कोरोना वायरस वैसे तो दुनिया के 210 देशों में फैल चुका है, मगर आज भारत दुनिया का 17वां देश बन गया है जहां कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगभग 20,000 हो गई है। बुधवार 22 मार्च की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या अब 19984 हो गई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा भी 640 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 1384 नए मरीज पाए गए हैं और 50 की मृत्यु हुई है। इसी बीच इस वायरस से जंग लड़कर जीतने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है। पिछले 24 घंटे में 618 मरीजों को और ठीक कर लिया गया है, जिसके बाद ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3870 हो गई है।
महाराष्ट्र और गुजरात में बिगड़े हुए हैं हालात
मंगलवार तक कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीजों वाले राज्य महाराष्ट्र और दिल्ले थे। मगर बुधवार को महाराष्ट्र के बाद गुजरात अब दूसरे नंबर का राज्य बन गया है, जहां सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित मरीज पाए गए हैं। महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या बढ़कर 5218 हो गई है, तो गुजरात में अब 2178 कोरोना के मरीज हैं। वहीं दिल्ली अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जहां अब तक कोरोना के 2156 मामले सामने आ चुके हैं। देश में महाराष्ट्र के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं, जहां पिछले 2 दिनों में ही 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं।
इसे भी पढ़ें:- स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता, कोरोना वायरस के 80% मरीजों में कोई लक्षण नहीं या बेहद सामान्य लक्षण
24 घंटे में किस राज्य में कितने मामले आए?
आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 552 नए मामले, गुजरात में 239 नए मामले, दिल्ली में 75 और राजस्थान में 83 नए मामले सामने आए हैं। वहीं उत्तरप्रदेश में 24 घंटे में 110 नए मामले बढ़ गए हैं, जिसके बाद यहां मरीजों की संक्या 1294 पहुंच गई है। बुधवार को महाराष्ट्र और गुजरात दोनों ही जगह 19-19 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा यूपी में भी 2 मरीजों ने जान गंवाई है।
क्या है आज की अच्छी खबर?
कोरोना वायरस से भारत लगातार लड़ रहा है और सरकार सख्त कदम उठा रही है। लॉकडाउन का असर और सरकार की सख्ती का ही परिणाम है कि मंगलवार को 15 राज्यों में एक भी कोरोना के नए मामले सामने नहीं आए हैं। इन राज्यों में हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, लद्दाख और अंडमान शामिल हैं। इसके अलावा गोवा और मणिपुर को पूरी तरह कोरोना-फ्री राज्य बना दिया गया है। यानी यहां बिना एक भी मौत हुए सभी मरीजों को ठीक कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें:- WHO ने बताया कोरोना वायरस से कहीं ज्यादा खतरनाक है Disinfodemic "महामारी", संभव है आप भी हो चुके हों शिकार
दुनियाभर में 2.5 मिलियन (25 लाख) से ज्यादा हुए कोरोना के मरीज
अगर दुनियाभर की बात करें तो कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 2.5 तक पहुंच गई है। बुधवार को Worldometer के डाटा के अनुसार कोरोना मरीजों की संख्या दुनियाभर में 2,557,181 हो गई है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 1 लाख 77 हजार से ज्यादा हो चुका है। अब तक लगभग 7 लाख लोगों को ठीक किया जा चुका है। अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण सबसे बुरे हालात हैं। सिर्फ अमेरिका में ही कोरोना के 8 लाख से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं और अब तक 45 हजार से ज्यादा लोग मर चुके हैं।
Read More Articles on Health News in Hindi