भारत में बीते 24 घंटे में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए मामलों में बड़ा इजाफा हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामले 23.7 फीसदी बढ़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,628 नए मामले दर्ज किये गए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 18 लोगों की मौत भी दर्ज की गयी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते कुल 524,525 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण से 2,167 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,604,881 हो गयी है। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 15,414 हो गयी है।
देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट (Covid 19 Positivity Rate in India)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बढ़त के बाद एक्टिव मामलों में भी इजाफा हुआ है। देश में कोरोना की डेली पॉजिटिविटी दर 0.58 ओप्रतिशत है और वीकली पॉजिटिविटी दर 0.51 प्रतिशत दर्ज की गयी है। देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों का रिकवरी रेट भी लगातार 98.75 प्रतिशत बना हुआ है। बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि कोरोना के नए मामलों में कोई भी गंभीर लक्षण नहीं देखे जा रहे हैं जो राहत की बात है। इसके अलावा कोरोना से संक्रमित होने वाले नए मामलों में अस्पताल में भर्ती होने का प्रतिशत भी कम है।
इसे भी पढ़ें : Monkeypox: मंकीपॉक्स के चलते देश के इन राज्यों में अलर्ट, WHO ने बताए 6 गंभीर लक्षण, जानें जरूरी बातें
टॉप स्टोरीज़
दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले (Coronavirus Cases in Delhi)
देश की राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में 425 नए मामले दर्ज किये गए हैं। दिल्ली में बुधवार को 4 लोगों की मौत भी हुई है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चलते 1 या शून्य मौतें दर्ज हो रही थीं लेकिन अचानक मौत के आंकड़े में बढ़त की वजह से स्थिति गंभीर हो गयी है। आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में बीते दिन कुल 22,490 सैंपल की जांच की गयी थी। राजधानी दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 2.27 प्रतिशत दर्ज की गयी है।
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 4,58,924 सैंपल की जांच की गयी है, इसके अलावा अब तक कुल 84.79 करोड़ सैंपल की जांच की जा चुकी है। देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 192.67 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है।
(All Image Source - Freepik.com)