Oil for Faster Hair Growth: मानसून के मौसम में ज्यादातर लोगों को बाल झड़ने, टूटने और स्कैल्प में खुजली जैसी समस्याएं होती हैं। शुरुआत में तो बालों का झड़ना एक आम समस्या लगती है, लेकिन अगर वक्त रहते इसका इलाज न किया जाए, तो इससे गंजापन भी झेलना पड़ सकता है। मानसून के मौसम में अगर आपको भी बालों की किसी भी तरह की समस्या से जूझना पड़ रहा है, तो आप घर पर एक खास तरह का तेल बनाकर इससे निजात पा सकते हैं। खास बात ये है कि इस तेल को बनाने के लिए आपको प्याज और लहसुन के छिलकों की जरूरत पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं प्याज और लहसुन के छिलकों से बालों के लिए तेल कैसे बनाएं और ये बालों के लिए कैसे फायदेमंद होगा।
प्याज-लहसुन का तेल बनाने के लिए सामग्री
- प्याज के छिलके - 2 कटोरी
- लहसुन के छिलके - 1 कटोरी
- नारियल का तेल - 1 कटोरी
- सूखा हुआ अदरक - छोटा टुकड़ा
इसे भी पढ़ेंः घर पर बनाएं 100% नैचुरल हेयर सीरम, बाल रहेंगे हेल्दी
प्याज-लहसुन का तेल बनाने की विधि
- इस तेल को बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में प्याज और लहसुन के छिलकों को मिक्स करें।
- इस मिक्स में सूखा हुआ अदरक और नारियल का तेल मिलाएं और धीमी आंच पर 20 से 25 मिनट के लिए पकाएं।
- पकाने के बाद नारियल के तेल का रंग बदल जाएगा। इसके बाद इस मिश्रण को ठंडा करके कांच के बर्तन में स्टोर करें।
- ध्यान रहे कि इस तेल को एक बार बनाने के बाद आप इसे 2 महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे करें प्याज और लहसुन के छिलकों से बने तेल का इस्तेमाल
- बालों में प्याज-लहसुन के छिलकों से बने तेल को लगाने से पहले इसे गुनगुना कर लें।
- गुनगुने तेल से बालों की मालिश करें और रात भर बालों में लगा रहने दें।
- सुबह बालों को माइल्ड शैम्पू से धोएं। बालों को धोते समय ध्यान रहे कि आपको शैम्पू से तेज मसाज नहीं करनी है।
- आप सप्ताह में 2 बार इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
View this post on Instagramटॉप स्टोरीज़
क्यों फायदेमंद है प्याज-लहसुन के छिलके का तेल (Onion-Garlic Hair Oil Benefits)
- लहसुन के छिलकों में एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल और एंटी फंगल प्रॉपर्टीज होती हैं। इसमें एलिसिन कंपाउंड होता है, जो स्कैल्प को हेल्दी बनाने में मददगार माना जाता है।
- प्याज के छिलके में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। तेल में इसका इस्तेमाल करने से ये डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिला सकता है।
- वहीं, बात अगर सूखे अदरक की करें, तो इसमें प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है। अदरक बालों को पोषण देने का काम करता है। कई रिसर्च में यह बात सामने आ चुकी है कि अदरक और अदरक का रस बेजान बालों को खूबसूरत बनाने में सहायक होते हैं।
- नारियल के तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी माइक्रोबियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो बालों को मजबूत बनाने का काम करते हैं।
अगर आपको लहसुन, प्याज, नारियल का तेल या अदरक से किसी तरह की एलर्जी है तो इस तेल का बालों पर इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें।
Disclaimer