-1757398404471.webp)
Does Diabetes Cause Blood Infection: डायबिटीज का मतलब होता है कि ब्लड शुगर का स्तर औसत रेंज में न होना। यह बढ़ भी सकता है और घट भी सकता है। दोनों ही स्थिति सही नहीं होती है। हाल के सालों में आपने सुना होगा कि डायबिटीज इतनी गंभीर समस्या बनकर उभर रहा है कि इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है। अगर किसी को डायबिटीज है या प्री-डायबिटिक है और अपनी हेल्थ का प्रॉपर ध्यान नहीं रखा, तो इसकी वजह से हार्ट संबंधित समस्या हो सकती है और कई अन्य गंभीर बीमारियों का जोखिम भी बना रहता है। यहां तक कि आपने सुना होगा कि डायबिटीज के मरीजों में स्किन से जुड़ी परेशानी का रिस्क भी अधिक होता है। तो क्या डायबिटीज के कारण ब्लड इंफेक्शन का जोखिम भी बना रहता है? आइए, जानते हैं कि इनका आपस में क्या संबंध है। इस बारे में जानने के लिए हमने डॉक्टर से बात की।
इस पेज पर:-
क्या डायबिटीज के कारण ब्लड इंफेक्शन हो सकता है?- Can Diabetes Cause Blood Infection
-1757399201853.jpg)
यह बात तो आप जानते ही होंगे कि डायबिटीज के मरीजों की इम्यूनिटी बहुत कमजोर होती है। उन्हें न सिर्फ सीजनल बीमारियों का रिस्क होता है, बल्कि कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली के कारण उनमें स्किन से संबंधित समस्याएं भी अधिक बनी रहती हैं। जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या डायबिटीज के कारण ब्लड इंफेक्शन हो सकता है? इस बारे में डॉक्टर का मानना है, "डायबिटजी के कारण ब्लड इंफेक्शन का रिस्क वाकई बढ़ता है।" सवाल है, ऐसा क्यों होता है? इस बारे में डॉक्टर समझाते हैं, "असल में, डायबिटीज इम्यून सिस्टम को कमजोर कर बैक्टीरिया और फंगस के खिलाफ उसके लड़ने की क्षमता को प्रभावित कर देता है। यही नहीं, जब ब्लड ग्लूकोज का स्तर काफी ज्यादा होता है, तो बैक्टीरिया के ग्रोथ का जोखिम भी बढ़ जाता है। क्योंकि हाई ब्लड ग्लूकोज का स्तर बैक्टीरिया के पनपने के लिए सही एन्वायरमेंट तैयार करता है।’ इसका मतलब साफ है कि जिन लोगों को डायबिटीज होता है, उनमें ब्लड इंफेक्शन का रिस्क भी बना रहता है।"
इसे भी पढ़ें: क्या वाकई डायबिटीज के रोगियों को इंफेक्शन का जोखिम अधिक होता है? समझा रहे हैं डॉक्टर
डायबिटीज के रोगियों में ब्लड इंफेक्शन का रिस्क ज्यादा क्यों होता है?
-1757399214644.jpg)
कमजोर इम्यूनिटीः जब किसी का ब्लड शुगर हाई होता है, तो ऐसे में डायबिटीज इम्यून सेल्स, जैसे न्यूट्रोफिल्स और मैक्राफेजेस को नष्ट करके इम्यूनिटी को कमजोर बना देते हैं। ऐसे में बॉडी के लिए यह बहुत मुश्किल हो जाता है कि वे बैक्टीरिया से लड़ सके और व्यक्ति को बीमार होने से रोक सके। ऐसे में ब्लड इंफेक्शन होने का रिस्क भी बना रहता है।
घाव का न भरनाः आपने अक्सर देखा होगा कि डायबिटीज के रोगियों में घाव भी बहुत धीमी गति से भरता है। अगर ब्लड शुगर के स्तर को सही तरह से मैनेज न किया जाए, तो एक सामान्य सा घाव फैल सकता है, आसपास के हिस्से में संक्रमण पैदा कर सकता है और इसे सही होने में कई महीनों का समय लग सकता है। ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन सही तरह से नहीं होता है। ऐसे में स्किन इंफेक्शन और ब्लड इंफेक्शन का रिस्क बढ़ जाता है।
डायबिटीज के रोगियों में किस तरह के ब्लड इंफेक्शन का रिस्क रहता है?
सेप्सिसः यह अपने आप में एक गंभीर और जानलेवा स्थिति है। सेप्सिस होने पर शरीर के कई अंग प्रभावित हो सकते हैं, ऑर्गन फेलियर हो सकता है और मरीज की मृत्यु तक हो सकती है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि डायबिटीज के रोगियों में सेप्सिस का रिस्क काफी ज्यादा होता है।
बैक्टीरियल इंफेक्शनः डायबिटीज के रोगियों को बैक्टीरियल इंफेक्शन का रिस्क भी काफी ज्यादा होता है। अगर इसका समय पर इलाज न किया जाए, तो भविष्य में सेप्सिस और अन्य संक्रमण का जोखिम भी बढ़ जाता है।
All Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
FAQ
शुगर से कौन-कौन से रोग होते हैं?
शुगर से कई तरह के रोग हो सकते हैं, जैसे हृदय रोग, स्ट्रोक, किडनी रोग, आंखों की समस्या (जैसे अंधापन), न्यूरोपैथी, पैरों की समस्याएं आदि।डायबिटीज में कौन सा अंग खराब होता है?
डायबिटीज की वजह से हमारे शरीर के कई अंग प्रभावित हो सकते हैं। इसमें किडनी, हार्ट, स्किन आदि शामिल हैं।डायबिटीज किस उम्र में होने लगता है?
वैसे तो डायबिटीज किसी भी उम्र में हो सकती है। लेकिन, टाइप 1 डायबिटीज बचपन और किशोरावस्था में सबसे आम होते हैं, जबकि टाइप 2 डायबिटीज वयस्कों में अधिक देखे जाते हैं। लेकिन, यह कोई सटकी जवाब नहीं है। डायबिटीज हो किसी को भी हो सकता है और इसके पीछे कई कारक जिम्मेदार हो सकते हैं।
Read Next
अचानक से गर्मी लगना (Hot Flashes) हो सकता है डायबिटीज का शुरुआती संकेत, स्टडी में सामने आई बात
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Jan 02, 2026 09:07 IST
Published By : Meera Tagore
