स्ट्रेस और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते बालों के झड़ने और टूटने की समस्या आम हो गई है। हम महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल शुरू तो कर देते हैं पर आगे चलकर उसके बुरे परिणाम भी झेलने पड़ते हैं। पुराने जमाने की बात करें तो दादी-नानी के घने और मजबूत बालों का राज था अच्छी डाइट और बालों की नैचुरल देखभाल। नैचुरल देखभाल का मतलब है बालों का ख्याल रखने के लिए ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना जो प्राकृतिक हैं। हमारी सभी बीमारियों के लिए प्रकृति में कुछ न कुछ मौजूद है। बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए आप बालों पर बाजार के कंडीशनर या शैंपू इस्तेमाल करने के बजाय घर के बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। ऐसा ही एक उपाय है बालों के लिए चावल के कंडीशनर का इस्तेमाल। इस लेख में हम जानेंगे कि बालों के लिए घर पर चावल की मदद से कंडीशनर कैसे बना सकते हैं और वो बालों के लिए कैसे फायदेमंद है।
चावल से बनाएं हेयर कंडीशनर (Rice hair conditioner in hindi)
चावल को लंबे समय से बालों के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। आपको बता दें कि केवल एक कटोरी चावल बालों को खूबसूरत बना सकते हैं। चावल से कई स्किन और हेयर केयर प्रोडक्ट्स तैयार किए जा सकते हैं जैसे हेयर कंडीशनर। चावल ने बने कंडीशनर का इस्तेमाल करने से आपके बाल चमकदार बनेंगे। जो लोग धूप में ज्यादा रहते हैं उनके बाल डैमेज हो सकते हैं ऐसे में नैचुरल कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए। चलिए जानते हैं चावल से कंडीशनर बनाने का तरीका।
इसे भी पढ़ें- मजबूत और चमकदार बाल पाने हैं तो गर्मी में बदलें अपनी ये 5 आदतें
टॉप स्टोरीज़
चावल से हेयर कंडीशनर कैसे बनाएं? (How to make rice hair conditioner)
चावल से हेयर कंडीशनर बनाने के लिए 1 कप चावल, 1 कप पानी और नींबू के रस की जरूरत होगी। आप सफेद या बासमती किसी भी प्रकार का चावल ले सकते हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले चावल को दो से तीन घंटे के लिए भिगोकर रख दें।
- जिस पानी में चावल को भिगोकर रखेंगे उसका रंग हल्का दूधिया तरल पदार्थ जैसा नजर आएगा।
- अब चावल को छान लें और एक बर्तन में पानी को निकाल लें।
- अब उस पानी में नींबू के रस को मिलाएं और कंडीशनर तैयार है।
हेयर कंडीशनर को कैसे लगाएं? (How to apply hair conditioner)
- हेयर कंडीशन को लगाने के लिए बालों को शैंपू करके क्लीन कर लें।
- फिर कंडीशनर को लगाकर मसाज करें।
- केमिकल वाले कंडीशनर को स्कैल्प पर नहीं लगाया जाता है पर ये नैचुरल है इसलिए इसे स्कैल्प पर लगा सकते हैं।
- 15 से 20 मिनट के लिए राइस कंडीशनर को लगाकर छोड़ दें।
- हफ्ते में दो से तीन बार राइस कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- कोशिश करें कि इसे स्टोर करने के बजाय सेम डे बनाकर खत्म कर लें।
- कंडीशनर को लगाने से स्कैल्प में जलन या कोई एलर्जी हो तो इस्तेमाल न करें।
राइस कंडीशनर के फायदे (Rice conditioner benefits)
राइस कंडीशनर को बनाने का तरीका तो आपने जान लिया। अब कुछ फायदे भी जान लें-
- बालों का झड़ना कम करने के लिए नैचुरल राइस कंडीशनर लगाएं, इससे बाल डैमेज नहीं होंगे।
- राइस कंडीशनर लगाने से दो मुंहे बालों की समस्या दूर होती है।
- डैंड्रफ का इलाज ढूंंढ रहे हैं तो राइस कंडीशनर लगाएं, इससे स्कैल्प में खुजली की समस्या भी दूर होगी।
- अगर आपके बालों में ड्रायनेस है तो राइस कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- राइस कंडीशनर को लगाने के बाद ये बालों को यूवी रेज से प्रोटेक्ट करेगा।
बाजार के कंडीशनर में कैमिकल्स मौजूद होते हैं इसलिए ये नैचुरल राइस कंडीशनर कभी भी बनाकर घर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। राइस कंडीशनर को और उपयोगी बनाने के लिए इसमें शिकाकाई, आंवला भी मिला सकते हैं।