ट्रैवलिंग से ज्यादा घर और रेस्टोरेंट में तेजी से फैल सकता है कोरोना वायरस, शोध में हुआ खुलासा

कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर बड़ी तेजी से फैल रहा है। इसके चलते कुछ देशों ने अपने यहां दोबारा लॉकडाउन लगा दिया है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
ट्रैवलिंग से ज्यादा घर और रेस्टोरेंट में तेजी से फैल सकता है कोरोना वायरस, शोध में हुआ खुलासा

कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak Update) महामारी दोबारा तेजी से अपना पैर पसार रहा है। हाल ही में ब्रिटेन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते लॉकडाउन-2 की घोषणा की गई है। यानी कि अगले एक महीने तक ब्रिटेन पूरी तरह से बंद रहेगा। बात अब भारत की करें, तो यहां कोरोना मरीजों की कुल संख्या 81,84,082 हो गई है। दिल्ली समेत कई राज्यों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं जिस तरीके से कोरोना दोबारा पैर पसार है, उसे देखते हुए वैज्ञानिक और शोधकर्ता लगातार इसके कारणों का पता लगाने में जुटे हुए हैं।

insideatingoutside

हाल ही, में आया शोध इस बारे में बहुत कुछ कहता है। दरअसल, जर्नल मॉर्बिडिटी एंड मॉर्टेलिटी वीकली रिपोर्ट में प्रकाशित एक शोध की मानें, तो कोरोना वायरस बंद जगहों पर तेजी से फैल (COVID-19 Outbreak)सकता है। इस शोध की मानें, तो  कोविड-19 महामारी के दौरान बाहर भोजन करना और किराने का सामान खरीदना हवाई यात्रा से ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

क्या कहता है शोध?

इस शोध के लिए अमेरिका में 101 घरों का आकलन किया गया और पाया गया कि घरों भीतर कोरोना वायरस आसानी से फैलता है। इस दौरान शोध के लगभग 51 फीसदी लोग, कोरोना पीड़ित थे और उन्हें ये संक्रमण अपने घर में हुआ था। खास बात ये कि वैज्ञानिक इसके पीछे लोगों के लापरवाह रवैये को देख रहे हैं, जिसमें कि लोग साफ सफाई, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन सख्ती से नहीं कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : प्रतिरक्षा को बढ़ाने और कैंसर के विकास को रोकने में मददगार हो सकती है रोजाना एक्‍सरसाइज करना

होटल रेस्टोरेंट में खाना कितना रिस्की?

वहीं इस शोध में ये भी दावा किया गया है कि किराने की खरीदारी और होटल रेस्टोरेंट में खाना से हवाई यात्रा की तुलना में ज्यादा रिस्की है। दरअसल, अमेरिका में हार्वर्ड टीएच चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के वैज्ञानिकों द्वारा किया गए इस शोध में बताया गया है कि हवाई जहाज में वेंटिलेशन सिस्टम बेहतर होने के कारण इसकी हवा लगातार शुद्ध होती रहती है, जिसकी वजह से यहां संक्रमण का जोखिम कम है। इसके विपरीत बंद जगहों में हवा का वेंटिलेशन सही नहीं है, जिसके कारण यहां तेजी से कोरोना संक्रमण फैल सकता है।

insideshopping

इसी तरह होटल रेस्टोरेंट और में लोगों के साथ बैठ कर खाना ज्यादा खतरनाक हो सकता है। वहीं शोध में ये भी कहा गया है कि किराने की दुकान और घर के अंदर भी कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा है।हालांकि, अमेरिका में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के अर्नोल्ड आई बार्नेट सहित शोधकर्ताओं ने कहा कि एचईपीए फिल्टर विमानों में प्रभावी ढंग से काम नहीं कर सकते हैं इसलिए इस पर खास ध्यान देने की जरूरत है। वहीं भारत में एमआईटी के एक वैज्ञानिक की मानें, तो ‘‘कोविड-19 संक्रमण के बारे में अभी पूरी तरह से कुछ कहा नहीं कहा जा सकता है, पर हमें घर की साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा।''

इसे भी पढ़ें : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 80 लाख के पार, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी हुईं अब कोरोना की शिकार

वहीं इस शोध में बच्चों और वयस्कों द्वारा तेजी से कोरोना फैलाने के बारे में भी कहा गया है। शोध बताता है कि बच्चे और वयस्क अनजाने में ही संक्रमण फैलाते हैं, जिसकी वजह से हमें इन लोगों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तरह की तुलना इन बातों की जानकारी के बिना नहीं की जा सकती कि क्या इन प्रत्येक पर दृश्यों में मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाये रखने संबंधी मानदंडों का ठीक से पालन किया जाता है या नहीं। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए हम सभी को सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा। इस सब के साथ घर से अंदर रहते हुए भी साफ सफाई का खास ध्यान रखें और अपने साथ रहने वाले लोगों से बात करते समय भी मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। 

Read more articles on Health-News in Hindi

Read Next

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 80 लाख के पार, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी हुईं अब कोरोना की शिकार

Disclaimer