हमारा सिर शरीर का वो हिस्स है, जिसमें अगर थोड़ी सी भी परेशानी हो जाए, तो इसका पूरा असर शरीर के अन्य अंगों पर नजर आने लगता है। सिर में कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं, इन्हीं परेशानियों में से एक है सिर का गर्म होना। हम में से कई ऐसे लोग होते हैं, जिनका सिर हमेशा गर्म रहता है। हालांकि, बुखार और सिर दर्द महसूस न हो, तो हम इस समस्या को ज्यादा गंभीर नहीं मानते हैं। लेकिन ऐसा करना आपके लिए सही नहीं है। कभी-कभी सिर की गर्मी के कारण आपके सेहत को अन्य नुकसान हो सकते हैं। क्योंकि सिर गर्म रहना कई अन्य समस्याओं की ओर इशारा कर सकता है। ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत पड़ सकती है। मैक्स हॉस्पिटल की फिजीशियम डॉक्टर गुंजन मित्तल का कहना है कि लगातार सिर गर्म होने पर आपकी आंखों में परेशानी होने लगती है। साथ ही कानों से जुड़ी परेशानी हो सकती है। इतना ही नहीं, इससे सूंघने की शक्ति भी कम हो सकती है। आज हम इस लेख में आपको सिर की गर्मी के कारण, लक्षण और बचाव के कुछ तरीके बताएंगे।
सिर गर्म होने के लक्षण (Warm headache Symptoms)
सिर गर्म अपने आप में ही एक लक्षण हैं। लेकिन कुछ मामलों में सिर गर्म के साथ-साथ आपके शरीर में अन्य लक्षण दिख सकते हैं। जैसे -
- सामान्य रूप से सिरदर्द होना।
- माइग्रेन होना।
- साइनस की परेशानी होना।
- तनाव बने रहना।
- बिना वजह चक्कर आना
- जी मिचलाना
- बेहोशी और कमजोरी महसूस होना।
- मांसपेशियों में दर्द, ऐंठन और अकड़न होना।
- काफी ज्यादा प्यास लगना।
इसे भी पढ़ें - हींग का लेप लगाने से दूर होती हैं सिर दर्द और बवासीर जैसी ये 5 समस्याएं, एक्सपर्ट से जानें सही तरीका
सिर गर्म होने के कारण (Warm headache Causes)
सिर गर्म कई कारणों से हो सकता है। जैसे-
- अत्यधिक गर्म वाले स्थानों पर रहना।
- ज्यादा देर तक एक्सरसाइज करना।
- धूप में अधिक समय पर रहना।
- खराब लाइफस्टाइल
- खानपान सही न होना।
- ज्यादा तनाव लेना
- लंबे समय तक गैजेट्स का इस्तेमाल करना।
- सूरज की तेज रोशनी में रहना।
- सोडा, कोल्ड ड्रिंक और कैफीनयुक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करना।
- शरीर में डिहाइड्रेशन होना।
- शरीर का ऑक्सीजन लेवल कम होना इत्यादि।
कैसे करें सिर गर्म होने का इलाज?
डॉक्टर का कहना है कि सिर की गर्मी का इलाज उसके कारणों और लक्षणों के आधार पर किया जाता है। अगर आपको माइग्रेन है, तो आपको कुछ दवाइयां दी जाती हैं। साथ ही कुछ बचाव के टिप्स दिए जाते हैं। इसके अलावा डिहाइड्रेशन की वजह से सिर में गर्मी है, तो आपको इलेक्ट्रॉलाइट दिया जाता है। कुछ स्थितियों में ग्लूकोज भी चढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा गंभीर स्थिति न होने पर आपको सिर ठंडा करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे आजमाने की सलाह दी जा सकती है।
सिर को ठंडा करने के घरेलू नुस्खे
सिर की तेल से मालिश
अगर आपका सिर गर्म रहता है, तो अपने सिर की नारियल और भृंगराज तेल से मालिश करें। तेल से सिर की मालिश करने से आपके दिमाग की गर्मी दूर होती है। साथ ही इससे आपके शरीर का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है। सिर की मालिश करने से तनाव कम होता है। साथ ही इससे आपके सिर की गर्मी बाहर निकलती है। सिर से आपके शरीर का अन्य कार्य सुचारू रुप से होता है। इसलिए अपने सिर की देखभाल जरूर करें।
आंखों में डालें गुलाबजल
सिर गर्म होने पर कुछ लोगों के आंखों में भी जलन होता है। खासतौर पर यह समस्या उन लोगों में होती है, जो दिनभर मोबाइल या फिर गैजेट्स में लगे होते हैं। इस स्थिति में आप अपनी आंखों में गुलाबजल डाल सकते हैं। आंखों में गुलाबजल डालने से आपकी आंखों को ठंडक मिलता है। साथ ही दिमाग की गर्मी भी बाहर आती है। गुलाबजल से आपको किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होता है।
ठंडा शॉवर लें
दिमाग को ठंडा करने के लिए आप ठंडे पानी का शॉवर भी ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप नहाना नहीं चाहते हैं, तो एक कपड़े को ठंडे पानी में भिगोकर अपने सिर पर रखें। इससे आपके सिर की गर्मी शांत होगी।
इसे भी पढ़ें - सिरदर्द के साथ उल्टी हाेना है कई गंभीर बीमारियाें का संकेत, डॉक्टर से जानें इनके बारे में
ठंडे तरल पदार्थों का सेवन करें
अगर गर्मी के सीजन में आपका सिर ज्यादा गर्म रहता है, तो इस स्थिति में ठंडे पदार्थों का सेवन करें। खासतौर पर फलों और जूस को अपने आहार में शामिल करें। इससे दिमाग की गर्मी दूर होती है। इसके अलावा सिर गर्म होने पर शराब या फिर सोडा का सेवन न करें। इससे डिहाइड्रेशन की समस्या बढ़ सकती है।
नाक में डालें घी
नाक में घी डालने से भी आपके सिर को काफी फायदा पहुंच सकता है। इससे आपके दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। जिससे आपके दिनाग की गर्मी कम होती है।
सिर पर लगाएं लेप
सिर की गर्मी को खत्म करने के लिए आप सिर पर लेप लगा सकते हैं। आप घर पर कई तरह के लेप तैयार कर सकते हैं, जिससे आपके सिर को ठंडक मिले। अगर आपके पास चंदन की लकड़ी है, तो इसे घिसकर अपने सिर पर लगाएं। इसके अलावा मुल्तानी मिट्टी का लेप भी आप अपने सिर पर लगा सकते हैं। इससे आपके सिर की गर्मी कम होगी। साथ ही इससे आपका तनाव भी कम होता है।
प्राणायाम करें
प्राणायाम को नियमित रूप से करने से ब्रीथिंग से जुड़ी परेशानी दूर होती है। साथ ही यह आपके दिमाग को शांत करने में कारगर होता है। अगर आपका सिर में ऑक्सीजन की कमी से गर्म है, तो इस स्थिति में प्राणायाम करें। प्राणायाम और योग करने से शरीर में वायु प्रवाह को बेहतर होता है। साथ ही इससे शरीर में ऑक्सीजन का स्तर भी बढ़ाया जा सकता है। इसलिए सिर की गर्मी को दूर करने के लिए यह एक बेहतर तरीका हो सकता है।
ठंडे स्थान पर रहें
अगर आपके दिमाग में काम के प्रेशर की वजह से गर्मी बनी हैं, तो काम को खत्म करने के बाद किसी ठंडे स्थान पर बैठें। या फिर छायादार स्थान पर जाएं। इससे आपको काफी सुकून महसूस होगा। साथ ही दिमाग से गर्मी बाहर हो जाएगी।
सिर की गर्मी को दूर करने के अन्य टिप्स
- तनाव से दूर रहने की करें कोशिश
- गैजेट्स का ज्यादा न करें इस्तेमाल
- गर्म चीजों का अधिक मात्रा में न करें सेवन
- धूम्रपान से रहें दूर
- एक साथ ज्यादा एक्सरसाइज न करें।
- योगासन और प्राणायाम करें।
सिर की गर्मी को नजरअंदाज करने से अच्छा है। आप इन नुस्खों की मदद से सिर की गर्मी को दूर करें। लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपकी परेशानी बढ़ रही है, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें। ताकि आगे होने वाली गंभीरता से बचा जा सके।