देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। रोजाना बदल रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़े चौंकाने वाले भी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,706 नए मामले सामने आये हैं। बीते 24 घंटे में दर्ज हुए नए मामलों के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,31,55,749 हो गयी है। बीते 24 घंटे के दौरान देश में 25 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हुई है और देश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत का कुल आंकड़ा 5,24,611 हो गया है। इसके अलावा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 2,070 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक ठीक हुए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 4,26,13,440 हो गयी है। बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है।
एक्टिव मामले बढ़े (Coronavirus Active Cases in India)
केंद्र सरकार की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक देश में अब तक कुल 85 करोड़ कोरोना के टेस्ट किये जा चुके हैं, इनमें से 2,78,267 सैंपल की जांच बीते 24 घंटे के दौरान हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले भी बढ़े हैं। देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 17,698 हो गए हैं। आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मामले कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना की डेली पॉजिटिविटी दर 0.58 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी दर 0.97 प्रतिशत है।
टॉप स्टोरीज़
दिल्ली में कोरोना के मामले (coronavirus Cases in Delhi)
राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों की रफ्तार कम हुई है। बीते दिन दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 357 नए मामले सामने आये हैं और इस दौरान किसी भी कोरोना संक्रमण के चलते मौत नहीं हुई है। गौरतलब हो कि दिल्ली में लगातार 3 दिनों से कोरोना वायरस के चलते कोई मौत नहीं हो रही है जो कि अच्छी खबर है। आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर 1.83 प्रतिशत है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना से संक्रमित अब तक के कुल मालों की संख्या 19,06,311 है और कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 26,208 हो गया है।
इसे भी पढ़ें : Monkeypox: मंकीपॉक्स के चलते देश के इन राज्यों में अलर्ट, WHO ने बताए 6 गंभीर लक्षण, जानें जरूरी बातें
गौरतलब हो कि देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है। देश में अब तक कुल 193 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है। वहीं अब तक देश में 3.38 करोड़ किशोरों को भी कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
(All Image Source - ANI)