Doctor Verified

सिर पर चोट लगने के खतरनाक संकेत क्या हैं? डॉक्टर से जानें

Danger Signs Of A Head Injury in Hindi: सिर में चोट लगने की समस्या को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि ये गंभीर बीमारी की समस्या को बढ़ा सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सिर पर चोट लगने के खतरनाक संकेत क्या हैं? डॉक्टर से जानें


Danger Signs Of A Head Injury in Hindi: सिर पर चोट लगना एक गंभीर समस्या हो सकती है, जिसे कई बार हम आम समझकर अनदेखा कर देते हैं। लेकिन, चाहे खेलकूद के दौरान हो, घर में गिरने से हो या किसी हादसे के कारण सिर में चोट लगे, इस समस्या को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये आपके दिमाग पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। हर साल 20 मार्च को वर्ल्ड हेड इंजरी अवेयरनेस डे (World Head Injury Awareness Day) मनाया जाता है, जिसमें लोगों को सिर में लगने वाली चोट की गंभीरतो को लेकर जागरुक किया जाता है। ऐसे में सिर में चोट लगने के बाद शरीर में दिखने वाले कौन-से संकेत गंभीर या खतरनाक (warning signs of a head injury) हो सकते हैं, आइए ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग के डायरेक्टर और हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. अमित श्रीवास्तव से जानते हैं कि कैसे पता चलेगा कि सिर में चोट गंभीर है? (What are the dangers of head injuries)

सिर पर चोट लगने के 5 गंभीर संकेत क्या हैं? - What Are Five Danger Signs Of A Head Injury in Hindi?

1. बेहोशी आना - Loss of Consciousness

सिर में चोट लगने के बाद व्यक्ति का बेहोश होना आम समस्या नहीं है। फिर चाहे व्यक्ति कुछ समय के लिए ही बेहोश क्यों न हो, यह हमेशा एक गंभीर संकेत होता है। इससे पता चलता है कि आपके दिमाग पर चोट लग सकती है और दिमाग में ब्लीडिंग या इससे जुड़ी अन्य समस्याएं हो सकती हैं। अगर चोट लगने के बाद व्यक्ति बेहोश हो जाए तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: सिर पर चोट लगने पर क्या करना चाहिए? जानें डॉक्‍टर से 

2. लगातार उल्टी या मितली होना - Persistent Vomiting or Nausea

सिर में चोट लगने के बाद अगर व्यक्ति को लगातार उल्टी या मितली की समस्या महसूस होती है तो यह दिमाग पर दबाव बढ़ने का संकेत हो सकता है। दिमाग पर दबाव बढ़ने से ब्रेन से जुड़ी समस्याओं का जोखिम हो सकता है। सिर में चोट लगने के बाद उल्टी या जी मिचलाने की समस्या इस बात की ओर भी इशारा करता है कि चोट लगने के कारण आपके दिमाग में सूजन या ब्लीडिंग हो सकती है। अगर यह समस्या लगातर बनी रहे तो आप तुंरत डॉक्टर से कंसल्ट करें।

3. सिर में तेज दर्द जो बढ़ता जाए - Severe Headache That Worsens

अगर सिर में चोट लगने के बाद सिर का दर्द बढ़ता जाए और सामान्य दर्द से बहुत ज्यादा महसूस हो तो यह आपके दिमाग पर चोट लगने का एक चेतावनी संकेत हो सकता है। सिर में चोट लगने के बाद सिर में बार-बार तेज दर्द होना इस बात का संकेत हो सकता है कि दिमाग में इंटनरल ब्लीडिंग हो रही है या दिमाग में सूजन की समस्या बढ़ रही है। ऐसे में अगर सिर का दर्द समय के साथ ज्यादा बढ़ता जाए तो ये एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है, जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

warning signs of head injury

4. ध्यान में कमी, बोलने में दिक्कत, या कमजोरी होना - Confusion, Slurred Speech, or Weakness

सिर में किसी भी तरह की चोट लगने के बाद अगर व्यक्ति को भ्रम हो, बोलने में समस्या या शरीर के किसी भी अंग में कमजोरी महसूस हो तो यह दिमाग में चोट लगने का संकेत हो सकता है। दिमाग की कार्यप्रणाली में असामान्यता होने से व्यक्ति की याददाश्त जा सकती है या कमजोर हो सकती है, या फिर उसे बोलने में मुश्किल हो सकती है या शरीर के एक हिस्से में कमजोरी हो सकती है। सिर में चोट लगने के बाद इस तरह की समस्या नर्व डैमेज का संकेत हो सकता है, जिसके लिए जरूरी है कि आपको तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: सिर पर चोट से आई सूजन ठीक करने के घरेलू उपाय

5. आंखों में बदलाव या रोशनी की समस्याएं - Unequal Pupil Size or Vision Problems

अगर सिर में चोट लगने के बाद पीड़ित की आंखों में असमान पुतली का आकार या धुंधला दिखना शुरू हो जाए, तो यह भी दिमाग की गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है। इसके अलावा, अगर किसी को दोहरी दृष्टि या फोकस करने में समस्या हो, तो यह दिमाग या नर्व सिस्टम में समस्या का संकेत होता है, जिसका तुंरत इलाज करना बहुत जरूरी है।

निष्कर्ष

सिर में लगी चोट को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए या हल्के में नहीं लेना चाहिए। सिर में चोट लगने के बाद इस तरह के संकेत मिलने पर नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें और सिर में चोट लगने से बचाव करें।
Image Credit: Freepik

Read Next

जमीन पर सोने से सेहत को मिलते हैं ये 6 फायदे

Disclaimer