Doctor Verified

युजवेंद्र चहल को एक साथ हुई ये दो गंभीर बीमारियां, रिकवरी पर दे रहे ध्यान

भारतीय स्टर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों डेंगू और चिकनगुनिया से जूझ रहे हैं, जिसके कारण उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेलने का मौका नहीं मिला और वो अभी अपनी रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
युजवेंद्र चहल को एक साथ हुई ये दो गंभीर बीमारियां, रिकवरी पर दे रहे ध्यान

भारतीय स्टर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों काफी बीमार चल रहे हैं। निजी जिंदगी में उतार-चढ़ाव के साथ-साथ युजवेंद्र अपने स्वास्थ्य में भी काफी उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे हैं। दरअसल, उन्हें एक साथ दो खतरनाक बीमारी हो गई है, जिसके कारण दिन-बे-दिन उनकी तबीयत बिगड़ रही है, जिसके बारे में खुद उन्होंने दी है। चहल को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भी खेलने का मौका नहीं मिला और इस बात का खुलासा खुद युजवेंद्र ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके किया है।


इस पेज पर:-


युजवेंद्र चहल को हुई ये गंभीर बीमारियां

युजवेंद्र चहल जिन्हें आखिरी बार पिछले महीने हरियाणा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के ग्रुप मैच में खेलते हुए देखा गया था, अब उन्हें डेंगू और चिकगुनिया जैसी खतरनाक बीमारी हो गई है। इन बीमारियों के कारण वह कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। युजवेंद्र चहल पुणे में झारखंड के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भी नहीं खेल पाए। इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर अपने बीमार होने का जानकारी फैंस के साथ शेयर की।

इसे भी पढ़ें: डेंगू से लिवर ही नहीं, अन्य ऑर्गन भी होते हैं प्रभावित? जानें इनके बारे में

युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोर शेयर करते हुए लिखा कि, "मैं अपनी टीम हरियाणा को SMAT फाइनल के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। मैं टीम का हिस्सा बनना चाहता था, लेकिन बदकिस्मती से मुझे डेंगू और चिकनगुनिया हो गया है, जिससे मेरी सेहत बहुत खराब हो गई है। डॉक्टरों ने मुझे सिर्फ आराम और ठीक होने पर ध्यान देने को कहा है। मैं जल्द ही मैदान पर वापस आऊंगा और पूरी ताकत से बॉलिंग करूंगा।"

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

डेंगू के लक्षण

लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव ने ओनली माइ हेल्थ के एक पुराने लेख में डेंगू होने पर क्या लक्षण नजर आते हैं इस बारे में बता, जिसकी पहचान करके आप समय पर अपना सही इलाज करवा सकते हैं।

  • बहुत तेज बुखार होना
  • सिर में तेज दर्द होना
  • मांसपेशियों में दर्द और अकड़न होना
  • बिना काम किए थकान और कमजोरी महसूस होना
  • बहुत कम या बिल्कुल भी भूख न लगना
  • हाथ-पैरों में सूजन होना

इसे भी पढ़ें: फिर बढ़ा डेंगू का कहर, इलाज के दौरान इन 5 आम गलतियों से रहें सावधान

युजवेंद्र चहल को चिकनगुनिया और डेंगू होने के बाद से उनके फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं, ताकि वे जल्द से जल्द वापस क्रिकेट के मैदान में वापस आ सके।

यह विडियो भी देखें

Read Next

दिल्ली-NCR ही नहीं, लखनऊ भी आया ठंड की चपेट में, जानें क्या करें सेहतमंद रहने के लिए

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 19, 2025 11:58 IST

    Published By : Katyayani Tiwari

TAGS