Medically Reviewed by Dr Gunjan Sarin

दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद फूट-फूटकर रो रही Bharti Singh, पोस्टपार्टम का दिख रहा इफेक्ट

कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। बेटे के जन्म के बाद से भारती भावनात्मक चुनौतियों का सामना कर रही हैं, जिसका खुलाता खुद उन्होंने किया है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद फूट-फूटकर रो रही Bharti Singh, पोस्टपार्टम का दिख रहा इफेक्ट

कॉमेडियन भारती सिंह अपनी बातों, हंसी और बेबाक अंदाज से लोगों को अपना दिवाना बना लेती हैं। स्टेज पर लोगों को हंसाने वाली भारती इन दिनों अपने आंसुओं पर कंट्रोल नहीं कर पा रही हैं। बता दें कि हाल ही में भारती सिंह ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। दूसरे बच्चे के जन्म के बाद भारती सिंह इमोशनली काफी कमजोर महसूस कर रही हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपने यूट्यूब चैनल पर किया है। अपने इस लेटेस्ट ब्लॉग में भारती सिंह ने अपने पोस्टपार्टम चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की है।


इस पेज पर:-


बच्चा होने के बाद नहीं रुक रहे भारती के आंसू

अपने लेटेस्ट ब्लॉग में भारती सिंह ने पोस्टपार्टम इफेक्ट के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा, "पता नहीं किस बात पर रोना आ रहा है, मैं खुद नहीं समझ पा रही हूं। पिछली बारी मुझे ये सब नहीं हुआ, पता नहीं ये पोस्टपार्टम इफेक्ट क्या होता है? इस बार हर्ष बोल रहा है ये ज्यादा हो रहा है। पिछली बार मुझे जरा भी नहीं हुआ था। मुझे याद नही, बैठे-बैठे मेरा रोना निकल रहा है। पता नहीं किस बात पर रोना निकल रहा है, कुछ समझ ही नहीं आ रहा है। सब कुछ सही है घर में सब कुछ सही है, जो चाहिए सब मिल रहा है, भगवान ने इतनी प्यारी खुशियां दी हैं, फिर भी क्यों रोना आ रहा है समझ नहीं आ रहा है।"  

इसे भी पढ़ें: क्या है Postpartum Dyspareunia? डॉक्टर से जानें इसके कारण और ट्रीटमेंट

पति और परिवार का मिला रह सपोर्ट

दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद होने वाले इस इमोशनल बदलाव में भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया और उनका परिवार उन्हें पूरी तरह सपोर्ट कर रहा है। भारती के अनुसार उनके पति और परिवार के हर सदस्य छोटे-बड़े हर काम में उनकी मदद कर रहे हैं, उनके ऊपर किसी तरह का कोई प्रेशर नहीं है। पोस्टपार्टम के दौरान महिलाओं को सबसे ज्यादा जरूरत समझ और सहानुभूति की होती है, जो उन्हें उनके परिवार से भरपूर मिल रहा है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Harssh Limbachiyaa (@haarshlimbachiyaa30)

इसे भी पढ़ें: डिलीवरी के बाद महिलाओं को हो सकती है ये एक बीमारी, इग्नोर करने से जा सकती है जान

पोस्टपार्टम डिप्रेशन के लक्षण

दिल्ली के आनंद निकेतन में स्थित गायनिका: एवरी वुमन मैटर क्लीनिक की सीनियर कंसल्टेंट, ऑब्सटेट्रिक्स और गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. (कर्नल) गुंजन मल्होत्रा सरीन के अनुसार, पोस्टपार्टम डिप्रेशन किसी भी महिला के लिए काफी मुश्किल हो सकता है। ऐसे में यह आपके शरीर में कई तरह के लक्षणों के रूप में नजर आ सकता है, जिसमें:

  • लगातार उदास या खालीपन महसूस होना।
  • अपने पसंदीदा कामों में मन न लगना
  • बार-बार बिना किसी कारण रोना आना
  • बहुत ज्यादा एंग्जाइटी, घबराहट या बेचैनी महसूस होना
  • बिना किसी कारण चिड़चिड़ापन या गुस्सा आना
  • हर बात के लिए खुद को दोषी मानना
  • बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी आना
  • सिरदर्द या शरीर में दर्द रहना

निष्कर्ष

कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने पोस्टपार्टम को लेकर खुलकर बात की है। बच्चा होने के बाद महिलाओं में पोस्टपार्टम डिप्रेशन काफी आम है। हालांकि, परिवार, दोस्त और पति का साथ मिलने से इस समय से आसानी से निकाला जा सकता है।

यह विडियो भी देखें

Read Next

Khaleda Zia Death Cause: बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया का 80 की उम्र में निधन, थीं ये गंभीर बीमारियां

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 30, 2025 13:01 IST

    Published By : Katyayani Tiwari

TAGS