिखते हैं अमिताभ बच्चन, ट्रेनर ने शेयर किया उनकी फिटनेस का राज

Disclaimer