Doctor Verified

Smoking Cause Acne or Scars: क्या स्मोकिंग से चेहरे पर मुंहासे हो सकते हैं? जानें डॉक्टर से

Can Smoking Cause Acne In Hindi: स्मोकिंग करने से चेहरे पर मुंहासे की समस्या हो सकती है, बल्कि इसकी वजह से स्किन पर बुरा असर पड़ता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Smoking Cause Acne or Scars: क्या स्मोकिंग से चेहरे पर मुंहासे हो सकते हैं? जानें डॉक्टर से


Can Smoking Cause Acne Doctor Tells In Hindi: स्मोकिंग करना हमारी सेहत के लिए बहुत बुरा है। यह बात न सिर्फ हम कह रहे हैं, बल्कि समय-समय पर हुए तमाम अध्ययनों और रिसर्चों से भी यह बात सामने आई है। विशेषज्ञों की मानें, तो स्मोकिंग की वजह से कैंसर, यूट्रस कैंसर, लंग्स डिजीज, हार्ट प्रॉब्लम जैसी कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। यही कारण है कि डब्लूएचओ भी बार-बार यह सलाह देते हैं कि लोगों को स्मोकिंग से दूर रहना चाहिए। इसके बावजूद, स्मोकिंग की लत के शिकार लोग इस आदत को छोड़ नहीं पाते हैं। आमतौर पर हम स्मोकिंग को गंभीर बीमारियों से ही जोड़कर देखते हैं। यहां यह भी जान लेना जरूरी है कि क्या स्मोकिंग से चेहरे पर मुंहासे की समस्या भी हो सकती है? आइए, जानते हैं इस बारे में यशोदा अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट इंटरनल मेडिसिन डॉ.एसपी सिंह क्या कहते हैं।

क्या स्मोकिंग से चेहरे पर मुंहासे हो सकते हैं- Can Smoking Cause Acne In Hindi

can smoking cause acne 1

स्मोकिंग हमारी ओवर ऑल हेल्थ पर नेगेटिव असर डालता है। इसका असर हमारी स्किन पर भी पड़ता है। इस संबंध में डॉक्टर का कहना है, ‘यह सच है कि स्मोकिंग की वजह से स्किन बुरी तरह प्रभावित होती है। एक्ने या पिंपल जैसी समस्या भी स्मोक करने वालों में देखने को मिती है।’ डॉक्टर समझाते हुए बताते हैं, "असल में स्मोक करने वालों की बॉडी में निकोटिन की मात्रा बढ़ जाती है। निकोटिन एक ऐसा तत्व है, जो हमारी बॉडी सेल्स को डैमेज करता है। खासकर, स्किन के नीचे मौजूद ब्लड वेसल्स पर बुरा प्रभाव पड़ता है और ब्लड फ्लो भी बाधित होता है। इससे स्किन की डलनेस बढ़ती है।" यही नहीं, "निकोटिन की वजह से कोलेजन नामक प्रोटीन के स्ट्रक्चर में भी बदलाव करता है। ऐसे में त्वचा में हुए घाव को भरने में अतिरिक्त समय लगता है। साथ ही, त्वचा की रंगत भी फीकी पड़ने लगती है। वहीं, अगर किसी की स्किन एक्ने-प्रोन है यानी बार-बार पिंपल मुहांसे हो जाते हैं, तो स्मोकिंग करने की वजह से उनकी कंडीशन बिगड़ जाती है।’ एक अध्ययन से यह भी पता चला है कि स्मोकिंग करने की वजह से एक्जिमा जैसी स्किन प्रॉब्लम भी ट्रिगर हो सकती है।"

इसे भी पढ़ें: क्या सही डाइट की मदद से कील-मुंहासों की समस्या को कम किया जा सकता है? जानें एक्सपर्ट की राय

स्मोकिंग का त्वचा पर असर

त्वचा लटकने लगती है

स्मोकिंग करने से कोलेजन और स्किन की इलास्टिसिटी प्रभावित होने लगती है। ऐसे में त्वचा लटकने लगती है। ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि निकोटिन को कंज्यूम करने की वजह से ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ जाता है। साथ ही, निकोटिन की वजह से विटामिन-डी का सर्कुलेशन बाधित होता है। विटामिन-डी स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है। इसका मतलब है कि स्मोकिंग करने की वजह से स्किन विटामिन-डी की कमी हो सकती है, जिससे स्किन पर बुरा असर पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: स्मोकिंग करने से आपकी हेल्थ ही नहीं त्वचा को भी पहुंचता है नुकसान, एक्सपर्ट से जानें कैसे

झुर्रियां बढ़ने लगती हैं

स्मोकिंग की वजह से चेहरे पर झर्रियां भी बढ़ने लगती है। स्मोकिंग की वजह से फोरहेड, अपर लिप्स और आई लिड के आसपास के झुर्रियों के लक्षण नजर आने लगते हैं। वैसे भी इन दिनों एन्वायरमेंटल फैक्टर की वजह से स्किन पर बहुत बुरा असर पड़ता है। ऐसे में स्मोकिंग का स्किन पर और भी बुरा असर पड़ता है।

पिग्मेंटेशन की दिक्कत

धूम्रपान करने से त्वचा में मेलानोसाइट के प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है, जिससे चेहरे पर कम उम्र में ही धब्बे और काले धब्बे हो जाते हैं। यही नहीं, धूम्रपान करने से स्किन पीली या नीली हो जाती है। ऐसा इसलिए हो जाता है, क्योंकि ब्लड फ्लो बाधित होती है, जिससे पिग्मेंटेशन जैसी समस्या होने लगती है। वैसे भी निकोटिन के सेवन की वजह से ऑक्सीजन का फ्लो बाधित होता है, जिससे ऑक्सीजन सप्लाई भी सही तरह से नहीं होता है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या वाकई फ्लॉसिंग से दांतों के बीच गैप बढ़ जाता है? डॉक्टर से जानें सच्चाई

Disclaimer