आपने अक्सर देखा होगा कि टेंशन में हों, या खुश। हमारे चेहरे पर हर बात का असर पड़ता है। कहने का मतलब है कि काम का तनाव, नींद की कमी, एलर्जी, सूरज के संपर्क में अधिक आना हो या खराब रिश्ते और बढ़ता प्रदूषण हो। ये तमाम बातें हमारे त्वचा की रंगत उड़ा देती हैं जिससे आंखों के नीचे डार्क सर्कल आ जाते हैं। ज्यादातर लोग अपने चेहरे की खोई हुई चमक पाने के लिए और डार्क सर्कल दूर करने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। कई लोग ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी यूज करते हैं। कई प्रकार के स्किन फ्रेंडली केमिकल्स भी चेहरे पर अप्लाई किए जाते हैं, ताकि डार्क सर्कल को दूर किया जा सके। लेकिन, फिर भी उतना प्रभाव नहीं दिखता है, जितनी कि उम्मीद जाती है। इसलिए, आज हम आपको इस लेख में बताएंगे एक ऐसे नायाब नुस्खे के बारे में, जिससे डार्क सर्कल जल्द ही खत्म हो जाएगा। जानते हैं, राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से।
डार्क सर्कल दूर करने का क्या है गजब नुस्खा?
आंखों के नीचे डार्क सर्कल दूर करने के लिए आप खीरा अप्लाई कर सकते हैं। यह एक गजब का नुस्खा है। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है, क्योंकि खीरे की मदद से आपको त्वचा संबंधी कई समस्याओं से राहत मिलती है। इस बारे में एक्सपर्ट का कहना है, "डार्क सर्कल दूर करने के लिए खीरा उपयोगी नुस्खा माना जाता है। सही तरह से त्वचा पर खीरा अप्लाई किया जाए, तो चेहरे की पफीनेस दूर होती है, स्किन हाइड्रेट होती है और चेहरे की खोई हुई रंगत भी लौट आती है।"
इसे भी पढ़ें: डार्क सर्कल हटाने के लिए अपनाएं एक्सपर्ट द्वारा बताई गई ये 4 चीजें, निखरेगी चेहरे की रंगत
खीरा डार्क सर्कल को कैसे कम करता है?- How Does Cucumber Reduce Dark Circles In Hindi
विशेषज्ञों आगे बताते हैं, "जब आप खीरे के दो टुकड़ों को स्लाइस में काटकर अपने आंखों पर रखते हैं, तो इससे ब्लड वेसल्स सिकुड़ जाती हैं। यह स्किन को हाइड्रेट भी करती है। इस तरह धीरे-धीरे आंखों के डार्क सर्कल और पफीनेस में कमी आती है। हालांकि, यह कोई जादुई नुस्खा नहीं है। पफीनेस और डार्क सर्कल को दूर करने के लिए आप इस प्रक्रिया को सप्ताह में से दो से तीन बार अप्लाई करें। बहरहाल, खीरे में एंटीऑक्सीडेंट् और विटामिंस होते हैं, जो पिग्मेंटेशन को कम करते हैं और चेहरे के कॉम्प्लेक्शन को निखारते हैं। लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि डार्क सर्कल होने के पीछे कई कारण होते हैं। इसलिए खीरे की मदद से स्थाई रूप से डार्क सर्कल को खत्म नहीं किया जा सकता है। हां, यह नुस्खा डार्क सर्कल को कम जरूर कर देता है और अगर आप लंबे समय तक इस नुस्खे को अपनाते हैं, तो डार्क सर्कल होने का रिस्क कम हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: डार्क सर्कल्स (आंखों के नीचे काले घेरों) को कम करने के लिए अपनाएं ये 5 नैचुरल उपाय
डार्क सर्कल दूर करने के लिए कैसे करें इस्तेमाल
डार्क सर्कल दूर करने के लिए आप खीरे को कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे-
- खीरे को दो स्लाइस में काट लें। अब इसे अपने दोनों आंखों के ऊपर रखें। करीब 10-15 मिनट तक इसे लगाए रखें। आंखों की पफीनसे और डार्क सर्कल दूर करने के लिए यह सबसे कॉमन तरीका है।
- खीरे को कद्दूकस करके उसका जूस निकाल लें। दो कॉटन पैड लें। इन्हें खीरे के रेस में अच्छी तरह भिगा लें। भीगे हुए कॉटन पैड्स को अंडर आई रखें। कम से कम 10 मिनट के लिए कॉटन पैड्स को आंखों पर लगे रहने दें। इसके बाद सादे पानी से चेहरे को धो लें।
- खीरे के रस को एलोवेरा के साथ मिक्स करें। अब इसे हल्के हाथों से अपने आंखों के आसपास अप्लाई करें। मिश्रण को सूखने तक लगे रहने दें। इसके बाद सादे पानी से फेस वॉश कर लें।
कब न लगाएं खीरा
डार्क सर्कल को दूर करने के लिए यह बहुत ही अच्छा उपाय है। इसके बावजूद, अगर किसी को खीरे से एलर्जी है, तो उन्हें इसका उपयोग नहीं करना चाहिए। इससे उन्हें फायदा होने के बजाय नुकसान हो सकता है। इसी तरह, यह भी ध्यान रखें कि जब भी खीरे का रस अपने चेहरे पर अप्लाई करें, तो इसके बाद चेहरे को धोना न भूलें। अगर किसी तरह का इंफेक्शन है, तो भी खीरा यूज करने फायदेमंद नहीं होता है।
All Image Credit: Freepik