एचएमपीवी या ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस मुख्य रूप से श्वसन तंत्र पर असर डालता है। यह वायरस बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को ज्यादा प्रभावित करता है। एचएमपीवी आमतौर पर खांसी, गले में खराश और बुखार जैसे लक्षण पैदा करता है, लेकिन गंभीर मामलों में यह निमोनिया और ब्रोंकियोलाइटिस जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है। दूसरी ओर, निमोनिया वैक्सीन विशेष रूप से बैक्टीरिया जैसे स्ट्रेप्टोकोकस निमोनिया और कुछ वायरल इंफेक्शन के कारण होने वाले निमोनिया को रोकने के लिए डिजाइन की गई है। यह बैक्टीरियल इंफेक्शन को कंट्रोल करती है और निमोनिया के जोखिम को कम करती है। इस समय एचएमपीवी के लिए कोई विशेष वैक्सीन मौजूद नहीं है, इसलिए अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या निमोनिया की वैक्सीन से एमएमपीवी के खिलाफ सुरक्षा मिल सकती है या नहीं। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
क्या निमोनिया वैक्सीन एचएमपीवी के खतरे को भी कम कर सकती है?- Can Pneumonia Vaccine Also Reduce Risk of HMPV
नहीं, निमोनिया की वैक्सीन आपको एचएमपीवी के खिलाफ पूरी तरह से सुरक्षा देने में सक्षम नहीं है। एचएमपीवी आमतौर पर ऊपरी श्वसन तंत्र में हल्के लक्षणों से शुरू होता है, जैसे खांसी, गले में खराश और नाक बहना। गंभीर मामलों में, यह निमोनिया या ब्रोंकियोलाइटिस जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है। निमोनिया की दोनों वैक्सीन, विशेष रूप से बैक्टीरियल निमोनिया को रोकने के लिए डिजाइन की गई हैं। ये वैक्सीन एचएमपीवी जैसे वायरस के खिलाफ सुरक्षा नहीं देतीं क्योंकि यह वैक्सीन वायरस के बजाय बैक्टीरिया पर केंद्रित होती है। हालांकि, निमोनिया वैक्सीन बैक्टीरियल इंफेक्शन को रोककर एचएमपीवी के कारण होने वाली समस्याओं को कम कर सकती है। HMPV इंफेक्शन के दौरान अक्सर श्वसन तंत्र में बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। अगर किसी व्यक्ति को बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाने के लिए निमोनिया वैक्सीन दी गई हो, तो गंभीर समस्याओं की संभावना कम हो जाती है।
इसे भी पढ़ें- क्या HMPV जानलेवा हो सकता है? जानें डॉक्टर से
एचएमपीवी से बचाव के लिए क्या करें?- How to Prevent HMPV Virus
HMPV के लिए फिलहाल कोई विशेष वैक्सीन मौजूद नहीं है, लेकिन कुछ आसान उपाय इसे रोकने में मदद कर सकते हैं-
- नियमित रूप से हाथ धोने से वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है।
- भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचें। विशेष रूप से फ्लू के मौसम में।
- मास्क पहनें। वायरस के प्रसार को रोकने के लिए।
- इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए संतुलित आहार और नियमित एक्सरसाइज करें।
निमोनिया वैक्सीन HMPV वायरस के खिलाफ सीधे तौर पर सुरक्षा नहीं करती, लेकिन बैक्टीरियल इंफेक्शन को रोककर HMPV के कारण होने वाली गंभीर समस्याओं को कम कर सकती है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।