What Is Acute Heart Failure: अनहेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल के कारण दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। इसके कारण हार्टबीट बढ़ने, हार्ट अटैक आने और हार्ट फेलियर जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ता है। हार्ट से जुड़ी ऐसी ही एक समस्या है एक्यूट हार्ट फेलियर। यह अचानक होने वाली स्थिति है जिसमें हार्ट जरूरत मुताबिक ब्लड पंप नहीं कर पाता है। एक्यूट हार्ट फेलियर क्रोनिक कंडीशन से अलग होती है। यह अचानक से शुरू हो जाती है इसलिए इसके लक्षणों को पहचानना बहुत जरूरी है। ऐसे में तुरंत मेडिकल हेल्प लेनी जरूरी होती है। इसके कारण और लक्षणों के बारे में जानने के लिए हमने फरीदाबाद स्थित यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. बिनय कुमार से बात की।
एक्यूट हार्ट फेलियर के संकेत- Symptoms of Acute Heart Failure
- ऐसे में सांस लेने में अचानक तकलीफ (डिस्पेनिया) होने लगती है, खासकर लेटते समय।
- दिल की धड़कन अचानक तेज और इर्रेगुलर होने लगती है।
- खांसी या घरघराहट के साथ गुलाबी, झागदार बलगम आ सकता है।
- शरीर में अक्सर थकान या कमजोरी रहने लगती है।
- पैरों, टखनों या पेट में सूजन (एडिमा) आने लगती है।
- अगर हार्ट अटैक की वजह से हार्ट फेलियर होता है तो सीने में दर्द होने लगता है।
- बॉडी में फ्लूड रिटेंशन के कारण तेजी से वजन बढ़ने लगता है।
- अक्सर कंफ्यूजन होना और समझने में परेशानी होना भी इसके संकेत हैं। क्योंकि ऐसे में ब्रेन में ब्लड सप्लाई होना कम हो जाता है।
इसे भी पढ़ें- क्या हार्ट फेलियर की समस्या महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में होती है ज्यादा? जानें डॉक्टर से
एक्यूट हार्ट फेलियर के क्या कारण हैं? Causes of Acute Heart Failure
हाई फ्लूड इंटेक
फ्लूड इंटेक बहुत ज्यादा होने से वाटर रिटेंशन हो सकता है। इसके कारण हार्ट पर प्रेशर बढ़ता है और हार्ट फेलियर की स्थिति हो सकती है।
कोरोनरी हार्ट डिजीज
कोरोनरी आर्टरी में रुकावट आने से हार्ट मसल्स में ब्लड फ्लो होना कम हो जाता है। इस कारण एक्यूट हार्ट फेलियर की स्थिति बन सकती है।
हाइपरटेंशन होना
हाइपरटेंशन यानी हार्ट ब्लड प्रेशर के कारण भी एक्यूट हार्ट फेलियर की स्थिति बन सकती है। ब्लड प्रेशर हमेशा हाई रहने से हार्ट को काम करने में मुश्किल होती है। इस कारण हार्ट की मसल्स वीक होने लगती है।
दिल की धड़कन अनियमित रहना
जिन लोगों के दिल की धड़कन अक्सर अनियमित रहती है, उन्हें इस समस्या का खतरा हो सकता है। क्योंकि ऐसे में हार्ट को ब्लड पंप करने में मुश्किल होती है।
इसे भी पढ़ें- हार्ट फेलियर का खतरा आपकी नींद से कैसे जुड़ा हुआ है? जानें डॉक्टर से
वाल्वुलर हार्ट डिजीज
हार्ट वाल्व की खराबी के कारण हार्ट के अंदर ब्लड फ्लो होने में परेशानी होती है, जिससे यह स्थिति हो सकती है।
खून के थक्के बनना
फेफड़ों में खून के थक्के बनने से भी हार्ट पर दबाव बढ़ सकता है, जिससे एक्यूट हार्ट फेलियर हो सकता है।
दवा का पालन न करना
हार्ट फेलियर के लिए निर्धारित दवा न लेने से एक्यूट हार्ट फेलियर इस स्थिति बन सकती है।
मायोकार्डिटिस
मायोकार्डिटिस एक प्रकार का वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन है। इसमें हार्ट की मसल्स में सूजन पैदा होने लगती है। इसके कारण एक्यूट हार्ट फेलियर की स्थिति बनने लगती है।
एक्यूट हार्ट फेलियर अचानक होने वाली स्थिति है। इसलिए इसके लक्षणों को समझना बहुत जरूरी है। अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण नजर आता है, तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें।