What is Human Metapneumovirus: कोरोना वायरस संक्रमण के बाद अब दुनियाभर में तमाम नए वायरस सामने आ रहे हैं। कोविड 19 के बाद अब दुनियाभर में HMPV Virus का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। इस वायरस से संक्रमित होने के बाद मरीजों में कोरोना जैसे ही लक्षण देखने को मिल रहे हैं। ह्यूमन मेटोन्यूमोवायरस (HMPV) ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है। यह एक श्वसन तंत्र से जुड़ा संक्रमण है। एचएमपीवी वायरस का सबसे ज्यादा खतरा बच्चों और बुजुर्गों को है। ऐसा माना जा रहा है कि बच्चों और बुजुर्गों के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहद कमजोर होती है और इसलिए इन्हें इस वायरस से संक्रमित होने का खतरा सबसे ज्यादा है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं आखिर HMPV वायरस है क्या और इससे संक्रमित होने पर दिखने वाले लक्षण और बचाव के बारे में।
ह्यूमन मेटोन्यूमोवायरस क्या है?- What is Human Metapneumovirus in Hindi
अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में इस वायरस का संक्रमण तेजी से फैला है। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस का संक्रमण श्वसन तंत्र के ऊपरी और निचले दोनों हिस्सों को प्रभावित कर सकता है। एचएमपीवी वायरस एक तरह का वायरस है और इसका संक्रमण शरीर में रेस्पिरेटरी सिस्टम को प्रभावित करता है। साल 2001 में सबसे पहले इस वायरस की खोज हुई थी। वैज्ञानिकों का मानना है कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) रेस्पिरेटरी सिंकिटियल वायरस (RSV) की फैमिली का है।
इसे भी पढ़ें: केरल में 2 लोगों की जान लेने वाला निपाह वायरस क्या है और कितना खतरनाक है? जानें इसके बारे में सभी जरूरी बातें
टॉप स्टोरीज़
कैसे फैलता है एचएमपीवी वायरस का संक्रमण?- How HMPV Virus Transmitted in Hindi
एचएमपीवी वायरस सर्दी-जुकाम की तरह ही होता है। संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से यह वायरस फैलता है। इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति से सीधे संपर्क में आने की वजह से भी आप इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं। इसके अलावा एचएमपीवी वायरस से संक्रमित व्यक्ति के आसपास होने पर इसका संक्रमण फैल सकता है। हवा के माध्यम से भी इस वायरस के ड्रापलेट्स एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में जा सकते हैं।
एचएमपीवी वायरस के लक्षण- HMPV Virus Symptoms in Hindi
एचएमपीवी वायरस का संक्रमण होने पर सर्दी-जुकाम में दिखने वाले लक्षण दिखते हैं। इससे संक्रमित होने पर अक्सर लोग सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आपको लंबे समय से सर्दी-जुकाम की समस्या हो रही है, तो यह एचएम्पीवी वायरस के संक्रमण का संकेत हो सकता है। एचएमपीवी वायरस से संक्रमित होने पर मरीजों में ये लक्षण दिखाई देते हैं-
- जुकाम और नाक बंद होना
- सांस लेने में तकलीफ
- फेफड़ों में इन्फेक्शन
- अस्थमा और घबराहट
- बुखार और शरीर में दर्द
एचएमपीवी वायरस से बचाव- HMPV Virus Prevention in Hindi
एचएमपीवी वायरस का सबसे ज्यादा खतरा बच्चों और बुजुर्गों को रहता है। बच्चे और बुजुर्गों के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, इसकी वजह से एचएमपीवी वायरस इनके शरीर पर जल्दी अटैक करता है। इसके अलावा पहले से रेस्पिरेटरी सिस्टम से जुड़ी बीमारियों से ग्रसित लोगों को भी इसका संक्रमण जल्दी हो सकता है। इस गंभीर वायरस से संक्रमित होने से बचने के लिए सबसे पहले आपको संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना चाहिए। इसके अलावा सार्वजानिक जगहों पर फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Zika Virus: जीका वायरस क्या है? जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव
एचएमपीवी वायरस के लिए अभी तक कोई एंटी-वायरल या टीका मौजूद नहीं है। इसलिए खांसते और छींकते वक्त रूमाल का इस्तेमाल, खानपान का विशेष ध्यान रखने और लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करने से आप इस गंभीर संक्रमण का शिकार होने से बच सकते हैं।
Data And Facts Source- WHO, CDC.
(Image Courtesy: Freepik.com)