दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्या में होता इजाफा साइंटिस्ट के लिए चिंता बढ़ाता जा रहा है। रोजाना कोरोना वायरस को लेकर तमाम खबरें आती हैं, जिसमें कभी इलाज मिलने तो कभी वैक्सीन बनाने का दावा किया जाता है लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम इस बाबत सामने नहीं आया है। कोरोनावायरस और उसकी प्रकृति को समझने को लेकर आए दिन अध्ययन किए जा रहे हैं और इससे कई चीजें भी सामने आ रही हैं। हाल ही में सिंगापुर में संक्रामक रोग एक्सपर्ट द्वारा किए गए एक अध्ययन में ये सामने आया है कि कोरोना के मरीज 11 दिन बाद संक्रामक नहीं रहते हैं फिर चाहे उनके कोरोना टेस्ट पॉजिटिव ही क्यों न आए हों।
11 दिन बाद मरीज नहीं रहता संक्रामक
सिंगापुर के नेशनल सेंटर फॉर इंफेक्शियस डिजीज एंड द एकेडमी ऑफ मेडिसिन द्वारा किए गए इस अध्ययन में कहा गया कि किसी भी पॉजिटिव टेस्ट को संक्रामक या व्यवहार्य वायरस के बराबर नहीं माना जा सकता है। अध्ययन में कहा गया कि इस वायरस को बीमारी के 11 दिन बाद अलग नहीं किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः ICMR के पूर्व महानिदेशक का दावा '2020 में नहीं बल्कि 2021 के इन 2 महीनों में उपलब्ध होगी कोरोना की वैक्सीन!'
देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना मरीजों पर किया गया अध्ययन
शोधकर्ताओं के मुताबिक, ये अध्ययन देश के अलग अलग शहरों के रहने वाले कोरोना के 73 मरीजों पर किया गया है। शोधकर्ताओं ने बताया कि अध्ययन के हालिया निष्कर्षों से देश की मरीजों को डिस्चार्ज करने वाली पोलिसी में कुछ संशोधन किए जा सकते हैं। देश में फिलहाल मरीजों को छुट्टी उनका टेस्ट नेगिटिव आने के आधार पर दी जा रही है फिर चाहे उनमें संक्रमण बरकरार ही क्यों न हो।
मरीजों को छुट्टी देने की योजना अलग
स्ट्रेट्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोविड -19 से जूझ रहे रोगियों के प्रबंधन को लेकर सिंगापुर की रणनीति नवीनतम स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय नैदानिक वैज्ञानिक साक्ष्य द्वारा निर्देशित है, और सिंगापुर का स्वास्थ्य मंत्रालय इस बात को तय करेगा कि क्या नवीनतम साक्ष्य को उसके रोगी नैदानिक प्रबंधन योजना में शामिल किया जा सकता है। जिसके बाद ही इस अध्ययन के निष्कर्षों को किसी भी योजना में शामिल किया जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः लॉकडाउन के बावजूद बीते 24 घंटे में कोरोना के बढ़े 1 लाख से ज्यादा मामले लेकिन भारत के लिए राहत, जानें क्यों
एक दिन में सबसे ज्यादा मामले
बता दें कि अब तक सिंगापुर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 31,068 है जिसमें से 13,882 या लगभग 45% को अस्पतालों और सामुदायिक सुविधाओं से छुट्टी दे दी गई है। सिंगापुर में शनिवार के दिन 642 नए कोरोना के मामलों की सूचना दी थी।
2 जून से खुल रहे हैं सिंगापुर में प्री स्कूल
कोरोना की रोकथाम के लिए सिंगापुर सरकार प्री-स्कूल स्टाफ की सक्रिय रूप से जांच कर रही है क्योंकि यहां 2 जून से प्री-स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को, प्री-स्कूल के दो कर्मचारियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद से सरकार ने सभी प्री स्कूल टीचर्स का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया है ताकि कोरोना के बच्चों में प्रसार को रोका जा सके।
Read More Articles On Health News In Hindi