Expert

Diwali Glowing Skin Tips: दिवाली में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये स्किन क्लींजिंग स्टेप्स

फेस क्लिंजिंग के दौरान सबसे पहले अपना चेहरा साफ करें, स्टीम करें और इसके बाद एक्सफोलिएट करना न भूलें। लेख में जानें, फेस क्लिंजिंग के सभी स्टेप्स।
  • SHARE
  • FOLLOW
Diwali Glowing Skin Tips: दिवाली में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये स्किन क्लींजिंग स्टेप्स


Cleansing Steps To Get Glowing Skin In Diwali In Hindi: फेस्टिवल सीजन अब भी जारी है। जल्द ही दिवाली आने वाली है। हर कोई इस खास दिन के लिए विशेष तैयारियां कर रहा है। खासकर महिलाओं की बात करें, तो वे दिवाली के दिन बहुत ही स्पेशल नजर आना चाहती हैं। जाहिर है, इसके लिए महिलाएं अच्छी तरह मेकअप करेंगी और कई तरह के स्किन प्रोडक्ट यूज करेंगी। हालांकि, विशेषज्ञों की मानें, तो सिर्फ स्किन का साफ दिखना ही काफी नहीं होता है। स्किन ग्लोइंग और अट्रैक्टिव दिखे, यह भी जरूरी है। सवाल है, ऐसा कैसे हो सकता है? इसके लिए जरूरी है कि आप नियमित रूप से अपनी स्किन की सही तरह से क्लिंजिंग करना जरूरी है। लेकिन, ऐसी महिलाओं की संख्या कम नहीं है, जिन्हें स्किन क्लिंजिंग के सारे स्टेप्स नहीं पता है। तो चिंता न करें। इस संबंध हम आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से बात की।

चेहरे को साफ करें- Cleanse Your Face

Cleanse Your Face

ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा पाना चाहते हैं, तो सबसे पहले चेहरे को सही तरह से साफ रखें। क्लीन करने के लिए फेस क्लिंजर का यूज करना चाहिए। फेस क्लिंजर के तौर पर आप फेस वॉश का यूज कर सकते हैं। आपको बता दें कि चेहरा साफ करने के लिए रोजाना दो बार अपने चेहरे को जरूर धोएं। अपने चेहरे के लिए ऐसे फेस वॉश का इस्तेमाल करें, जो आपकी स्किन को सूट करते हैं। अपनी स्किन पर ज्यादा हार्श फेस वॉश को अप्लाई करने से बचें।

इसे भी पढ़ें: दिवाली पर हर स्किन टाइप के लिए बेस्ट हैं ये 3 फेस पैक, दिखेंगी सबसे खूबसूरत

स्टीम लें- Take Steam

Take Steam

फेस्टिव सीजन चल रहा है, तो चेहरा सिर्फ धोना काफी नहीं होता है। इस दिवाली में चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए फेस वॉश के बाद स्टीम कर सकते हैं। अगर आपके पास स्टीमर है, तो उसकी मदद से चेहरा स्टीम करें। अगर स्टीमर नहीं है, तो आप इसके बजाय एक पतीले में पानी को उबाल सकते हैं। इस पानी से अपने चेहरे को स्टीम कर सकते हैं। कम से कम 10 मिनट के लिए अपने चेहरे को स्टीम करें। इसके बाद टिश्यू पेपर यार तौलिए की मदद से अपने चेहरे को साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें: इस दिवाली चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए लगाएं मलाई के ये 3 फेस पैक

एक्सफोलिएट करें- Exfoliate Your Skin

दिवाली यानी दीपों का त्योहार। इस त्योहार के दिन चौतरफ उजाला ही उजाला रहेगा। ऐसे में चेहरे की चमक को फीका नहीं रहने चाहिए। इसके लिए, अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करना न भूलें। एक्सफोलिएट करने के लिए आप फेस स्क्रब की मदद ले सकते हैं। इस प्रक्रिया के दौरान स्किन से डेड सेल्स बाहर निकल जाते हैं और चेहरे में नई जान भर जाती है। चेहरे को एक्सफोलिएट करने के लिए फेस स्क्रब से अपने फेस की मसाज करें। करीब 10 से 15 मिनट तक ऐसा करें। इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। कुछ समय बाद स्किन में ग्लो नजर आने लगेगा।

टोनर लगाएं- Apply Toner

टोनर भी स्किन को साफ करने का स्टेप होता है। इसके लिए आप किसी अच्छी कंपनी का टोनर खरीद लें। अब एक कॉटन बॉल को टोनर में गीला कर लें। इसके बाद चेहरे को इस कॉटन पैड से रगड़ें। आप चाहें, तो हथेली की मदद से भी टोनर को चेहरे पर अप्लाई कर कसते हैं। इससे स्किन टोन एन्हैंस होती है और दिवाली के लिए बेहतरीन लुक मिलता है। आपको बता दें कि टोनर की मदद से स्किन का पीएच लेवल को बैलेंस रखने में मदद करता है।

मॉइस्चराइजर अप्लाई करें- Apply Moisturizer

क्लिंजिंग स्टेप का आखिरी स्टेप होता है चेहरे को मॉइस्चराइज करना। इससेस स्किन को पोषक तत्व मिलते हैं, त्वचा मुलायम होती है और स्किन हाइड्रेटेड भी रहती है। साथ ही स्किन चमकदार भी बनेगी।

image credit: freepik

Read Next

त्‍वचा पर खुजली के बगैर नजर आ रहे हैं लाल दाने? डॉक्‍टर से जानें इसका कारण

Disclaimer