Doctor Verified

कब्ज रोगियों में टॉयलेट के समय ये 5 लक्षण हो सकते हैं खतरे का संकेत, न करें नजरअंदाज

How Do You Know If Constipation Is Serious In Hindi: कब्ज रोगियों में टॉयलेट करते समय मल में खून आना, एनस का छिल जाना कुछ गंभीर संकेत हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
कब्ज रोगियों में टॉयलेट के समय ये 5 लक्षण हो सकते हैं खतरे का संकेत, न करें नजरअंदाज


Constipation Danger Signs In Hindi: कब्ज कोई असामान्य समस्या नहीं है। कभी खराब खानपान, तो लाइफस्टाइल से जुड़ी बुरी आदतें। इन सब कारणों से कब्ज की समस्या किसी को भी हो सकती है। मौजूदा समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो, जिसे कभी कब्ज की समस्या ने परेशान न किया हो। हालांकि, अपनी बुरी आदतों में सुधार करके और हेल्दी डाइट की मदद से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। लेकिन, यह बात भी सच है कि कई मामलों में कब्ज गंभीर रूप ले लेता है। जिस व्यक्ति को गंभीर कब्ज हो जाए, वे फ्रेश फील नहीं करते हैं और मल त्यागने की प्रक्रिया के दौरान उन्हें काफी ज्यादा दर्द का सामना भी करना पड़ता है। सवाल है, ये कैसे पता चलेगा कि कब्ज गंभीर रूप ले चुका है? इसके लिए आप यहां बताए गए लक्षणों पर गौर करें। ये खतरे के संकेत भी हो सकते हैं। इस बारे में हमने एक्सपर्ट से बात की।

गंभीर कब्ज के लक्षण- Constipation Danger Signs In Hindi

Constipation Danger Signs In Hindi

मल में खून आना

शारदा अस्पताल में General Medicine के प्रोफेसर डॉ. अनुराग प्रसाद कहते हैं, "कब्ज का सबसे गंभीर लक्षण होता है, मल में खून आना। अगर आपको पहले से ही कब्ज है, लेकिन हाल-फिलहाल में मूल में खून आने की समस्या भी होने लगी है, तो इसे हल्के में न लें। आपको चाहिए कि तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और अपना इलाज करवाएं। आपको बता दें कि मल में खून आना सिर्फ कब्ज की ओर इशारा नहीं करता है, बल्कि कई गंभीर बीमरी का संकेत भी देता है। इनमें कोलोरेक्टल कैंसर और इंफ्लेमेटरी बाउल सिंड्रोम शामिल हैं।"

इसे भी पढ़ें: लंबे समय में कब्ज के कारण आपको हो सकती हैं ये 5 गंभीर बीमारियां, डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय

तीव्र पेट में दर्द

Constipation Danger Signs In Hindi

यूं तो पेट दर्द होने के विभिन्न कारण हो सकते हैं। डॉ. अनुराग प्रसाद कहते हैं, "जब कब्ज गंभीर रूप ले लेता है, तब भी पेट में दर्द होने की समस्या हो जाती है। ऐसे में मेरे मरीज को असहजता और मल त्यागते समय तकलीफ भी होती है। आपको शायद यह पता न हो कि कई बार कब्ज के कारण हो रहा पेट दर्द, लेबर पेन से भी ज्यादा गंभीर हो सकता है।"

इसे भी पढ़ें: शरीर जब देने लगे ये 9 संकेत तो बरतें सावधानी, इन संकेतों के पीछे छुपी हो सकती हैं कई बीमारियां

गैस पास करने में दिक्कत होना

डॉ. अनुराग प्रसाद आगे बताते हैं, "कई बार, कब्ज होने के कारण गैस पास करने में दिक्कत होती है। इसे आप बाउल ऑब्सट्रक्शन कह सकते हैं। ऐसा आपकी छोटी या बड़ी आंत, कहीं भी हो सकता है। इस तरह की समस्या होने पर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जीआई) ट्रैक्ट से डाइजेस्टेड प्रोडक्ट यानी पचा हुआ आहार मूव नहीं कर पाता है। वह एक जगह फंस जाता है। यह स्थिति कब्ज के रोगियों के लिए और भी खतरनाक हो जाती है।"

इसे भी पढ़ें: कब्ज से छुटकारा पाने के लिए जीवनशैली में करें ये 5 बदलाव, पेट से जुड़ी समस्याएं हो जाएंगी दूर

मल त्यागने में दिक्कत होना

कब्ज का सबसे आम लक्षण है, मल प्रक्रिया के दौरान रोगी को बहुत ज्यादा दिक्कत होना। डॉ. अनुराग प्रसाद कहते हैं, "अगर आपका कब्ज गंभीर रूप ले चुका है, तो इस कंडीशन में मल काफी सख्त हो जाता है। हार्ट स्टूल को पास करने में काफी दिक्कत होती है। कई बार एनस छिल जाता है या वहां जख्म हो जाता है। इस तरह की स्थिति को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।"

उल्टी आना

कब्ज होने पर कई लोग उल्टी की शिकायत करते भी देखे जाते हैं। यह भी एक गंभीर संकेत है। डॉ. अनुराग प्रसाद के अनुसार, "अगर किसी को कब्ज के कारण उल्टी हो, तो इससे पता चलता है कि मल ने बुरी तरह से कोलन को ब्लॉक कर दिया है। हालांकि, कई अन्य स्थितियों या मेडिकल कंडीशन की वजह से भी उल्टी या मतली हो सकती है। इसलिए, अगर आपको 7 दिनों से ज्यादा समय तक कब्ज की शिकायत बनी हुई है, मल त्याग नहीं किया है या इस प्रक्रिया के दौरान उल्टी जैसा अनुभव हो रहा है, तो डॉक्टर के पास जाने में देरी न करें।"

All Image Credit: Freepik

Read Next

9 April 2024 Rashifal: पढ़ें आज का स्वास्थ्य राशिफल, जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन

Disclaimer