
त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने के लिए हम ना जानें कौन-कौन से तरीके अपनाते हैं। कभी वह महंगी महंगी ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं तो कभी केमिकल युक्त प्रोडक्ट से त्वचा के दाग धब्बों को हटाने की कोशिश करते हैं। लेकिन बता दें कि त्वचा के लिए एक्टिवेटेड चारकोल बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। जी हां, चारकोप से बना मास्क न केवल त्वचा की डीप सफाई कर सकता है बल्कि त्वचा के दाग, धब्बे, निशान आदि से छुटकारा भी दिला सकता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि चारकोल का फेस मास्क कैसे तैयार किया जाए। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपनी इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप चारकोल का मास्क घर पर कैसे तैयार कर सकते हैं। साथ ही इसके फायदों के बारे में भी जानेंगे। इसके लिए हमने श्री राम सिंह हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट और डायरेक्टर ऑफ स्किन लेजर सेंटर नोएडा डॉक्टर टी.ए राणा (Consultant Dermatologist Dr. T.A.Rana) से भी बात की है। पढ़ते हैं आगे...
चारकोल और विटामिन ई से बना फेस मास्क
चरण 1 - इस मास्क को बनाने के लिए आपके पास चारकोल कैप्सूल के साथ-साथ शहद, ग्लिसरीन और बेंटोनाइट क्ले (Bentonite clay) होना जरूरी है।
चरण 2 - अब आप एक कटोरी में एक्टिवेटेड चारकोल के कैप्सूल को खोलें और उसमें शहद, ग्लिसरीन, विटामिन ई का तेल और बेंटोनाइट क्ले को मिक्स करें।
चरण 3 - पेस्ट को थोड़ा तरल बनाने के लिए आप इसमें पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
चरण 4 - अब ब्रश के माध्यम से अपनी त्वचा पर बने पेस्ट को लगाएं।
चरण 5 - तकरीबन 10 मिनट तक इस पेस्ट को त्वचा पर लगाने के बाद अपनी त्वचा को साधारण पानी से धो लें।
चरण 6 - उसके बाद त्वचा पर नमी बरकरार रखने के लिए आप चाहे तो किसी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
इस पेस्ट के फायदे
इस पेस्ट को लगाने से न केवल त्वचा की गंदगी साफ हो सकती है बल्कि टॉक्सिंस भी बाहर आ सकते हैं। यह मास्क त्वचा को जरूरी पोषण दे सकता है। इससे अलग आप इस मास्क में शिया बटर या ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऐसा करने से त्वचा कई तरीकों से फायदा मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें - घर पर बनाएं दूध और आलू से बेहतरीन स्क्रब, दूर हो जाएंगी चेहरे की कई समस्याएं और बढ़ेगा निखार
एक्टिवेटेड चारकोल और पॉलीविनाइल एसीटेट ग्लू (PVAc)
चरण 1 - इस मिश्रण को बनाने के लिए आपके पास चारकोल टेबलेट के साथ-साथ पीवीए ब्लू यानी पॉलीविनाइल एसीटेट ग्लू का होना जरूरी है।
चरण 2 - अब आप एक कटोरी में दोनों को अच्छे से मिक्स करें और बनें मिश्रण को अपनी त्वचा पर उंगली के माध्यम से लगाएं।
चरण 3 - तकरीबन 15 से 20 मिनट इस मास्क को त्वचा पर लगा रहने दें।
चरण 4 - उसके बाद अपनी त्वचा को हल्के-हल्के पानी से स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। अपनी त्वचा से खींचते हुए इस पेस्ट को निकालें और त्वचा को साधारण पानी से साफ करें।
इस मास्क के फायदे
चेहरे पर इस मास्क के इस्तेमाल से त्वचा पर मौजूद जिद्दी से जिद्दी ब्लैकहेड्स को हटाया जा सकता है। इससे अलग त्वचा पर इस मास्क के इस्तेमाल से दाग, धब्बे, काले निशान आदि को भी दूर किया जा सकता है। इस मास्क का त्वचा पर इस्तेमाल आप 2 महीने में एक बार कर सकते हैं।
चारकोल और बेकिंग सोडा से बना मास्क
चरण 1 - इस मास्क को बनाने के लिए आपके पास चारकोल के साथ-सथ नारियल का तेल, बेकिंग सोडा और बेंटोनाइट क्ले का होना जरूरी है।
चरण 2 - अब एक कटोरी में ऊपर बताई गई चीजों को अच्छे से मिक्स करें। ध्यान रहे यह कटोरी कांच की होनी चाहिए।
चरण 3 - ब्रश के माध्यम से अपनी त्वचा पर बने मिश्रण को लगाएं।
चरण 4 - मिश्रण को 10 से 15 मिनट के लिए त्वचा पर लगाएं।
चरण 5 - जब मिश्रण अच्छे से सूख जाए तो अपनी त्वचा को अच्छे से धो लें।
उसके बाद त्वचा पर नमी बरकरार रखने के लिए आप चाहे तो किसी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
इस पेस्ट के फायदे
इस मास्क को लगाने से ना केवल त्वचा पर प्राकृतिक निखार आ सकता है बल्कि चेहरे के दाग धब्बे भी दूर हो सकते हैं। त्वचा पर नारियल तेल के इस्तेमाल से भी त्वचा पर चमक लाई जा सकती है। इससे अलग इस मास्क से त्वचा में मौजूद जरूरी पोषक तत्व मिल सकते हैं। हालांकि इस पेस्ट का इस्तेमाल 15 दिन में 1 बार करें।
इसे भी पढ़ें - हेल्दी स्किन के लिए जरूरी है हफ्ते में एक दिन का ब्रेक, जानें इस दिन कैसा होना चाहिए आपका स्किन केयर रूटीन
एक्सपर्ट की राय
एक्सपर्ट के अनुसार, चारकोल के इस्तेमाल से त्वचा की कई समस्याएं जैसे सोरायसिस की समस्या, एग्जिमा की समस्या, जिद्दी ब्लैकहेड्स की समस्या आदि को दूर किया जा सकता है। वहीं यह न केवल त्वचा की गहराई से सफाई कर सकता है बल्कि यदि चारकोल कैप्सूल में गुलाब जल मिलाकर लगाया जाए तो इससे त्वचा निखरी हुई भी नजर आ सकती है। इससे अलग चारकोल का इस्तेमाल बाल धोने के लिए भी किया जा सकता है।
नोट - ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि त्वचा पर चारकोल का मास्क लगाने से त्वचा को क्या फायदे हो सकते हैं। लेकिन इसकी अधिकता त्वचा के लिए नुकसानदायक भी हो सकती है। ऐसे में महीने में एक या दो बार ही ऊपर बताए गए मास्क का इस्तेमाल करें। इससे अलग यदि आपको त्वचा से संबंधित कोई समस्या है तब भी अपनी त्वचा पर ऊपर बताए गए मास्क का इस्तेमाल करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। हम ये सलाह देना चाहते है कि चारकोल का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करने से पहले करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इस लेख में फोटोज़ Freepik से ली गई हैं।