भारत में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन तो तेजी से फैल ही रहा है लेकिन इसके साथ कोरोना के पिछले वैरिएंट के मामले भी बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले बढ़कर 961 हो गए हैं तो वहीं कोरोना के पुराने वैरिएंट के मालों में भी 46 प्रतिशत बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नाईट कर्फ्यू, शादी-विवाह और अन्य समारोह में भीड़ रोकने के नियम और यातयात के नए नियम लागू किये गए हैं। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर कोरोना की रफ्तार यही रही तो देश एक बार फिर लॉकडाउन की चपेट में आ सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,154 नए मामले दर्ज किये गए हैं जो कि पिछले कुछ महीने में आये सबसे ज्यादा मामले हैं। 13,154 नए मामले आने के बाद देश में कोरोना के रोजाना आने वाले मामलों में 46% वृद्धि देखी गयी है। देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस बढ़कर 82, 402 हो गए हैं।
देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के संक्रमण की स्थिति (Omicron Variant Spred In India)
देश में ओमिक्रोन वैरिएंट का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है। दिल्ली और महाराष्ट्र राज्य में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इन राज्यों में संक्रमण की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है। दिल्ली में ओमिक्रोन वैरिएंट के 263 नए मामले तो वहीं महाराष्ट्र में 252 मामले दर्ज किये गए हैं। वहीं कोरोना वायरस के पुराने वैरिएंट के मामलों की बात करें तो दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 923 नए मामले दर्ज किये गए हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना की पाजिटिविटी रेट भी 1.29 प्रतिशत हो गयी है। इन सबके बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के भी कोरोना के ओमिक्रोन और डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि अगर स्थिति इसी तरह से बनी रही तो साल 2022 में महामारी का असर बहुत ज्यादा देखने को मिलेगा। देश के 22 राज्यों में फैल चुके कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले राज्यवार इस प्रकार से हैं।
इसे भी पढ़ें : अब घर बैठे लार से हो सकेगी कोरोना की जांच, भारतीय कंपनी की बनाई ये टेस्टिंग किट ओमिक्रोन की जांच में भी कारगर
1. दिल्ली - 263
2. महाराष्ट्र - 252
3. गुजरात - 97
4. राजस्थान - 69
5. केरल - 65
6. तेलंगाना - 62
7. तमिलनाडु - 45
8. कर्नाटक - 34
9. आंध्र प्रदेश - 16
10. हरियाणा - 12
11. पश्चिम बंगाल - 11
12. मध्य प्रदेश - 9
13. ओड़िसा - 9
14. उत्तराखंड - 4
15. चंडीगढ़ - 3
16. जम्मू कश्मीर - 3
17. उत्तर प्रदेश - 2
18. गोवा - 1
19. हिमांचल प्रदेश - 1
20. लद्दाख - 1
21. मणिपुर - 1
22. पंजाब - 1
इसे भी पढ़ें : COVID को लेकर अच्छी खबर: कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में 2 वैक्सीन और 1 नई दवा को मिली मंजूरी
टॉप स्टोरीज़
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी किये 7 अलर्ट (WHO Issues 7 Alert Amid Omicron Variant Spread)
विश्व स्वास्थ्य संगठन लगातार ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों की स्थिति की निगरानी कर रहा है। इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के इस नए वैरिएंट को 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' घोषित किया था। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस के पिछले वैरिएंट और ओमिक्रोन के संक्रमण को देखते हुए ये 7 अलर्ट जारी किये हैं।
1. WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने कहा कि जिस हिसाब से ओमिक्रोन फैल रहा है ऐसा किसी वैरिएंट के साथ नहीं देखा गया।
2. संक्रमित व्यक्ति में संक्रमण के 24 घंटे में ही ओमिक्रोन वैरिएंट, शरीर में डेल्टा और कोविड से 70 गुना अधिक तेजी से फैलता है।
3. ओमिक्रोन वैरिएंट पर वैक्सीन का प्रभाव हो रहा है।
4. यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका और डेनमार्क में मिले आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज में अस्पताल में भर्ती होने का खतरा कम है।
5. मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ओमिक्रोन को बेअसर करने में कम सक्षम हो सकती है।
6. वैक्सीन लगने के बाद ओमिक्रोन से संक्रमित होने वाले व्यक्तियों में इम्यूनिटी बढ़ रही है।
7. वैक्सीन के दोनों डोज के बाद भी लोगों में फैल रहा है ओमिक्रोन।
देश दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति (Coronavirus Situation Report)
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुखिया टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने कहा है कि दुनियाभर में ओमिक्रोन का संक्रमण चिंताजनक स्थिति में है। इसके अलावा कोरोना के पिछले वैरिएंट डेल्टा की स्पीड भी बेहद खतरनाक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनियाभर में पिछले हफ्ते कोरोना के मामलों में 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने की सलाह डब्ल्यूएचओ की तरफ से दी गयी है। ब्रिटेन, अमेरिका, डेनमार्क, अफ्रीका जैसे कई बड़े देशों में कोरोना का संक्रमण दोबारा पुराने स्थिति में लौट आया है। भारत में भी पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
(all image source - freepik.com)