बालों में हल्दी और दही लगाने के फायदे क्या हैं?

Curd And Turmeric Benefits for Hair: हल्दी और दही बालों पर लगाने से बालों की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है, जानें हल्दी-दही बालों में कैसे लगाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों में हल्दी और दही लगाने के फायदे क्या हैं?


खराब खानपान और जीवनशैली के कारण बालों का झड़ना, दो मुंहे कमजोर बाल, डैंड्रफ और बालों का विकास न होने जैसी समस्याएं बहुत आम हो गई हैं। वर्तमान समय में हम में से ज्यादातर लोग बालों से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। लोग तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी बालों की समस्या ज्यों कि त्यों बनी रहती है। अब सवाल यह उठता है कि बालों की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप क्या कर सकते हैं?

क्या आप जानते हैं बालों की समस्याओं से निजात दिलाने में हल्दी और दही का कॉम्बिनेशन बहुत मददगार साबित हो सकता है? हल्दी को एक बेहतरीन हेयर टॉनिक माना जाता है। हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं साथ ही हल्दी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने में मदद करती है। वहीं दही पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसमें प्रोटीन, जिंक, मैग्नीशियम पोटेशियम के साथ ही विटामिन बी5, बी7 और डी जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं। हल्दी और दही को एक साथ मिलाकर लगाने से बालों की लगभग सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इस लेख में हम आपको बालों में हल्दी और दही लगाने के 5 फायदे बता रहे हैं।

बालों में हल्दी और दही लगाने के फायदे- Curd And Turmeric Benefits for Hair In Hindi

1. बालों का झड़ना कम होता है

हल्दी और दही को बालों और स्कैल्प पर लगाने से ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। ये बालों को पोषण प्रदान करते हैं और बालों को मजबूत बनाते हैं। हल्दी और दही का कॉम्बिनेशन बालों के तेजी से विकास में भी मददगार है।

Turmeric-And-Curd-For-Hair-Benefits

इसे भी पढें: घने और हेल्‍दी बालों के ल‍िए लगाएं चावल से बना कंंडीशनर, जानें बनाने का तरीका

2. डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है

बाल झड़ने का एक बड़ा कारण डैंड्रफ है। हल्दी में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, वहीं दही को डैंड्रफ हटाने के लिए एक प्रभावी नुस्खा माना जाता है। ये आपके स्कैल्प से डैंड्रफ और गंदगी को साफ करके आपको बालों के रोम को मजबूत बनते हैं।

3. सफेद बालों की समस्या में लाभकारी है

कम उम्र में ही बालों के सफेद होने की समस्या इन दिनों बहुत आम है। हल्दी और दही आपके बालों को पोषण प्रदान  करते हैं और उन्हें मॉइश्चराइज करते हैं। जिससे आपको नैचुरली काले और शाइनी बाल मिलते हैं।

4. डैमेज बालों को रिपेयर करता है

दही में हल्दी फैट्स होते हैं। हल्दी और दही आपके बालों को प्रदूषण और सूरज की हानिकारक किरणों से होने वाले नुकसान से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं, बालों को पोषण प्रदान करते हैं और डैमेज बालों को रिपेयर करने में सहायक हैं।

ये भी पढें:

5. ड्राई बालों से छुटकारा मिलता है

हल्दी और दही का मिश्रण रूखे बालों से निजात दिलाने में मदद करता है। दही प्रोटीन, हेल्दी फैट और कई अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होती है। यह कॉम्बिनेशन बालों को नमी प्रदान करने और उसे लॉक करने में मदद करता है। जिससे आपके बाल स्मूद और शाइनी बनते हैं।

इसे भी पढें: अंडे और ऑलिव ऑयल से बनाएं बेहतरीन हेयर मास्क, बालों की इन 5 समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

हल्दी और दही बालों पर कैसे लगाएं- How To Use Turmeric And Curd On Hair In Hindi

आप हल्दी और दही को मिक्स करके सीधे तौर पर अपने बालों और स्कैल्प पर लगा सकते हैं। आपको 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर लेना है और उसमें दो चम्मच दही डालना है। इसे अच्छी तरह मिलाएं। आपका हेयर मास्क तैयार है। इसे अपने बालों  की जड़ों से लेकर टिप तक अच्छे से लगाएं और इससे स्कैल्प की मालिश करें। इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें उसके बाद सादे पानी से धो लें। बालों को धोने के लिए किसी हल्के या हर्बल शैंपू का प्रयोग करें। केमिकल युक्त शैंपू के प्रयोग से बचें।

All Image Source: Freepik.com

Read Next

चावल के पानी से बनाएं शैम्पू, स्कैल्प रहेंगे हेल्दी और बाल बनेंगे शाइनी

Disclaimer