कॉमेडियन भारती सिंह की दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर लगातार खबरें आ रही थीं, जिन्हें अफवाह बताकर खंडित कर दिया जा रहा था। अब कॉमेडियन भारती सिंह ने खुद ही दुनिया को इस बात की जानकारी दी है। कॉमेडियन भारती सिंह ने इंस्टा पर खुद एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था 'We are pregnant again'.. इसी के साथ भारती सिंह ने अपने पति हर्ष के साथ एक तस्वीर भी शेयर की। खबर के साथ ही कॉमेडियन भारती सिंह के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने उनके इंस्टा पोस्ट पर आकर बधाई दी। बता दें कि भारती सिंह का एक बेटा है जिन्हें लोग प्यार से गोला बुलाते हैं और गोला उनके फैंस के बीच काफी फेमस है।
View this post on Instagram
पहली प्रेग्नेंसी के लिए किया था वेट लॉस
भारतीय सिंह लगातार अपने बढ़े हुए वजन को लेकर परेशान रही हैं। हालांकि, शादी से पहले और पहली प्रेग्नेंसी से पहले उन्होंने काफी वेट लॉस किया। कई पॉड कास्ट में उन्होंने इसे लेकर बात की। खबरों की मानें तो इस समय भारती सिंह 71 किलो की हैं लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। ज्यादा वजन के साथ भी प्रेग्नेंसी संभव है, लेकिन इस दौरान जेस्टेशनल डायबिटीज और ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव जैसी समस्याओं के लिए अधिक सावधानीपूर्वक निगरानी की जरूरत होती है
इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में ऐसे संभालें त्योहारों की थकान, एनर्जेटिक रखेंगे ये 5 आसान उपाय
41 की उम्र में मां बनना कितना हेल्दी?
Dr Deepshikha Singla, Senior Consultant Gynaecologist at Civil Hospital Sector 6, Panchkula बताती हैं कि हर महिला के लिए दूसरे बच्चे को जन्म देने की औसत आयु अलग-अलग होती है। हालांकि, डॉ. सिंगला का सुझाव है कि आमतौर पर महिलाओं अपने दूसरे बच्चे को अपने शुरुआती 30 की आयु में प्लान कर लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "आदर्श रूप से, दूसरी गर्भावस्था के लिए सबसे अच्छा समय 25 से 35 वर्ष की आयु के बीच होता है, यानी पहले बच्चे के बाद कम से कम 2-3 साल का अंतराल होना चाहिए।"
इसे भी पढ़ें: क्या PCOS के कारण प्रेग्नेंसी में डायबिटीज होने का खतरा बढ़ जाता है? जानें डॉक्टर से
डॉ. सिंगला इस बात पर भी जोर देती हैं कि नियमित जांच, संतुलित आहार और एक्टिव रहने के साथ गर्भावस्था को जटिलताओं से बचा जा सकता है। हालांकि, हर महिला का शरीर अलग होता है और प्रेग्नेंसी उनकी अच्छी सेहत पर निर्भर करती है जो कि उम्र और वजन को कई बार मात दे सकती है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Oct 07, 2025 12:46 IST
Modified By : Pallavi KumariOct 07, 2025 12:46 IST
Published By : Pallavi Kumari