Doctor Verified

क्या डायबिटीज रोगियों में ज्यादा रहता है डेंगू का जोखिम? एक्सपर्ट से जानें

डेंगू एक घातक ही नहीं, जानलेवा बीमारी भी है। लेकिन, डेंगू  डायबिटीज मरीजों के लिए और भी खतरनाक हो सकती है। ऐसा क्यों, जानें लेख में।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या डायबिटीज रोगियों में ज्यादा रहता है डेंगू का जोखिम? एक्सपर्ट से जानें


Can Diabetes Increase The Severity Of Dengue In Hindi: बारिश का मौसम भले लोगों को बहुत पसंद आता हो, लेकिन स्वास्थ्य के लिहाज से यह मौसम बिल्कुल सही नहीं है। इस मौसम में इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है, बच्चे बहुत ज्यादा बीमार पड़ते हैं और मच्छरों की वजह से कई गंभीर बीमारियां भी हो जाती है। ऐसी ही एक बीमारी है, डेंगू। कहने की जरूरत नहीं है कि हर व्यक्ति को बारिश की दिनों में मच्छरों से सावधान रहना चाहिए, ताकि डेंगू और मलेरिया जैसी घातक बीमारियां न हो। लेकिन, यहां सवाल उठता है कि क्या डायबिटीज के रोगियों को आम लोगों की तुलना में डेंगू का खतरा ज्यादा रहता है? इस संबंध में हमने झायनोवा शाल्वी हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. उर्वी महेश्वरी से बात की। पेश है, बातचीत के महत्वपूर्ण अंश।

क्यों होता है डायबिटीज के मरीजों को डेंगू का अधिक खतरा?

dengue

बारिश के मौसम न सिर्फ बीमारियां, बल्कि संक्रमण का डर भी बना रहता  है। विशेषकर, स्वास्थ्य का खतरा उन्हें ज्यादा रहता है, जो पहले से ही किसी न किसी बीमारी का शिकार हैं। ऐसे में, जो लोग डायबिटीज के शिकार हैं, उन्हें इस मौसम में अपनी सेहत के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता है। असल में, डायबिटीज के मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता स्वस्थ लोगों की तुलना में काफी कम होती है। इसलिए, उन्हें इंफेक्शन होने के साथ-साथ डेंगू का खतरा भी ज्यादा रहता है।

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज के रोगियों में बढ़ सकता है इन 5 बीमारियों का जोखिम, ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखना है जरूरी

डायबिटीज के मरीजों को डेंगू का अधिक खतरा क्यों होता है?

dengue risk in diabetic patients

वास्तव में, डायबिटीज के मरीजों में ब्लड वेसल्स बहुत नाजुक हो जाती हैं। ऐसे में, ब्लड फ्लो का खतरा ज्यादा रहता है। यही कारण है कि डायबिटीज के मरीजों में डेंगू के लक्षण गंभीर हो सकते हैं। डायबिटीज मरीजों में डेंगू की स्थिति में इंटरनल ब्लीडिंग का रिस्क भी बढ़ जाता है। यही नहीं, डायबिटीज के मरीजों को डेंगू से रिकवरी में काफी ज्यादा समय भी लगता है। दरअसल, डेंगू होने पर मरीज का मेटाबोलिक रेट बढ़ जाता है। इससे ब्लड शुगर काफी ज्यादा फ्लक्चुएट करता है। डायबिटीज के मरीज को जब डेंगू हो जाता है, तो उनमें थ्रोम्बोसाइटोपेनिया यानी कम प्लेटलेट काउंट का खतरा बढ़ जाता है। इससे उनकी रिकवरी भी काफी धीमी हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज मरीजों को रहता है दिल की बीमारियों का भी खतरा, बचाव के लिए रखें इन 6 बातों का ध्यान

डायबिटीज रोगियों में डेंगू के इलाज के दौरान बढ़ जाती हैं जटिलताएं

fever during dengue in diabetes

डेंगू के ट्रीटमेंट के दौरान, आमतौर पर स्टेरॉइड दवाईयां दी जाती हैं। वहीं, अगर डायबिटीज के मरीज को  स्टेरॉइड दिया जाए, तो इससे उनके शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ सकती है। यही कारण है कि इलाज के दौरान, अगर  मरीज को सही ट्रीटमेंट न मिले या दवाईयों का ओवरडोज हो जाए, तो डायबिटीज के मरीज डेंगू के साथ-साथ कई अन्य बीमारी की चपेट में आ सकते हैं, जैसे हेमोरेजिक फीवर (रक्तस्त्रावी बुखार), डेंगू शॉक सिंड्रोम और क्रॉनिक डेंगू । इसके अलावा, एडीज मच्छर के काटने से सूजन के कारण मरीजों का शुगर लेवल पहले से ही काफी बढ़ जाता है, जो कि ट्रीटमेंट में देरी होने के कारण और भी बढ़ सकता है। ऐसे में जरूरी है कि डायबिटीज के मरीज को अगर डेंगू हो जाए, तो समय रहते उन्हें सही ट्रीटमेंट दिया जाए। देरी होने पर यह जानलेवा भी हो सकती है।

बारिश के दिनों में डेंगू से बचने के लिए डायबिटीज के मरीज क्या करें

  • बारिश के मौसम में डायबिटीज मरीजों को अपनी सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए ये उपाय आजमाएं-
  • पौष्टिक आहार का सेवन करें, ताकि इम्यूनिटी बेहतर हो सके।
  • हमेशा बैलेंस्ड डाइट लें और तरह-तरह के आहार अपनी डाइट में शामिल करें। 
  • बारिश के दिनों में पैरों में इंफेक्शन न हो, इसके लिए अच्छी क्वालिटी के जूते पहनें।
  • इन दिनों स्ट्रीटफूड खाने से बचें, ताकि पेट में इंफेक्शन  या टाइफॅायड जैसी घातक बीमारियां न हो सकें।
  • मच्छरों से बचाव करें। जब भी घर से बाहर निकलें, फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें।
  • रोजाना एक्सरसाइज करें। 
  • डायबिटीज के मरीजों को डेंगू बुखार होने पर कम से कम 3 लीटर पानी रोजाना  पीना चाहिए। 
  • डायबिटीज के मरीज, डेंगू होने पर ब्लड शुगर की नियमित रूप से जांच करवाएं

image credit: freepik

Read Next

डायबिटीज रोगी वजन कम करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, ब्लड शुगर लेवल भी रहेगा कंट्रोल

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version