Doctor Verified

क्या अकेलापन आपकी याददाश्त को प्रभावित कर सकता है? डॉक्टर से जानें

अक्सर लोग अकेलेपन का शिकार हो जाते हैं। जिसका उनके ब्रेन पर बुरा असर होता है। ऐसे में आइए लेख में जानें कि क्या अकेलेपन के कारण याददाश्त प्रभावित हो सकती है? 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या अकेलापन आपकी याददाश्त को प्रभावित कर सकता है? डॉक्टर से जानें


Can Loneliness Affect Your Memory In Hindi: आज के समय में भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल, मोबाइल और लैपटॉप का अधिक इस्तेमाल करने के कारण ज्यादातर लोग अकेलेपन का शिकार हो जाते हैं। ज्यादातर लोग दोस्तों और परिवार के साथ बैठने के बजाएं, लंबे समय तक फोन पर लगे रहते हैं, इसके कारण लोगों को डिप्रेशन होने, चिंता होने, स्ट्रेस होने और सिर में दर्द होने जैसी स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन क्या अकेलेपन के कारण व्यक्ति की याददाश्त भी प्रभावित हो सकती है? ऐसे में आइए नोएडा के मेट्रो अस्पताल में क्लिनिकल मनोवैज्ञानिक एवं मनोचिकित्सक के कंसल्टेंट डॉ. मनीषा सिंघल (Dr. Manisha Singhal, Consultant - Clinical Psychologist & Psychotherapist, Metro Hospital, Noida) से जानें क्या वाकई अकेलेपन के कारण याददाश्त प्रभावित होती है?

क्या अकेलेपन के कारण याददाश्त प्रभावित होती है? - Does Loneliness Affect Memory?

डॉ. मनीषा सिंघल के अनुसार, आज के समय में ज्यादातर लोग मोबाइल और लैपटॉप का अधिक इस्तेमाल करते हैं। जिसके कारण लोगों से मिलना जुलना कम हो जाता है। ऐसे में लोगों को अकेलापन होने की समस्या हो सकती हैं। इस अकेलेपन के कारण लोगों को डिप्रेशन होने, स्ट्रेस होने, नींद के प्रभावित होने और ब्रेन के कार्यों पर भी बुरा असर होता है, जो व्यक्ति की याददाश्त को भी नकारात्मक रूप से असर डालता है। जिसके कारण अल्जाइमर और डिमेंशिया जैसी याददाश्त से जुड़ी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। खासकर यह समस्या बुजुर्गों के साथ होती है। अकेले रहने के कारण लोगों के ब्रेन पर बुरा असर होता है, जिसके कारण व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक पर भी स्वास्थ्य पर बुरा असर होता है।

इसे भी पढ़ें: अकेलापन आपकी सेहत को कर रहा है धीरे-धीरे बर्बाद? जानें क्या कह रहे डॉक्टर

can loneliness affect your memory in hindi 01 (5)

स्ट्रेस और डिप्रेशन बढ़ने का खतरा

आज के समय में ज्यादातर लोगों को अकेले रहने की आदत हो चुकी है, लेकिन लंबे समय तक अकेले रहने की आदतों के कारण स्ट्रेस और डिप्रेशन होने जैसी मानसिक और गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

याददाश्त कमजोर होने

अकेले रहने के कारण ज्यादातर लोगों को स्ट्रेस, एंग्जायटी और डिप्रेशन होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जो याददाश्त पर भी बुरा असर होता है। इसके कारण व्यक्ति को अल्जाइमर और डिमेंशिया जैसी गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं, साथ ही, काम पर फोकस करने में भी परेशानी बन सकती है।

इसे भी पढ़ें: क्या अकेलापन बढ़ा रहा है डायबिटीज का खतरा? जानें डॉक्टर से

अकेलेपन को दूर करने के लिए क्या करें? - What To Do To Overcome Loneliness?

अकेलेपन को दूर करने के लिए लाइफस्टाइल में कुछ पॉजिटिव बदलावों को करना जरूरी है, जिससे मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है।

- अकेलेपन को दूर करने के लिए दोस्तों से मिलें और परिवार के साथ बैठें और बात करें।

- लंबे समय तक लैपटॉप और मोबाइल पर लगे रहने से बचें।

- अकेलेपन को दूर करने के लिए इच्छा के अनुसार क्लासेज जॉइन की जा सकती है।

- इस दौरान ब्रेन के कार्यों को बेहतर करने के लिए ब्रेन गेम खेलें, जिससे याददाश्त को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलती है।

निष्कर्ष

अकेलेपन के कारण व्यक्ति को याददाश्त से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके कारण ब्रेन पर और भी नकारात्मक प्रभाव होते हैं। इसके कारण व्यक्ति को काम पर फोकस करने में परेशानी होने, स्ट्रेस, डिप्रेशर और एंग्जायटी की समस्या भी हो सकती है, साथ ही, इसके कारण अल्जाइमर और डिमेंशिया जैसी मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में अकेलेपन को दूर करने के लिए लोगों से मिलें-जुलें।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • क्या खाने से दिमाग की याददाश्त तेज होती है?

    ब्रेन को तेज करने के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड और अन्य पोषक तत्वों से अखरोट, बादाम, अलसी के बीज, हरी पत्तेदार सब्जियों, डार्क चॉकलेट, हल्दी, अंडे, एवोकाडो और ब्लूबेरी जैसे फूड्स को डाइट में शामिल किया जा सकता है। इनसे ब्रेन के कार्यों को बढ़ावा देने में मदद मिलती है।
  • अपने दिमाग की याददाश्त कैसे तेज करें?

    याददाश्त को तेज करने के लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज करें, पर्याप्त नींद लें, हेल्दी डाइट लें, स्ट्रेस को कम करें और ब्रेन को एक्टिव बनाने के लिए ब्रेन गेम खेलें। इससे ब्रेन को एक्टिव कर, इसके कार्यों को बेहतर करने में मदद मिलती हैं।
  • अकेलेपन के लक्षण क्या हैं?

    अकेलापन होने पर व्यक्ति को मानसिक और भावनात्मक समस्याएं होती हैं। इसके कारण व्यक्ति को सिर में दर्द होने, थकान होने, नींद से जुड़ी समस्या होने, चिंता होने, स्ट्रेस होने, उदासी होने, हर समय थकान पहने और अकेलापन महसूस होने जैसे संकेत मिलते हैं। 

 

 

 

Read Next

एड़ी में दर्द का कारण कहीं शरीर का वजन तो नहीं? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

TAGS