देश में कोरोना वायरस संक्रमण और कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना सामने आ रहे मामले ये दर्शाते हैं कि देश में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 33,750 नए मामले दर्ज किये गए हैं जो कि कल आये हुए मामले का 22 प्रतिशत ज्यादा हैं। इसके अलावा कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी बढ़कर 1700 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 123 लोगों की मौत हुई है और देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1,45,582 हो गए हैं। गौरतलब हो कि देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ आज से 15 साल से लेकर 18 साल की उम्र के बच्चों का टीकाकरण भी किया जा रहा है।
देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले (Omicron Cases In India)
कोरोना वायरस संक्रमण को काबू में करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। राज्यों में कड़ी पाबंदियां भी लगाईं जा रही हैं लेकिन इन सबके बावजूद कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। मौजूदा जानकारी के मुताबिक देश में ओमिक्रोन संक्रमण के मामले 1700 पहुंच गए हैं। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 510 हो गए हैं और दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां पर 351 मामले हैं। देश में राज्यवार ओमिक्रोन संक्रमण की स्थिति इस प्रकार से है।
इसे भी पढ़ें : COVID को लेकर अच्छी खबर: कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में 2 वैक्सीन और 1 नई दवा को मिली मंजूरी
1. महाराष्ट्र - 510
2. दिल्ली - 351
3. केरल - 156
4. गुजरात - 136
5. तमिलनाडु - 131
6. राजस्थान - 120
7. तेलंगाना - 67
8. कर्नाटक - 64
9. हरियाणा - 63
10. ओड़िसा - 37
11. पश्चिम बंगाल - 20
12. आंध्र प्रदेश - 17
13. मध्य प्रदेश - 9
14. उत्तर प्रदेश - 8
15. उत्तराखंड - 8
16. चंडीगढ़ - 3
17. जम्मू कश्मीर - 3
18. अंडमान निकोबार - 2
19. गोवा - 1
20. हिमांचल प्रदेश - 1
21. लद्दाख - 1
22. मणिपुर - 1
23. पंजाब - 1
कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक (Corona Cases In India)
देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंताजनक हैं और इसको लेकर सरकार की तरफ से भी कदम उठाये जा रहे हैं। रविवार को कोरोना के मामले में उछाल आने के बाद आज 22 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से बीते 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा लोग रिकवर हुए हैं। लेकिन लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए एक्सपर्ट्स भी इसे चिंताजनक बता रहे हैं। अगर हम देश में पिछले एक हफ्ते में आये मामलों को देखें तो यह पता चलता है कि कोरोना का संक्रमण एक हफ्ते में बहुत तेजी से बढ़ा है। देश में 27 दिसंबर को 6,358 मामले दर्ज किये गए थे जिसके बाद 28 दिसंबर को 9,195, 29 दिसंबर को 13,154, 30 दिसंबर को 16,764, 31 दिसंबर को 22,775 मामले इसके बाद नए साल में 01 जनवरी को 27,553 और 02 जनवरी को 33,750 मामले दर्ज हुए हैं।
इसे भी पढ़ें : अब घर बैठे लार से हो सकेगी कोरोना की जांच, भारतीय कंपनी की बनाई ये टेस्टिंग किट ओमिक्रोन की जांच में भी कारगर
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार के तरफ से नयी गाइडलाइन जारी की गयी है। केंद्र सरकार ने राज्यों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एक्सपर्ट्स लोगों से मास्क लगाने, समय-समय हाथ सेनिटाइज करने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना के प्रोटोकॉल को फॉलो करने की अपील कर रहे हैं।
(all image source - freepik.com)