How Long Do HMPV Symptoms Last In Hindi: ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस, जो कि एचएमपीवी के नाम से अधिक प्रचलित है। हाल के दिनों में इस वायरस के बारे में काफी चर्चा हो रही है और लोगों के बीच इस नई बीमारी को लेकर काफी डर बैठा हुआ है। हालांकि, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ने खुद एक वीडियो जारी कर यह जानकारी दी है कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है। यह साल 2000 से मौजूद है। इसके अलावा, इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। इसके बावजूद, देखने में आ रहा है कि लोगों के मन में इस बीमारी को लेकर काफी डर बैठा हुआ है। विशेषज्ञों की मानें, तो यह गंभीर बीमारी नहीं है। लेकिन, इसके लक्षणों से संबंधित जरूरी जानकारी हर व्यक्ति को अवश्य होनी चाहिए। इस लेख में हम आपको यही जरूरी बातें बताएंगे। इस बारे में हमने मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. आभा महाशूर से बात की।
एचएमपीवी के लक्षण- HMPV Symptoms In Hindi
एचएमपीवी होने पर फ्लू जैसे कई लक्षण नजर आते हैं, जैसे-
- एचएमपीवी होने पर व्यक्ति को बुखार आ सकता है। यह माइल्ड से लेकर मीडियम तक पहुंच सकता है।
- एचएमपीवी के कारण मरीज को बार-बार खांसी की दिक्कत हो सकती है। ध्यान रखें कि एचएमपीवी में खांसी काफी गंभीर होती है, इसलिए इस लक्षण की अनदेखी न करें।
- एचएमपीवी एक तरह से रेस्पिरेटरी वायरस है, जो कि अपर और लोअर रेस्पिरेटरी सिस्टम को प्रभावित करता है। इसकी वजह से नाक बंद होना, नाक बहना और चेस्ट में कंजेशन जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं।
- एचएमपीवी के कारण सांस लेने में भी कठिनाई हो सकती है। इसकी वजह से सांस लेने के दौरान घरघराहट की आवाज भी आती है।
- इसके अलावा, एचएमपीवी के कारण व्यक्ति काफी कमजोरी महसूस करता है, जिससे वह चिड़चिड़ा हो सकता है।
- यही नहीं, एचएमपीवी के कारण त्वचा पर रैशेस की दिक्कत भी देखने को मिली है।
एचएमपीवी के लक्षण कितने समय तक बने रहते हैं- How Long Do HMPV Symptoms Last In Hindi
clevelandclinic के अनुसार, "ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) एक वायरस है, जिसमें सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण ही नजर आते हैं, जैसे नाक बहना, गले में खराश होना, सांस लेने में दिक्कत होना, नाक बंद होना आदि। आमतौर पर एचएमपीवी कमजोर इम्यूनिटी वालों को प्रभावित करता है। इसमें 5 साल की उम्र से छोटे बच्चे और 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल होते हैं। वहीं, अगर किसी को गंभीर बीमार है या कोई लो इम्यूनिटी का शिकार हैं, तो उन्हें भी यह बीमारी हो सकती है।" जहां तक सवाल इस बात का है कि एचएमपीवी के लक्षण कितने दिनों तक बने रहते हैं, इस बारे में डॉक्टर का कहना है, "एचएमपीवी के लक्षण हल्के होते हैं, जो कि अपने आप ठीक भी हो जाते हैं। हां, लोगों के लिए यह जान लेना आवश्यक है कि आखिर एचएमपीवी के लक्षण कितने दिनों तक रहते हैं?" इस बारे में डॉक्टर आगे बताते हैं, "इसके लक्षण एक से दो सप्ताह तक ही नजर आते हैं। हालांकि, इसके लक्षण अपने आप कुछ दिनों में ठीक हो जाते हैं। लेकिन, जब कंडीशन बिगड़ जाती है, तो लक्षण इससे ज्यादा दिनों तक भी दिख सकते हैं।" आपको बता दें कि ब्रोंकाइटिस या रेस्पिरेटरी डिजीज से ग्रस्त लोगों को एचएमपीवी होने का रिस्क अधिक होता है। ऐसे में, अगर किसी को अस्थमा या सांस से संबंधित बीमारी से पीड़ित मरीजों को एचएमपीवी के लक्षण नजर आएं, तो उन्हें तुरंत मेडिकल हेल्प लेनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: HMPV Virus: लंबे समय तक सर्दी-जुकाम हो सकता है ह्यूमन मेटोन्यूमोवायरस का लक्षण, जानें कैसे करें बचाव
एचएमपीवी से बचाव कैसे करें- Tips To Protect From HMPV In Hindi
एचएमपीवी बहुत आसानी से हवा के जरिए एक से दूसरे व्यक्ति को हो सकता है। इसलिए, इस बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक है कि आप यहां दिए गए तरीके जरूर अपनाएं-
- अपनी हाइजीन का ख्याल रखें। बाहर से घर आने पर अपने हाथ और चेहरा जरूर धोएं। खासकर, अगर रेस्पिरेटरी से संबंधित समस्या है, तो ऐसा नियमबद्ध तरीके से करें।
- अपने हाथ कम से कम 20 सेकेंड तक धोएं। इससे हाथों के वायरस और गंदगी पूरी तरह खत्म हो जाते हैं।
- जब भी छींकें या खांसे, अपने मुंह पर हाथ रखना न भूलें। वहीं, अगर घर से बाहर निकल रहे हैं, तो मास्क पहनना न भूलें। इससे संक्रमित व्यक्ति से आप खुद का बचाव कर सकते हैं।
- कोशिश करें कि इन दिनों भीड़ भरे इलाकों में न जाएं। भीड़ में ये बीमारी आसानी से फैल सकती है।
- संक्रमण से बचने के लिए अपने चेहरे को बेमतलब हाथ लगाने से बचें। अगर हाथ लगाना हो, तो पहले हाथों को सैनिटाइज जरूर करें।