Doctor Verified

क्या मोबाइल रेडिएशन की वजह से घट रही है प्रजनन क्षमता? डॉक्टर से जानें इसका जवाब

Can Mobile radiation also affect fertility : मोबाइल के बढ़ते इस्तेमाल के बीच यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या ये पुरुषों में फर्टिलिटी रेट को कम कर रहा है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या मोबाइल रेडिएशन की वजह से घट रही है प्रजनन क्षमता? डॉक्टर से जानें इसका जवाब


Can Mobile radiation also affect fertility : आज की तेज रफ्तार जिंदगी में मोबाइल हम सभी के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। रास्ते में ट्रैवल करते समय मोबाइल फोन को जेब में रखना, रात को सोते समय तकिये के नीचे रखना और दिन में जब मौका मिले इसका इस्तेमाल बेहिसाब तरीके से करना हम सभी की आदत बन चुकी है। मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना तो ठीक है, लेकिन कभी सोचा है, ये आपकी सेहत को किस तरह से तरह से प्रभावित कर रहा है? विशेषकर जब बात पुरुषों की प्रजनन क्षमता की हो।

यह सवाल आज के समय में और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि बांझपन की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है और इसके पीछे लाइफस्टाइल को बड़ा कारण माना गया है।

इसे भी पढ़ेंः प्रेग्‍नेंसी में एक्लेम्पसिया होने पर मां और भ्रूण को पहुंच सकता है नुकसान, जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज

Can-Mobile-radiation-also-affect-fertility-inside

मोबाइल रेडिएशन और फर्टिलिटी पर क्या कहती है रिसर्च- Research on Mobile Radiation and Fertility

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ हेल्थ की एक रिपोर्ट बताती है कि मोबाइल फोन जब नेटवर्क सिग्नल पकड़ते हैं या डेटा ट्रांसफर करते हैं, तब वे रेडियो फ्रीक्वेंसी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन (RF-EMR) पैदा करते हैं। ये रेडिएशन पूरी तरह से हमारे आसपास मौजूद होते हैं। हालांकि यह नॉन-आयोनाइजिंग रेडिएशन होता है, जिसका मतलब है कि यह सीधे तौर पर इंसान के डीएनए को नुकसान नहीं पहुंचाता है। लेकिन इसका शरीर की कोशिकाओं पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है।

जब पुरुष लंबे समय तक मोबाइल को जेब में रखते हैं, तो रेडिएशन अंडकोष से संपर्क बनाते हैं, जिससे शुक्राणुओं पर असर होने की संभावना होती है। 2011 में हुई रिसर्च इस बात पर जोर देती है कि जो पुरुष दिनभर मोबाइल फोन को जेब में रखते हैं, उनके शुक्राणुओं की गतिशीलता कम हो जाती है।

इसे भी पढ़ेंः ज्यादा उम्र में भी मां बन का सुख दे सकता है फर्टिलिटी प्रिवेशन, डॉक्टर से जानिए इसके बारे में

क्या है डॉक्टरों की राय- Can Mobile radiation also affect fertility Doctor review

फरीदाबाद के सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय अस्पताल की सीनियर गायनाकोलॉजिस्ट डॉ. रैना चावला का कहना है कि जब पुरुष मोबाइल को लंबे समय तक जेब में रखते हैं, तो RF-EMR के संपर्क में आने से शरीर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ सकता है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें फ्री रेडिकल्स शरीर के अंदर पहुंचकर कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने लगते हैं। इससे पुरुषों के स्पर्म और डीएनए दोनों की संरचना प्रभावित होती है। मोबाइल डिवाइस के शरीर के पास रहने से स्थानीय तापमान में वृद्धि होती ह। जब पुरुषों के अंडकोष की आती है, तो यह सामान्य तापमान से थोड़ा ठंडा रहना चाहिए ताकि स्वस्थ स्पर्म बन सकें। अंडकोष के आसपास तापमान में 1-2 डिग्री का फर्क भी फर्टिलिटी को प्रभावित कर सकता है।

Can-Mobile-radiation-also-affect-fertility-inside2

पुरुष मोबाइल रेडिएशन से कैसे करें बचाव- How to protect men from mobile radiation

ओनली माय हेल्थ के साथ खास बातचीत में रैना चावला ने बताया कि मोबाइल रेडिएशन का इफेक्ट पुरुषों की फर्टिलिटी पर न पड़े, इसके लिए उन्हें मोबाइल को पैंट या जीन्स की जेब में रखने से बचना चाहिए।

- लैपटॉप का उपयोग गोद में रखकर करने से बचने चाहिए। लैपटॉप से निकलने वाली हीट अंडकोष के तापमान को बढ़ा सकती है, जिससे फर्टिलिटी प्रभावित होती है।

इसे भी पढ़ेंः कंसीव करने में आ रही है परेशानी, तो फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए लाइफस्टाइल में करें ये 6 बदलाव

- रात को सोते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। सोने से आधे घंटे पहले मोबाइल स्क्रीन से दूरी बनाए, ताकि रेडिएशन के इफेक्ट को कम किया जा सके।

- मोबाइल को सीधे कान न लगातार ब्लूटूथ या स्पीकर के जरिए बात करने की कोशिश करें।

- दिन में संभव हो तो मोबाइल से 1 घंटे का ब्रेक लेकर अपनी पसंदीदा चीज या शौक को पूरा करने की कोशिश करें।

इसे भी पढ़ेंः क्या वायु प्रदूषण के कारण महिलाओं की फर्टिलिटी प्रभावित होती है? जानें डॉक्टर से

Can-Mobile-radiation-also-affect-fertility-inside2 (2)

निष्कर्ष

मोबाइल फोन से निकलने वाला रेडिएशन पुरुषों की प्रजनन क्षमता को कम करता है या नहीं, इस पर वैज्ञानिक शोध जारी है। लेकिन डॉक्टर का कहना है कि लंबे समय तक मोबाइल फोन को अंडकोष के पास रखने से शुक्राणुओं की संख्या और गुणवत्ता नकारात्मक असर पड़ता है। इसलिए जहां तक संभव हो, मोबाइल फोन का इस्तेमाल सीमित मात्रा में ही करें और इसे जेब में रखने से बचें।

Read Next

क्या पुरुषों के लिए एक टेस्टिकल के साथ सामान्य जिंदगी जीना संभव है? बता रहे हैं डॉक्टर

Disclaimer