
साइक्लिक वोमिटिंग सिंड्रोम के चलते व्यक्ति को बार बार उल्टी की समस्या हो जाती है। ऐसे में इस सिंड्रोम के लक्षण, कारण और बचाव को जानना बेहद जरूरी है।
किसी व्यक्ति को उल्टी आना कोई गंभीर समस्या नहीं है लेकिन यह किसी गंभीर बीमारी के लक्षणों में से एक हो सकता है। वहीं अगर उल्टी बिना किसी कारणवश आए तो क्या करें? इस परिस्थिति को साइक्लिक वोमिटिंग सिंड्रोम कहते हैं। इस समस्या के दौरान व्यक्ति को उल्टी आने का कारण पता नहीं चल पाता। वैसे तो यह समस्या बच्चों में देखी गई है लेकिन व्यस्को में भी इसकी संभावना तेजी से बढ़ती जा रही है। आज का हमारा लेख इसी समस्या पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि साइक्लिक वोमिटिंग सिंड्रोम क्या है? साथ ही लक्षण, कारण के साथ-साथ इलाज भी जानेंगे। पढ़ते हैं आगे...
साइक्लिक वोमिटिंग सिंड्रोम के कारण (causes of cyclic vomiting syndrome)
जैसा कि हमने पहले भी बताया कि अभी तक साइक्लिक वोमिटिंग सिंड्रोम के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं लेकिन कुछ अध्ययनों से पता चला है कि इसके पीछे निम्न कारण हो सकते हैं, जो इस प्रकार हैं-
1 - गर्म मौसम के कारण इस समस्या का उत्पन्न हो सकती है।
2 - जब व्यक्ति को शारीरिक थकावट महसूस होती है तब भी साइक्लिक वोमिटिंग सिंड्रोम की समस्या हो जाती है।
3 - जिस व्यक्ति को साइनस की समस्या होती है या जो व्यक्ति सर्दी और एलर्जी का शिकार होता है उसे भी इस प्रकार की समस्या हो जाती है।
4 - अत्यधिक तनाव के कारण या उत्तेजना के चलते भी व्यक्ति समस्या का शिकार हो जाता है।
5 - जो लोग असंतुलित आहार यानी अधिक मात्रा में कैफीन, शराब, चॉकलेट, पनीर आदि का सेवन करते हैं। ऐसे लोगों में भी साइक्लिक वोमिटिंग सिंड्रोम की स्थिति पैदा हो सकती है।
6 - किसी महामारी यानी वायरस सकती है।
7 - मोशन सिकनेस भी इस समस्या का एक उदाहरण है।
8 - जो लोग जरूर से ज्यादा व्यायाम करते हैं उन लोगों में भी साइक्लिक वोमिटिंग सिंड्रोम की समस्या देखी गई है।
इसके अलावा कुछ और भी कारण है जिनके चलते यह समस्या उत्पन्न हो सकती है। लेकिन बता दें कि अभी तक कोई स्पष्टीकरण नजर नहीं आया है।
इसे भी पढ़ेंं- न्यूरो से जुड़ी समस्याओं को लंबे समय तक नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी, कोविड की वजह से न करें इलाज में देरी
साइक्लिक वोमिटिंग सिंड्रोम के लक्षण (symptoms of cyclic vomiting syndrome)
जब किसी व्यक्ति को बार बार उल्टी आती है तो उल्टी के साथ-साथ निम्न लक्षण भी नजर आ सकते हैं-
1 - व्यक्ति के बार-बार सिर में दर्द होना या माइग्रेन की स्थिति पैदा हो जाना।
2 - डायरिया यानी दस्त की समस्या पैदा होना।
3 - कब्ज, पेट में दर्द, पेट खराब आदि समस्या का नजर आना।
4 - कमरे की तेज रोशनी या धूप को बर्दाश्त न कर पाना।
5 - बार-बार उबकाई आना।
6 - बेहोशी या चक्कर आने जैसी स्थिति पैदा होना।
इसे भी पढ़ें- भूख कम-ज्यादा लगना और कब्ज जैसे लक्षण हो सकते हैं पेट में गांठ का संकेत, जानें इस समस्या का कारण और इलाज
साइक्लिक वोमिटिंग सिंड्रोम का परीक्षण
बता दें कि डॉक्टर परीक्षण के लिए कोई स्पेसिफिक टेस्ट नहीं बता पाते क्योंकि अभी तक इसका कारण नहीं ज्ञात हो पाया है। लेकिन जब उल्टी के साथ-साथ ऊपर बताए लक्षण नजर आते हैं तो डॉक्टर पाचन तंत्र की जांच के लिए सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एंडोस्कोपी आदि की सलाह देते हैं। इससे अलग मेटाबॉलिज्म कि इसकी जांच के लिए लैब टेस्ट के साथ-साथ थायराइड आदि करवाने की सलाह भी देते हैं।
इस समस्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है ऐसे में डॉक्टर अपने अनुभव के अनुसार और लक्षणों को ध्यान में रखकर कुछ दवाइयों का सेवन करने की सलाह देते हैं। उन दवाइयों में उल्टी को ठीक करने की दवा, डिप्रेशन को ठीक करने की दवा, किसी भी तरीके के दर्द को ठीक करने की दवा और दौरे को ठीक करने की दवा मौजूद है। इससे अलग भी व्यक्ति को ज्यादा तेज सिर में दर्द होता है तो डॉक्टर माइग्रेन को ठीक करने की दवा भी लेने की सलाह देते हैं।
नोट - ध्यान दें ऊपर पता कर बिंदु से पता चलता है कि बार बार उल्टी आना कोई आम बात नहीं है। ऐसी स्थिति जब भी पैदा हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि इसके चलते व्यक्ति को और कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अगर डॉक्टर उल्टी आने का पता नहीं लगा पा रहे हैं तो डॉक्टर द्वारा सुझाव दी गई दवाइयों का सेवन समय पर करें। थोड़ा सा भी आराम मिलने पर इलाज को बीच में ना छोड़ें। यदि यह समस्या बच्चों में दिख रही तो तुरंत चाइल्ड स्पेशलिस्ट को दिखाएं। कुछ लोग उल्टी को रोकने के लिए कुछ लोग घरेलू उपाय का इस्तेमाल उपयोग करते हैं लेकिन अगर इन उपायों के इस्तेमाल के बाद उल्टी नहीं रुक रही हैं तो डॉक्टर से विचार विमर्श करें उसके बाद ही किसी भी प्रकार की दवाई का सेवन करें।
Read More Articles on Other Diseases in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।