चावल के पानी से बनाएं शैम्पू, स्कैल्प रहेंगे हेल्दी और बाल बनेंगे शाइनी

Monsoon Hair Care: मानसून के मौसम में बालों को कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप चावल के पानी से बनें शैप्मू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
चावल के पानी से बनाएं शैम्पू, स्कैल्प रहेंगे हेल्दी और बाल बनेंगे शाइनी

मौसम में बदलाव होने के बाद स्किन और बालों से जुड़ी परेशानियां होना बहुत ही आम है। मानसून में बात अगर बालों की करें, तो जड़ों से कमजोर होकर टूटने, बेजान और रूखे लगने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। कई लोगों को बारिश में भीगने के बाद डैंड्रफ और स्कैल्प में खुजली जैसी प्रॉब्लम का भी सामना करना पड़ता है। बालों की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए ज्यादातर लोग बाजार में मिलने वाले महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। कीमत में ज्यादा और  केमिकल्स से भरे ये हेयर केयर प्रोडक्ट्स हर बार 100 प्रतिशत काम करें ये जरूरी नहीं है। कई बार  केमिकल्स से भरे इन प्रोडक्ट्स से साइड इफेक्ट्स होने का भी खतरा रहता है।

अगर आप भी बालों के लिए बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके थक चुके हैं, तो चावल के पानी से घर पर शैम्पू बना सकते हैं। चावल के पानी में मौजूद विटामिन्स, प्रोटीन और एमिनो एसिड बालों की डीप क्लीनिंग करते हैं, साथ ही ये स्कैल्प की समस्याओं से भी छुटकारा दिलाते हैं। तो चलिए आज जानते हैं चावल के पानी से शैम्पू कैसे बनाया जाए और ये बालों के लिए कैसे फायदेमंद है...

Home Made Shampoo

घर पर शैम्पू बनाने की सामग्री

  • चावल का पानी - 2 बड़ा कप
  • आंवला पाउडर  - 1 चम्मच
  • रीठा - 1 चम्मच
  • शिकाकाई पाउडर का घोल- 1 चम्मच
  • टी ट्री ऑयल - 1 से डेढ़ चम्मच
  • पानी - 2 कप

घर पर शैम्पू बनाने की विधि

  • चावल को 15 से 20 मिनट तक भिगोने के बाद पानी को निकाल लें।
  • चावल के पानी को 48 से 56 घंटे तक ढककर रख दें।
  • चावल के पानी में खमीर उठने के बाद उसमें आंवला, रीठा और शिकाकाई पाउडर का घोल मिलाएं।
  • इस घोल को रातभर एक लोहे के बर्तन में स्टोर करके रख दें।
  • सुबह पानी को छानकर मिश्रण को हाथों से मिलाएं।
  • इस घोल को एक उबाल आने तक पकाएं और इसमें टी-ट्री ऑयल को डालकर मिक्स करें।
  • आपका होममेड शैम्पू तैयार है। आप इसे सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • एक बार इस  शैम्पू  को बनाने के बाद आप इसे 2 से 4 सप्ताह के लिए स्टोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः घर पर बनाएं नैचुरल माउथवॉश, मुंह की बदबू से मिलेगा छुटकारा

Hair Care in Monsoon

चावल के पानी से बना शैम्पू लगाने के फायदे

  • चावल के पानी के प्राकृतिक गुण बालों की गहराई से सफाई करते हैं।
  • इस पानी से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।
  • चावल के पानी में एमिनो एसिड और विमाटिन्स पाए जाते हैं, जो बालों को डैमेज होने से बचाते हैं।
  • वहीं, इस शैम्पू में मौजूद आंवला, शिकाकाई और रीठा बालों का झड़ना बंद करके उसे घना और लंबा बनाने में मदद करते हैं।
  • जिन लोगों को मानसून में डैंड्रफ और स्कैल्प में खुजली जैसी समस्या हो गई है, उन्हें भी ये शैम्पू इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।  

अगर आपको आंवला, चावल के पानी और शिकाकाई से किसी तरह की एलर्जी है, तो इस शैम्पू का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

Read Next

प्याज और लहसुन के छिलकों से बनाएं हेयर ऑयल, बाल बनेंगे लंबे और घने

Disclaimer