Doctor Verified

गर्दन की मसाज करवाते समय बरतें सावधानी, बन सकता है स्ट्रोक का कारण

गर्दन की मसाज आराम और तनाव को कम करने का एक लोकप्रिय तरीका है। लेकिन, इसे सही तरीके से न किया जाए तो यह कई तरह की गंभीर समस्याओं का कारण बन सकती हैं। इस लेख में जानते हैं कि क्या गर्दन में गलत मसाज स्ट्रोक का कारण बन सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्दन की मसाज करवाते समय बरतें सावधानी, बन सकता है स्ट्रोक का कारण

Can Neck Massage Causes Stroke: आप से अधिकतर लोग जब सैलून पर बाल कटाने जाते हैं तो अक्सर बाल काटने के बाद नाई गर्दन पर हल्की मसाज करता है। इससे आपको आराम मिलता है और आप अच्छा महसूस करते हैं। जबकि, कई लोग तो काट कटाने के बाद तेल से चंपी करने की सलाह देते हैं। लेकिन, एक्सपर्ट्स बताते हैं कि हेयर ड्रेसर से बाल कटवाने के बाद गर्दन या सिर की मसाज करना आपके लिए खतरनाक हो सकती है। बीते दिनों कर्नाटक के बेल्लारी में एक व्यक्ति सैलून में गलत तरह से मसाज करने से स्ट्रोक का शिकार हो गया। ऐसे में आपके मन में प्रश्न उठता होगा कि क्या गर्दन की मसाज स्ट्रोक का कारण बन सकती है। इस पर नारायणा अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन डॉ गौरव जैन से जानते हैं कि क्या गर्दन की गलत मसाज स्ट्रोक का कारण बन सकती है।

क्या गर्दन की मसाज स्ट्रोक की वजह बन सकती है? - Can Neck Massage Causes Stroke In Hindi

स्टडी से पता चला है कि यदि गर्दन की मसाज करते समय गर्दन से ब्रेन तक जाने वाली नस ज्यादा दब जाए तो यह स्ट्रोक का कारण बन सकती है। अगर, मसाज करते समय गर्दन पर बहुत ज्यादा दबाव डाला जाए, तो यह धमनियों को नुकसान पहुंचा सकता है। अनट्रेंड व्यक्ति द्वारा मसाज करने से धमनियों यानी नसों पर अनावश्यक तनाव हो सकता है। जिन व्यक्तियों को पहले से गर्दन की नसों में कोई समस्या है, तो मसाज से स्थिति और खराब हो सकती है। जिन लोगों की मांसपेशियां और जोड़ अधिक लचीले होते हैं, वे गर्दन की मसाज से अधिक संवेदनशील हो सकते हैं। साथ ही, यह स्ट्रोक और लकवा आदि की वजह भी बन सकता है।

can-neck-massage-causes-stroke-i

गर्दन की मसाज और स्ट्रोक का संबंध - Connection Between Neck Massage And Stroke In Hindi

स्ट्रोक तब होता है जब मस्तिष्क में रक्त का प्रवाह बाधित हो जाता है। यह स्थित दो कारणों से उत्पन्न हो सकती है। आगे जानते हैं

  • इस्केमिक स्ट्रोक: इसमें ब्रेन तक रक्त पहुंचाने वाली धमनियां ब्लॉक हो जाती हैं।
  • हेमोरेजिक स्ट्रोक: इस मामले में नसें फट जाती हैं, जिससे ब्लीडिंग होती है।

गर्दन की मसाज के दौरान यदि अधिक दबाव या गलत तकनीक का उपयोग किया जाए, तो यह रक्त वाहिकाओं को प्रभावित कर सकता है। यह स्थिति कैरोटिड आर्टरी डिसेक्शन (Carotid Artery Dissection) कहलाती है, जिसमें गर्दन की मुख्य नसों में दरार आ जाती है। यह दरार ब्लड क्लॉट बनने का कारण बन सकती है, जो ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन को बाधित कर स्ट्रोक का जोखिम बढ़ा सकती है।

इसे भी पढ़ें: गर्दन में दर्द होने पर इस तरह करें माल‍िश, जकड़न और सूजन से म‍िलेगी राहत

Can Neck Massage Causes Stroke In Hindi: जिन लोगों को मसाज से पहले अचानक सिरदर्द, चक्कर आना, बोलने में परेशानी, एक तरफ हाथ-पैरों मे कमजोरी होने पर गर्दन की मसाज करने से बचे। गलत तरीके से मसाज करने से आपको आराम मिलने के साथ ही सेहत से जुड़ी अन्य परेशानी हो सकती है। इससे बचने के लिए आप अनट्रेंड या किसी भी सैलून पर नेक मसाज या हेड मसाज लेने से बचें।

Read Next

आप भी हर साल तोड़ देते हैं नए साल पर लिए गए फिटनेस रेजॉल्यूशन, जानें इन पर कायम रहने के लिए क्या करें?

Disclaimer