Coronavirus Update: बीते 24 घंटे में 28.6 फीसदी कम हुए नए मामले, एक्टिव मामले भी तेजी से घटे

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के नए मामलों में 28.6 फीसदी गिरावट आई है, देश में बीते 24 घंटे में 2,288 नए मामले दर्ज किये गए हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Coronavirus Update: बीते 24 घंटे में 28.6 फीसदी कम हुए नए मामले, एक्टिव मामले भी तेजी से घटे

देश में पिछले कुछ सप्ताह से कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में सामने आये नए मामले रहत की खबर माने जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामलों में 28.6 फीसदी की कमी देखने को मिली है। आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,288 नए मामले दर्ज किये गए हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 3,044 कोरोना संक्रमित लोगों की रिकवरी दर्ज की गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों में भी कमी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 10 मौत होने की सूचना है। इसके अलावा देश में कोरोना के एक्टिव मामले भी तेजी से घटे हैं, देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या अब घटकर 19,637 हो गयी है। बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना रोजाना आ रहे नए मामले 3 हजार से ज्यादा बने हुए थे। 

कोरोना के एक्टिव मामले हुए कम (Covid-19 Active Cases in India in Hindi)

देश में बीते कुछ दिनों से रोजाना सामने आ रहे नए मामलों के चलते कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। लेकिन पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में गिरावट और रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद एक्टिव मामले कम हुए हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के एक्टिव केसलोड में 766 की कमी आई है। देश में कोरोना का रिकवरी रेट भी 98.74% बना हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मामले कुल संक्रमण का 0.05% हैं। इसके अलावा देश में डेली कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.47% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.79 दर्ज की गयी है। 

Coronavirus-Update-in-Hindi

इसे भी पढ़ें : कोरोना वायरस के बाद अब 'मंकीपॉक्स' का खतरा, ब्रिटेन में सामने आये मामले, जानें इस बीमारी के लक्षण

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Cases in Delhi)

बीते कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामले 1 हजार के पार बने हुए थे लेकिन दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 799 नए मामले दर्ज किये गए हैं। इसके अलावा बीते दिन दिल्ली में कोरोना से संक्रमित 3 मरीजों की मौत भी हुई थी। गौरतलब हो कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से नए मामले भले ही तेजी से बढ़ रहे थे लेकिन संक्रमण के चलते किसी भी मरीज की मौत की सूचना नहीं दर्ज की गयी थी। अचानक 3 नई मौतें दर्ज होने के बाद दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है। राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार अलर्ट पर है।

राजधानी दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से फैल रहे हैं। महाराष्ट्र के मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 63 नए मामले दर्ज किये गए हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के नए मरीजों की संख्या 21 दर्ज की गयी है। हालांकि पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में कोई भी मौत कोरोना संक्रमण के चलते दर्ज नहीं हुए हैं। देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान लगातार चल रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना की 13,90,912 वैक्सीन के डोज दिए गए हैं। अब तक देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,90,50,86,706 पहुंच गया है।

(All Image Source - Freepik.com)

Read Next

24 घंटे में आए कोविड के 3,545 नए मामले, WHO का दावा भारत में कोरोना से हुई 47 लाख मौतें, मुकरी सरकार

Disclaimer