अगर आप मुंह पर बिना मास्क लगाए घर के बाहर घूम रहे हैं और आपको ये लगता है कि सोशल डिस्टेंसिंग से आप बच जाएंगे, तो आप बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं। क्योंकि दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने एक नया खुलासा कर सबको चौका दिया है। जी हां, दरअसल इन वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस हवा में भी फैल सकता है। यानी कोरोना वायरस एयरबोर्न (Covid-19 Airborn) है! वैज्ञानिकों ने अपनी रिचर्स में दावा किया है कि हवा में भी कोरोना वायरस के छोटे-छोटे कण पाए जा सकते हैं। जो लोगों को आसानी से संक्रमित कर सकते हैं।
WHO ने पहले क्या कहा था?
दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण के शुरुआती दौर में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने यह दावा किया था कि कोरोना वायरस हवा के माध्यम से नहीं फैलता है। डब्ल्यूएचओं का कहना था कि कोविड-19 सिर्फ थूके के कणों से फैल सकता है। इसके अलावा खांसने या झीकने के कारण कुछ मीटर की दूरी पर कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। डब्ल्यूएचओ का कहना था कि, थूक के कण इतने भी हल्के नहीं होते हैं, जो हवा के माध्यम से फैल जाएं। वे हवा में आकर जल्द ही जमीन पर गिर जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: कोरोना के डर से लोग चेक कर रहे हैं अपना बॉडी टेम्परेचर, पर क्या आपको पता है बॉडी टेम्परेचर लेने का सही तरीका?
हवा में कोरोना वायरस की मौजूदगी को लेकर चर्चा क्यों छिड़ी?
दरअसल, न्यूर्यार्क टाइम्स में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, 32 राष्ट्रों के 239 वैज्ञानिकों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओं को एक खुला खत लिखा है। इस खत में वैज्ञानिकों ने ये दावा किया है कि उनके द्वारा किए गए रिसर्च में एक सटीक जानकारी मिली है कि कोरोना वायरस के छोटे-छोटे कण हवा में रह सकते हैं। इससे लोग संक्रमित हो सकते हैं। इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने डब्ल्यूएचओ से कोरोना वायरस की अपनी रिकमंडेशन्स में संसोधन करने की गुजारिश की है।
हालांकि, समचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स में विश्व स्वास्थ्य संगठन में संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण करने के लिए बनी एक टीम की मुखिया डॉ. बेनेडेटा अलेगरैंजी के बयान पर आधारित एक रिपोर्ट में लिखा गया है कि 'हमने यह कई बार कहा है कि कोरोना वायरस हवा से फैल सकता है लेकिन फिलहाल इस पर दावा करने के अभी तक ठोस सुबूत नहीं मिले हैं।'
इसे भी पढ़ें: कोरोना के इलाज में प्रयोग की जा रही इन 3 दवाओं पर डब्लूएचओ ने लगाई रोक, कहा इनका प्रभाव 'न' के बराबर
दुनिया भर में कुल कोरोना वायरस के मामले
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, 5 जुलाई तक दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मामलों की संख्या एक करोड़, ग्यारह लाख, पच्चीस हजार, दो सौ पैंतालिस पर पहुंच गया है। जबकि कुल मौतों की संख्या 5 लाख, 28 हजार, 204 हो गई है। हालांकि, लाखों लोग ठीक हो चुके हैं। मगर ये खतरा अभी टला नहीं है। मरने वालों के आंकड़े हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं।
भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना वायरस के 2 लाख 53 हजार 287 एक्टिव मामले हैं, जबकि 4 लाख 24 हजार 432 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहींं 19 हजार 693 लोगों की देशभर में मौत हो चुकी है। राज्यों की बात करें तो दिल्ली और मुंबई में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज हैं।
Read More Health News In Hindi